How to Create Facebook Avatar – 2023

Facebook App का एक और नया Feature लॉन्च किया है जिसे Facebook Avatar के नाम से जाना जाता है Facebook Avatar एक बहुत ही अच्छा Feature है, तो इस Blog हम जानेंगे की हम अपना पहला Facebook Avatar Kaise Banaye.

दोस्तो आज के समय मैं कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं रह गया होगा जो Facebook App को इस्तेमाल नहीं करता होगा, आज के समय मैं Facebook App आपके Phone होना ही चाहिए क्यूंकि अगर आप देखोगे तो हर एक App मैं Log In करने के लिए Facebook App की ही जरुरत पड़ती है।

यदि आप अपनी Facebook Profile को बहुत ही Funny और Interesting बनाना चाहते हो तो Profile Pic के जगह आप Facebook Avatar का इस्तेमाल भी कर सकते हो।

अपने बहुत बार देखा होगा की आपके Facebook Feed में आपके Friends, Family या फिर Relatives ने Cartoon Style की Emoji, Profile Picture आदि Share की है।

आप भी अपना Personal Facebook Avatar बना सकते हो और अपने Friends के साथ Share कर सकते हो।

तो चलिए जानते हैं की Facebook Avatar Kya Hai और Facebook Avatar Kaise Banaye, और इसे हम अपने Facebook Profile, Post और Comment Section में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

Read Also:

Facebook Avatar Kya Hai?

Facebook Avatar का इस्तेमाल करके आप बिलकुल अपने जैसा दिखने वाला एक Graphical Animated Photo बना सकते हैं जो की एक Cartoon की तरह दिखाई देता है और उसमे कुछ Fun Touch भी किया जाता है। जिससे आपका Photo दिखने मैं Interesting और Funny लगे।

आप इसे अपने हिसाब से Customize भी कर सकते हैं और इसे अपने Facebook Post, Profile और Comments मैं इस्तेमाल कर सकते हैं।

Facebook Avatar बनाने के बाद आप अपने Emotions को उस Avatar के माध्यम से Personalized Way मैं व्यक्त कर सकते हैं।

Facebook Avatar Kaise Banaye?

सबसे पहले आपको अपने Facebook App को Latest Version पर Update करना होगा।

1. सबसे पहले Facebook App खोलें और उसमे अपनी Id login करें।

2. तीन Parallel Line वाले Icon पर Click करें और Menu ओपन करें।

3. उसके बाद See More के Option पर click करें।

Facebook Avatar

4. सबसे आखिर मैं आपको Avatar के option पर click करना है।

Facebook Avatar

5. यहाँ से आप अपने Avatar को बनाना शुरू कर सकते हैं और साथ ही अपने Face, Skin Tone, Cloathings आदि को अपने हिसाब से Customize कर सकते है।

Facebook Avatar Ko Profile Picture Par Kaise Lagaye?

अगर आप भी अपने Facebook Avatar को Profile Picture पर लगाना चाहते हैं तो Menu मैं जाये और निचे दिए गए Steps को Follow करें-

  1. Setting में जाएँ
  2. Avatar पर Click करें
  3. अपने Avatar के Load होने के बाद Option List के ऊपर दिए गए Arrow Button पर Click करें
  4. उसके बाद मैं Profile Picture पर दबाएं
  5. Next Screen पर आपको अपने Avatar का Pose और Profile Picture का Background set करने का मौका दिया जाएगा, इसे set करने के बाद Next पर Click करें

Facebook Avatar Ko Facebook Post Mai Kaise Use Kare?

  1. Three Parallel Line वाले Option पर Click करें और Menu में जाएँ
  2. Settings पर Click करें
  3. Avatar में जाएँ
  4. Create Post पर Click करें
  5. अपने Avatar के लिए Page वाले Button पर Click करें
  6. Share to News Feed वाले Button पर Click करें
  7. Post में Caption Add करें
  8. Post पर Click करें और Avatar को Publish करें

Facebook Avatar Ko Facebook Comment Mai Kaise Use Kare?

  1. किसी भी Post में Comment Section में जाएँ
  2. Smiley Button पर Click करें जहाँ से आप Stickers को Add कर सकते हैं
  3. Avatar Icon पर Click करें
  4. उस के अंदर अपना Comment लिखें
  5. Avatar Select करें
  6. Arrow Icon पर Click करें और अपना Comment Post करें

जब आप एक बार इस Avatar को Sticker के रूप मै Messanger पर Use कर लेते हैं उसके बाद यह आपके Phone Gallery मैं Save हो जाता है और साथ ही आप इसे दूसरी बार आसानी से Stickers के रूप मैं Messanger के रूप मैं इस्तेमाल कर सकते है।

यह आपके Phone की Gallery मैं भी Save हो जाता है तो आप चाहे तो इसे दूसरे Platforms जैसे Instagram और Whatsapp पर भी इस्तेमाल कर सकते हो।

आप दूसरे Platforms पर Facebook Avatar को वैसे ही Share कर पाएंगे जैसे आप एक Normal Image को Share करते हैं।

दोस्तों इसी के साथ आज का हमारा यह Blog यही पर ख़तम होता है उम्मीद करता हूँ आपको हमने इस Blog मैं यह बताया है की Facebook Avatar Kaise Banaye और Facebook Avatar Kya Hai समझ आ गया होगा अगर हमारी यह Information आपको अच्छी लगी तोह अपने Friends के साथ जरूर Share करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published.