हैलो दोस्तों, आज हम आपको बताएँगे ‘Dailyhunt से पैसे कैसे कमाएं? How to Earn Money From Dailyhunt?’ दोस्तों Internet पर आपको पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे जिनमें से डेलीहंट भी एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप महीने के लाखों तो नहीं लेकिन 10 से 20 हजार रुपए तक तो आसानी से कमा सकते हैं। इसके अलावा आप इस एप का Use News पढ़ने के लिए भी कर सकते हैं।
Dailyhunt App में जो कंटेंट Provide करवाया जाता है उसे 14 Languages में Publish किया जाता है ताकि World के अलग-अलग देशों के लोग भी इसे पढ़ सके। दोस्तों हाल ही में इस एप ने एक Short-Video App भी लॉन्च किया है जिसका नाम Josh है और हाँ, अगर आपके पास Computer नहीं है तो इसे आप अपने Mobile से भी Use कर सकतें है।
Dailyhunt क्या है?
Dailyhunt एक न्यूज़ एप है जिसमें आप हर प्रकार की न्यूज़ पढ़ सकते हैं। यहाँ पर बहुत सारी अलग-अलग News Agencies के द्वारा न्यूज़ को पब्लिश किया जाता है और आप इसे UC Browser के Alternative के तौर पर भी ले सकते हैं। इस एप की Popularity आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर देख सकते हैं। प्ले स्टोर पर Dailyhunt के 100 Million से भी ज्यादा डाउनलोड हैं, जिससे यह पता चलता है कि लाखों लोगों के द्वारा इस एप का Use करते हैं।
इसमें आप ना केवल India की बल्कि पूरे World की News भी देख सकते हैं। इस एप का एक ही Motive है कि सारे भारतीयों को Entertainment और Knowledge के लिए सारा कंटेंट इस App के द्वारा Provide किया जाए।
Dailyhunt का मालिक कौन है?
Dailyhunt App को 2009 में Nokia Company के Ex-employees उमेश कुलकर्णी (Umesh Kulkarni) और चंद्रशेखर सोहोनी (Chandrashekhar Sohoni) द्वारा बनाया गया था। पहले इसे Newshunt ही कहा जाता था लेकिन बाद में इसे वीरेंद्र गुप्ता (Virendra Gupta) ने खरीद लिया था, जिन्होंने 2015 में इसका नाम बदलकर Dailyhunt रख दिया था। डेलीहंट एक Indian App है जिसे साल 2011 में Android Platform पर Available करवा दिया गया था और इसके 1 साल बाद 2012 में वीरेंद्र गुप्ता (Virendra Gupta) ने इसको खरीद लिया था.
दोस्तों, आज उन्हें Verse Innovation के फाउंडर के नाम से जाना जाता है। साल 2018 में Dailyhunt के CEO वीरेंद्र गुप्ता और President उमंग बेदी (Umang Bedi) को Influence of the Year Award से नवाजा गया था। इसका Headquarter Bangalore में है। Snapdeal ने 2020 में Dailyhunt के साथ पार्टनरशिप कर ली थी जिसमें कि वह Dailyhunt में New News Content को Publish करेंग।
क्या Dailyhunt से पैसे कमाएं जा सकते हैं?
जी हाँ दोस्तों, आप Dailyhunt से Earning भी कर सकते हैं और ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इससे हर दिन कमाई कर रहे हैं। आप जब भी इस एप में न्यूज़ या फिर कोई और कंटेंट पढ़ते हो, तो उसे किसी व्यक्ति के द्वारा ही लिखा जाता है। Publisher इस Content या News को लिख कर पब्लिश करता है। उस Content को जितने Views और Likes आते हैं उस हिसाब से उस पब्लिशर को पैसे दिए जाते हैं।
दोस्तों, बाकी Applications की तरह इसे Use करने के लिए भी सबसे पहले इसमें अकाउंट बनाया जाता है जिसमें आप अपने द्वारा लिखी गई पोस्ट को पब्लिश करते हैं।
Read Also:
Bharat Option App से पैसे कैसे कमाएं
Dailyhunt से पैसे कैसे कमाएं?
1. सबसे पहले आपको DH Creater में जाकर अपना Account Create करना है।
2. इसके बाद अपना अकाउंट प्रोफाइल, पेमेंट इनफार्मेशन जैसी जानकारियों को भरना है।
3. इसके बाद Dailyhunt आपका Creater Account Approve करेंगे जिसमे 1 से 7 दिन तक का Time भी लग सकता है।
4. Account Approve होने के बाद आप आर्टिकल या वीडियो पब्लिश करेंगे जो कि पूरी तरह आपका होना चाहिए, मतलब आप किसी और का कंटेंट Copy & Paste बिल्कुल नही कर सकते।
5. और जिस हिसाब से आपके पब्लिश किये हुए आर्टिकल या वीडियो पर Views और Likes आएंगे, उनसे आपकी कमाई होंगी।
6. और इस तरह आप भी Dailyhunt App से पैसे कमा सकते हो।
Note: जब आप इसमें आर्टिकल पब्लिश करते हैं तो वह आर्टिकल बहुत अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए और कहीं से कॉपी तो बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए।
Dailyhunt में DH Account कैसे बनायें?

1. सबसे पहले आपको Official Dailyhunt Creater website https://dhcreator.dailyhunt.in/ पर जाना है जो कुछ ऐसा दिखेगा।

2. यहाँ आप Sign IN With Mobile Number Select करना है। आप गूगल या फेसबुक भी सेलेक्ट करें जो आपको आसान लगे जिसके बाद ऐसा पेज खूलेगा।

3. फिर आपके सामने ऐसा Page खुलेगा जो की आपका Dashboard होगा। जहाँ से आप अपना Account Manage कर सकते हैं। New Article Post करने के लिए Create Post पर क्लिक करें।

4. जिसके बाद आपके सामने ऐसा Dialog Box Open हो जाएगा। जहाँ से आप Select करेंगे की आप क्या Create करना चाहतें हैं।

5. और दोस्तों इस तरह से आप Dailyhunt पर DH Creater Account बनकर तैयार हो जाएगा।
Dailyhunt पर 1000 View पर कितने पैसे मिलते हैं?
दोस्तों, Dailyhunt में 1000 Views पर 10 से 20 रुपये तक मिल जाते हैं। वैसे तो बाकी Applications के मुकाबले यह पैसे बहुत कम है, लेकिन इससे आप UC Browser के मुकाबले ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। आप इसमें महीने के YouTube की तरह लाखों तो नहीं कमा सकते, लेकिन फिर भी आप अपनी Pocket Money निकालने तक के पैसे तो मिल सकते हैं।
मान लीजिए आप Dailyhunt में एक या दो पोस्ट लिख देते हो और हर एक पोस्ट पर 500 से 700 Views आ जाते हैं तो आप 1 दिन में 1 या 2 Dollar तक की कमाई कर सकते हैं। यह Earning इतनी ज्यादा तो नहीं है कि आपको कोई और काम करने की जरूरत ना पड़े लेकिन फिर भी इससे आपका छोटा-मोटा खर्चा तो आराम से निकल जाएगा।
FAQ –
1. Dailyhunt क्या है?
Ans- Dailyhunt एक न्यूज़ एप है जिसमें कि 14 अलग-अलग भाषाओं के यूज़र्स को न्यूज़ से रेलेटेड सारा कंटेंट Provied किया जाता है। यह एक Indian App है और इसका Headquarter Bangalore में स्थित है।
2. Dailyhunt कब और किसके द्वारा बनाया गया?
Ans- Dailyhunt को साल 2009 में Nokia के Ex-employees उमेश कुलकर्णी और चंद्रशेखर सोहनी द्वारा बनाया गया था। इसे बाद में 2011 में वीरेंद्र गुप्ता द्वारा खरीद लिया था, अब वही इसके CEO है।
3. Dailyhunt का मलिक कौन है?
Ans- वीरेंद्र गुप्ता डेलीहंट के मालिक हैं, जो कि Verse’ Innovation Private Limited के Founder हैं।
4. क्या Dailyhunt एक Safe App है?
Ans- Dailyhunt में यूज़र्स की पर्सनल इनफार्मेशन को प्रोटेक्ट करने के लिए सारे Best Efforts को Implement किया जाता है जिससे कि यूजर बिना किसी परेशानी के App को Use कर सकें।
Conclusion
तो दोस्तों, आशा करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल ‘Dailyhunt से पैसे कैसे कमाएं? How to Earn Money From Dailyhunt?’ पसंद आया होगा और अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की शेयर कर सकते हो जिससे आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इसके बारे में जानकारी मिल सके। और अगर आपको हमारे आर्टिकल से कुछ अच्छी जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप हमें Comment करके जरूर बता सकते हो। थैंक यू…
Pingback: Facebook Page से पैसे कैसे कमाएं? How to Earn Money with Fb Page
Pingback: Upwork से पैसे कैसे कमाएं? How to Earn Money From Upwork 2022