Chai Sutta Bar का मालिक कौन है यह किस देश की कम्पनी है – 2022

chai sutta bar

Chai Sutta Bar का मालिक कौन है यह किस देश की कम्पनी है:तो दोस्तों क्या आप भी चाय को बहुत पसंद करते हो। जैसा की आप जानते हो की आज की जनरेशन के लड़के लड़कियां चाय की कितनी शौकीन है अगर आप भी गरमा गर्म चाय की चुस्की तो जरूर लेते  होंगें। ऐसा तो हो ही नहीं सकता की आपने  अपने जीवन में कभी चाय नहीं पी हो। कुछ लोग तो ऐसे होते यही जिनकी बिना चाय के सुबह ही नहीं होती जब तक उनको उनकी गरमा गर्म चाय नहीं मिल जाती तब तक उन लोगो की सुबह नहीं होती। 

दोस्तों आप आए दिन सुबह या शाम को चाय पीने चाय सुट्टा बार जरूर जाते होंगे लेखों क्या आपको पता है की Chai Sutta Bar का मालिक कौन है यह किस देश की कम्पनी है ? हाँ कुछ लोगो या आपके दोस्तों को शायद इसके बारे में पता हो लेकिन क्या आपको पता है चाय सुट्टा बार की कहानी अगर नहीं तो इस पोस्ट चाय सुट्टा बार का मालिक कौन है यह किस देश की कम्पनी है को पूरा पढ़ना आपको बहुत अच्छी जानकारी मिलेगी।

Chai Sutta Bar Ka Malik Kon hai – चाय सुट्टा बार Bar Owner   

Chai Sutta Bar ka Malik: तो दोस्तों चाय सुट्टा बार का मालिक अनुभव दुबे और आनंद नायक हैं ये इन दोनों लोगो की ही कम्पनी है जो इन्होने केवल 22 साल की उम्र में इंदौर में अपनी पढाई करते हुए खोली थी इन्होने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 3 लाख रुपए इन्वेस्ट करके चाय की एक शानदार दुकान खोली थी जिसका नाम इन्होने चाय सुट्टा बार रखा और आज पुरे देश में इनकी 195 से भी ज्यादा दुकानें है और आज इनका Bussiess 100 करोड़ रूपए से भी ज्यादा है। 

Chai Sutta Bar Information – चाय सुट्टा बार के बारे में

1. स्थापना 2016
2. मालिक अनुभव दुबे और आनंद दुबे
3. मुख्यालय इंदौर, मध्यप्रदेश
4. CEO अनुभव दुबे
5. मूल कम्पनी चाय सुट्टा बार
6. कार्य चाय की फ्रेंचाइजी कंपनी
7. Official Website ChaiSuttaBarindia.com

 

Chai Sutta Bar पर कितनी तरह की चाय मिलती है ?

चाय सुट्टा बार Menu  

Chai Sutta Bar पर 8 तरह की Flovor की चाय मिलती है 

  1. Elaichi Tea
  2. Masala Tea
  3. Ginger Tea
  4. Chocolate Tea
  5. Paan Tea
  6. Kesar Tea
  7. Rose Tea
  8. Tuli Tea

Chai Sutta Bar कंपनी किस देश की है ?

तो दोस्तों जैसा की आपको पता है की चाय सुट्टा बार के मालिक कौन है इसके मालिक अनुभव दुबे और आनंद नायक हैं इन दोनों का जन्म India में ही हुआ है इसलिए ये कम्पनी India की ही है। इनकी Net Worth $2 -3 Million Dollar है।

चाय सुट्टा बार नेट वर्थ – 100 Crore  

Chai Sutta Bar CEO ? – चाय सुट्टा बार सीईओ कौन है ? 

चाय सुट्टा बार के CEO और Founder अनुभव दुबे हैं 

Chai Sutta Bar की कहानी – चाय सुट्टा बार Success Story

इंडिया  में चाय की आदत किसे नहीं है इंडिया में दिन करोडो चाय बनती है तो दोस्तों अब में आपको बताऊंगा की चाय सुट्टा बार की कहानी क्या है। तो जैसा की आपको पता है की हर मिडिल क्लास फैमिली का सपना होता है की उनका बच्चा पढ़ लिख कर डॉक्टर या इंजीनीर बने या फिर IAS, IPS बन कर और अपनी ज़िंदगी को अच्छी बनाये तो ऐसा ही सपना अनुभव दुबे की फैमिली ने भी देखा था वो अनुभव को अच्छे मुकाम पर देखना चाहते थे। 

देखा जाये तो इंडिया में आपको हर घर, ऑफिस, सड़क के किनारे आपको चाय मिल जाएगी। अब चाहें सर दर्द हो या मूड ख़राब हो ज्यादा तर चाय ही पी जाती है तो अनुभव दुबे ने इंडिया में इस चाय की लत को अपने बिजनेस इंडिया में बदला और कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एक चाय की अच्छी सी दूकान खोल ली और आज इसी बिजनेस आईडिया से वो करोडो की कमाई कर रहे है इतना सब होने पर अनुभव् के परिवार वालो को इसकी भनक भी नहीं थी की उनका लड़का करोडो रुपया का बजनेस खोल कर बैठा है। और इसमें दो बिजनेस पार्टनर थे। 

जैसे जेसे इनका बिजनेस अच्छा चलने लगा और इनको प्रॉफिट होने लगा तो इन्होने इंदौर के अलावा कई शहरो मे और राज्यों में अपनी चाय सुट्टा बार की ब्राँच खोल ली इनकी शुरुआत 3 लाख रुपए से हुई थी लेकिन आज इनकी ब्रांच 165 से भी ज्यादा शहरो में फैली हुई है और इनका तो टर्नओवर लगभग 100 करोड़ का है। अनुभव की लिए ये आसान नहीं था क्योकि उनके पिता ने उन्हें मध्यप्रदेश से इंदौर पढाई करने के लिए भेजा था फिर इंदौर में इनकी दोस्ती आनंद नायक से हुई ये दोनों साथ में कॉलेज में पढाई करते थे। इनके पिता चाहते थे की इनका बीटा एक IAS ऑफिसर बने। तो दोनों दोस्त अपने अपने रस्ते चले गए लेकिन एक दिन अचानक से आनंद का फ़ोन अनुभव के पास आया तो दोनों में काफी देर बातचीत हुई तो दोनों ने मिलकर बिजनेस करने का सोचा।

सन 2016 में दोनों दोस्तों ने मिलकर 3 लाख रुपए की लागत में अपना चाय का बिजनेस शुरू किया और पहली दूकान इंदौर में खोली इन्होने गर्ल्स कॉलेज के हॉस्टल में एक कमरे को किराये पर उठा कर दूकान खोली थी और कुछ सेकंड हैंड फर्नीचर ख़रीदा और इसी दौरान इनके पैसे ख़तम हो गए फिर इनके पास बैनर बनवाने तक के लिए पैसे नहीं थे तो इन्होने एक बोर्ड पर अपने हाथ से ही दूकान का नाम लिख दिया चाय सुट्टा बार . इन दोनों ने कई बेरोज़गारो को भी रोज़गार देने का काम किया है कम्पनी के CO फाउंडर आनंद नायक बताते है की जिस कुल्लड़ में चाय बनती थी उस कुल्लड़ को बनाने के लिए गांव वालों की मदद ली जाती थी उसके बदले उनको पैसे दिए जाते थे इससे बहुत से कुम्हार लोगो को भी रोज़गार मिल गया। 

जरूर पढ़ें :-

Click Here: IFBB Pro Raja Ajith Biography in Hindi

Click Here: Fit Minds YouTube Channel Singha Journey

चाय सुट्टा बार को कितना प्रॉफिट होता है

Per Day Sell Profit ( Per Day ) Profit ( Per Month )
300 Cups 1560 Rs. 46800 Rs.
400 Cups 2080 Rs. 62400 Rs.
500 Cups 2600 Rs. 78000 Rs.
600 Cups 3120 Rs. 93600 Rs.
1000 Cups 5200 Rs. 156000 Rs.

 

Chai Sutta Bar की कितनी कंपनी हैं – Chai Sutta Bar Branches

जैसा की आपको पता है दोस्तों की चाय सुट्टा बार आज के समय में बहुत फेमस हो गया है ये युवाओ की मन पसंदीदा जगह है आज के समय चाय सुट्टा बार की 3 देशो के 70 शहरो में 150 से भी ज्यादा ब्रांचे है।

Chai Sutta Bar Franchise कैसे खोलें – How To Open Chai Sutta Bar Franchise 

चाय सुट्टा बार कंपनी की शुरुआत India के मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर शहर से हुई है। इस Company में रोजगार के लिए दिव्यंगों को प्राथमिकता दी जाती है। इस Company की अभी तक अपने देश के विभिन्न राज्यों में लगभग 21 आउटलेट्स संचालित हैं। यहाँ आप चाय की 10 प्रकार के Flavor का मजा ले सकते हैं। जैसे – मसाला चाय, इलायची चाय, चॉकलेट चाय, जिंजर/अदरक  चाय, रोज/rose, पान, केसर, लेमन, तुली और जम्बो टी  चाय के साथ हीं इस आउटलेट में कॉफ़ी और स्नैक्स भी उपलब्ध होता है।

चाय सुट्टा बार की खासियत है कि यहाँ चाय की चुस्की का आनंद कुलहड़ में उठाया जा सकता है। इस कंपनी की फ्रैंचाइज़ी की शर्तों में चाय परोसने के लिए कुलहड़ और रोज़गार के लिए दिव्यान्गों को प्राथमिकता शामिल है।

Chai Sutta Bar Net Worth – Chai Sutta Bar कितने रूपये कमाता है

तो दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की चाय सुट्टा बार की शुरुआत 3 लाख रुपयों से अभिनव दुबे और उनके कुछ दोस्तों ने की थी और आज चाय सुट्टा बार 4 साल में 100 करोड़ का बिजनेस कर चूका है और इनकम से ज्यादा बड़ी बात ये ही की इनकम से ज्यादा ये 1500 से भी ज्यादा लोगो को रोज़गार दे रहा है

Chai Sutta Bar Net Worth – 100 Crore 

Chai Sutta Bar YouTube

तो दोस्तों Anubhav Dubey ने अपने YouTube Channel की शुरुआत 2019 में की थी। इन्होने अपने चैनल पर पहला वीडियो 13 सितम्बर 2019 को uplode की थी। इनकी पहली वीडियो 10k से भी ज्यादा लोगो ने देखी थी इनका यूट्यूब चेंनल शुरू करने का मकशद अपने ब्रांड को और लोगो तक पहचाना था और आज इनके चैनल पर 1 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है।

Chai Sutta Bar Aligarh

चाय सुट्टा बार की एक ब्रांच अलीगढ में भी हैं

Address of Chai Sutta Bar Aligarh –

आकाशदीप बिल्डिंग, समद रोड, गुलज़ार नगर, हेम चंद कम्पाउंड, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, 202001

Chai Sutta Bar YouTube Channel

YouTube Channel: Chai Sutta Bar

Chai Sutta Bar Instagram

Instagram: @chaisuttabarindia

Chai Sutta Bar Facebook

Facebook Page: Chai Sutta Bar

Chai Sutta Bar Offical Website

Official Website: chaisuttabarindia.com

तो दोस्तों आशा करता की आपको हमारा आर्टिकल ‘चाय सुट्टा बार का मालिक कौन है यह किस देश की कम्पनी है 2022’ पसंद आया होगा अगर आपको इस आर्टिकल को पढ़ कर तोड़ी सी भी जानकारी मिली है तो आप हमें comment करके जरूर बता सकते हैं। और हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कर सकते है जिससे आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भी कुछ जानकारी मिल सके। Thank You

 

 

 

 

11 thoughts on “Chai Sutta Bar का मालिक कौन है यह किस देश की कम्पनी है – 2022”

  1. Pingback: Rooter App का मालिक कौन है? Rooter App से पैसे कैसे कमाएं - 2022

  2. Pingback: Wish Kya Hai? क्या Wish से खरीददारी कर सकते है?

  3. Pingback: Windows 11 क्या है, आखिर नया क्या है? : Explained In Hindi

  4. Pingback: Urfi Javed कौन है? उर्फी जावेद क्यों Famous है 2022 - Age, Income, Boyfriend

  5. Pingback: OLA Cab क्या है ? ओला कब और कैसे बुक करें आसानी से - 2022

  6. Pingback: Jio Fiber क्या है? इसको लगवाने के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए

  7. Pingback: What is Life Insurance? Benefits of Life Insurance

  8. Pingback: Starbucks का मालिक कौन है? यह दुनिया की सबसे मंहगी कॉफी क्यों है?

  9. Pingback: Dainik Bhaskar का मालिक कौन है? यह कहाँ का न्यूज़ पेपर है?

  10. Pingback: Unacademy क्या है? Unacademy का मालिक कौन है? - CrazeInfo

  11. Pingback: How To Make Money With YouTube Shorts? - 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top