Bitcoin kya hai in hindi : दोस्तों बिटकॉइन ( Bitcoin ) एक ऐसी क्रिप्टोकरेंसी है जो हमेशा से चर्चा में रही है। और खासकर ये अपनी कीमत को लेकर बहुत चर्चा में रहती है लेकिन आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो इसके बारे में नहीं जानते की Bitcoin क्या है? और Bitcoin में इन्वेस्ट कैसे करें? तो दोस्तों इसमें चिंता की कोई बात नहीं है हम आपको बताएंगे की बिटकॉइन क्या होती हैं और बिटकॉइन में इन्वेस्टमेंट कैसे करें।
आज के आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की बिटकॉइन क्या है? ये कैसे काम करता है? यह कैसे ख़रीदा जाता है? ये कैसे बेचा जाता है? और इसमें कितना रिटर्न मिलता है? इसके साथ और भी बहुत कुछ हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे। अगर आपको बिटकॉइन के बारे में और अच्छे से जानना है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि आपको इसके बारे में पूरी तरह से पता चल जाये।
Bitcoin क्या है?
Bitcoin kya hai in hindi: दोस्तों बिटकॉइन एक Digital Currency होती है मतलब एक ऐसी मुद्रा जो की Computer Algorithm से बनी है। और जो Blockchain Technology पर काम करती है यह एक Virtual Currency है जो एक Electronic File के रूप में ऑनलाइन रहती है। अर्थात यह Digital Wallet में Save रहती है इसे आप न तो छू सकते हैं और न ही इसे आप देख सकते हैं क्योकि इसका Physicaly कोई अस्तित्व नहीं है। और यह सिर्फ एक Digits के रूप में Online रहती है।
Bitcoin कैसे काम करता है?
Bitcoin kaise kaam karta hai in hindi: दोस्तों अगर देखा जाये तो Bitcoin एक Computer File के अलावा कुछ नहीं है। क्योकि यह एक Digital File है जो एक Digital Wallet में स्टोर रहती है ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार हमारी फ़ोन की गैलरी में कोई फोटो Save रहती है। लेकिन बिटकॉइन को Delete, Copy या फिर Edit नहीं किया जा सकता क्योकि यह Cryptography के द्वारा सुरक्षित है। और साथ ही ये Blockchain Technology पर काम करती है इसलिए इसे Track या फिर Hack करना नामुमकिन है।
Bitcoin का मालिक कौन है?
Bitcoin ka malik kaun hai in hindi: दोस्तों आज के समय में बिटकॉइन दुनिया का सबसे महंगा Crypto Currency है जिसे खरीदपाना हर व्यक्ति के लिए संभव नहीं है। दोस्तों बहुत से लोगो के मन में यह सवाल जरूर आता होगा की आखिर बिटकॉइन का मालिक कौन है? तो दोस्तों इसमें टेंसन लेने वाली कोई बात नहीं है हम आपको बताएँगे की बिटकॉइन का मालिक कौन है तो दोस्तों बिटकॉइन का मालिक सातोशी नकामोटो ( Satoshi Nakamoto ) है इनका जन्म 5 April 1975 में जापान में हुआ था। इन्होने 2009 में बिटकॉइन का निर्माण किया था उस समय बिटकॉइन की कीमत बहुत ही कम थी। फिर जैसे-जैसे समय निकलता गया वैसे-वैसे बड़े-बड़े लोगो ने इसमें निवेश करना चालू कर दिया उसके बाद इसकी कीमत में काफी तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है।
Bitcoin किस देश की मुद्रा है?
Bitcoin kis desh ki mudra hai in hindi: बिटकॉइन का निर्माण जापान के एक इंजिनियर सातोशी नकामोटो ( Satoshi Nakamoto ) के द्वारा किया गया था। हम आपको बता दें की बिटकॉइन किसी भी देश की मुद्रा नहीं है हाँलाकि जैसा आपको पता है की इसका निर्माण जापान में किया गया था लेकिन जापान सरकार का इस मुद्रा पर कोई अधिकार नहीं है इसलिए हम यह कह सकते हैं की बिटकॉइन किसी भी देश की मुद्रा नहीं है।
यह जरूर पढ़ें :-
Click Here : Shark Tank India Show में रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2022
Click Here : Mx Player में ऑनलाइन फ्री मूवी कैसे देखें
Click Here : Gmail id से अपना मोबाइल नंबर लिंक करें 5 मिनट में
Click Here : Bitcoin के बारे में और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
Bitcoin में इन्वेस्ट कैसे करें
Bitcoin me investe kaise kare in hindi: तो दोस्तों आज के समय में सभी लोग यही जानने में लगे हैं की आखिर बिटकॉइन में इन्वेस्ट कैसे करें? तो दोस्तों आपको बता दें की शेयर बाजार रिस्क से भरा हुआ है लेकिन सभी अच्छे निवेशक शेयर बाजार को निवेश के लिए अपनी पसंद बनाते हैं क्योकि इस काम में जितना रिस्क है उतना ही रिटर्न है।
Crypto Currency भी एक नया शेयर बाजार बनता जा रहा है क्रिप्टो करेंसी एक ब्लॉकचैन आधारित एक Digital Currency है जिसकी वेल्यू बढ़ती या घटती रहती है। जैसे की सोने की कीमत कम ज्यादा होती रहती है उसी प्रकार क्रप्टो करेंसी की भी कीमत मांग और उपलब्धता के अनुसार इसकी कीमत बदलती रहती है। बर्तमान समय में बाजार में सैकड़ो Crypto Currency मौजूद हैं लेकिन इनमे से सबसे लोकप्रिय बिटकॉइन ( Bitcoin ) है।
Bitcoin अकाउंट कैसे बनाये
Bitcoin account kaise banaye in hindi: बिटकॉइन एक क्रिप्टो करेंसी है और इसका अकाउंट आपको Online बनाना पड़ेगा। बिटकॉइन की वेबसाइट हर दिन बढ़ती जा रही हैं हम आपको बता दें की आप Wazirx, Unocoin, Zebpay और CoinSecure जैसे प्लेटफॉर्म की सहायता से आसानी से बिटकॉइन खरीद सकते हो। फिर इन Wallet से आप नेट बैंकिंग, ऑनलाइन वॉलेट जैसे की पेटीएम, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से Bitcoin खरीद सकते हो मतलब की आप अन्य तरीके से ऑनलाइन पैसे कमा कर बिटकॉइन खरीद सकते हो।
Bitcoin Price in India 2022
Bitcoin price in India in hindi: दोस्तों शनिवार को बिटकॉइन के दाम में 2.23 फीसद या कहें 55,855 रुपए की कमी आयी है। और इसके साथ ही Crypto Currency का भाव टूटकर 24,44,827 रुपए पर आ गया है इसी कीमत पर बिटकॉइन का बाजार पूंजीकरण भी घटकर 43.8 ट्रिलियन रुपए पर पहुंच गया है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय Crypto Currency Bitcoin ने साल 2022 की शुरुआत के बाद से कई बुरे दौर देखे हैं और इसमें गिरावट का सिलसिला अभी भी जारी है। गौरवतलब है की बीते साल नवम्बर 2021 में अपनी All Time Height पर पहुंचने के बाद अब तक इसका दाम 50 फीसद से ज्यादा काम हो गया है।
Bitcoin कैसे खरीदें
Bitcoin kaise kharide in hindi: दोस्तों अगर आप भी बिटकॉइन खरीदना चाहते हो तो आज के समय में इंडिया में बिटकॉइन खरीदने के बहुत सारे विकल्प हैं। जहाँ से आप Bitcoin खरीद सकते हो नीचे हमने कुछ सबसे बेस्ट तरीके बताएं है जिनकी मदद से आप बिटकॉइन आसानी से खरीद सकते हो। बिटकॉइन खरीदने या फिर बेचने के लिए Bitcoin Exchange या Wallet की जरूरत पड़ती है। जहाँ पर आप बिटकॉइन खरीद कर रख सकते हैं पहले के समय में भारत में बिटकॉइन खरदीने में बहुत दिक्कत होती थी लेकिन पहले बस एक या दो कंपनियां थी जो बिटकॉइन पर काम किया करती थी लेकिन अब Supremecourt ने बिटकॉइन को लीगल कर दिया है। और अब भारत में बहुत साडी कंपनियां बिटकॉइन पर काम कर रही हैं जहाँ से आप बिटकॉइन खरीद सकते हो।
अभी आप भारत में Binance, Coin Switch Wazirx और Unocoin जैसे Apps और Website के सहायता से बिटकॉइन खरीद सकते हो और अगर आपके पास पहले से ही बिटकॉइन है तो आप इन Apps या Website की मदद से बिटकॉइन बेच भी सकते हो और इसके बदले Indian Rupee अपने Bank Account में ले सकते हो।
Bitcoin के फायदे
Bitcoin ke fayde in hindi: दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में यह बताया है की बिटकॉइन क्या है और अब हम आपको इसके फायदे बताएँगे जो की हमने नीचे लिखे हुए हैं –
- आप अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन में इसका उपयोग कर सकते हो और इसमें ट्रांजेक्शन फीस लगती है।
- आप दुनिया में बिटकॉइन को कही भी और किसी को भी भेज सकते हो।
- इसका अकाउंट ब्लॉक नहीं किया जा सकता, जैसे कभी-कभी बैंक अकाउंट ब्लॉक कर दिए जाते है।
- इसको किसी भी देश में वैधानिक मान्यता प्राप्त नहीं है इसलिए इसका उपयोग बिना किसी अतिरिक्त कीमत के किया जा सकता हैं।
Bitcoin के नुकसान
Bitcoin ke nuksan in hindi: तो दोस्तों हमने आपको ऊपर बिटकॉइन के फायदे बताये थे लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है जो की हमने नीचे बताये हैं –
- इस पर किसी अथॉरिटी का नियंत्रण नहीं है जिसके कारण इसका उपयोग अवैध चीजों को खरीदने के लिए किया जा सकता है।
- इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है की अगर कभी इसका डाटा हैक हो जाये या फिर आप कभी पासवर्ड भूल जाये तो आप अपने बिटकॉइन गवा देते हैं।
FAQs –
Bitcoin में इन्वेस्ट कैसे करें?
बिटकॉइन में क्रिप्टोक्यूरेसी एक्सचेंज के जरिये निवेश किया जाता है इसके लिए आपको अपनी डिटेल डालनी होती हैं। फिर ईमेल वेरिफिकेशन और खाता सुरक्षा वेरिफिकेशन के बाद आपको देश चुनना होगा।
क्रिप्टोकरेन्सी क्या होती है?
अगर आपको आसान भाषा में बताये तो क्रिप्टोकरेन्सी एक डिजिटल कैश सिस्टम है जोकि कंप्यूटर एल्गोरिदम पर बनी है। यह सिर्फ अंको के रूप में ऑनलाइन रहती है इस पर किसी भी देश या उसकी सरकार का कोई नियंत्रण नहीं होता है।
Bitcoin का मालिक कौन है?
बिटकॉइन के मालिक का नाम सातोशी नाकामोतो है यह जापान के निवासी हैं।
भारत में Bitcoin का क्या भविष्य है?
2022 में बड़े निवेशकों द्वारा डिजिटल एसेट को निरंतर अपनाने और फाइनेन्शियल सिस्टम में उनका एकीकरण क्रप्टो स्पेस के विकास का मुख्य चालक साबित होंगे।
Bitcoin काम कैसे करता है?
बिटकॉइन पीयर टू पीयर नेटवर्क पर काम करता है जिसका मतलब होता है की लोग एक दूसरे के साथ सीधा ही बिना किसी बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड या फिर किसी कम्पनी के माध्यम से आसानी से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
Pingback: Apple iPad Mini 5 - Price in India, Features & Specifications in Hindi
Pingback: What is Loan? What to do to get a loan?
Pingback: Freelancer क्या है? Freelancer बनकर पैसे कैसे कमायें - 2022
Pingback: Jolo Chips क्या है? जोलो चिप्स क्यों नहीं खानी चाहिए?