Facebook par real followers kaise badhaye

Facebook पर 100% Real Followers कैसे बढ़ाएं – 2023

हैलो दोस्तों, आज हम आपको बताएँगे कि Facebook पर 100% Real Followers कैसे बढ़ाएं और वो भी बिलकुल फ्री में। दोस्तों, जैसा की आपको पता है कि फेसबुक एक बहुत ही Popular Social Media Platform है और वर्तमान समय में बहुत सारे लोग फेसबुक के जरिए खुद को या अपने Business को Pramote करते हैं।

दोस्तों, आपने बड़े-बड़े सेलिब्रिटी, इनफ्लुएंसर और ऑनलाइन बिजनेस के Facebook Page देखे होंगे, जिन पर अधिक संख्या में Followers होते हैं। यदि आप खुद को या अपने Online Business को फेसबुक पर Popular बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए अधिक से अधिक Followers होना बहुत ही आवश्यक है।

तो चलिए दोस्तों जानते है कि कौन से तरीके अपना कर आप भी अपने Facebook या Profile में लाखों Real Followers बढ़ा सकते हैं वो भी बिना पैसे खर्च किये।

Facebook पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं [10 Methods]

दोस्तों, फेसबुक पर Followers बढ़ाने के वैसे तो बहुत से तरीके हैं लेकिन Organic तरीके से बनाये गए Followers ही सबसे अच्छे होते है। इन 10 तरीको को अपना कर कोई भी फेसबुक पर अपने Real Followers बढ़ा सकता है।

  1. Facebook Friends को फॉलो करने के लिए आमंत्रित करें
  2. अपनी Niche का चयन करे
  3. Engaging Contant पोस्ट करे
  4. Regular Posts डाले
  5. Facebook के बाहर भी Promote करें
  6. Ads का इस्तेमाल करे
  7. Paid Promotion करें
  8. Related Facebook Group ज्वाइन करे
  9. Community Build करें
  10. दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करें

दोस्तों, यह कह पाना तो थोड़ा मुश्किल है कि कितने दिनों में आपके Followers बढ़ेंगे लेकिन अगर आप इन 10 तरीकों को सही से अपनाते है तो 1 Month के अंदर ही आपको Result देखने को मिलने लगेंगे।

लेकिन दोस्तों सबसे पहले आपको ये चेक करना है की आपकी Follower की Setting कही Privet पर तो Set नहीं है। अगर ऐसा है तो आपको सबसे पहले अपने Follower के Option को Public करना होगा।

Facebook पर फॉलोवर्स के ऑप्शन को पब्लिक करें

फेसबुक पर Followers बढ़ाने के लिए सबसे पहले अपने Facebook Follower Option On करें इसके लिए सबसे पहले आप फेसबुक सेटिंग्स में जाये और Public Post के Option को Open करें। यहाँ आपको Follow का Option मिलेगा इस पर Click करे और इसे आपको प्राइवेट से पब्लिक पर कर देना है।

दोस्तों, ऐसा करते ही अब आपकी Profile पर और Page पर Follow का Option आ जायेगे जिससे लोग अब आपको फेसबुक पर Follow कर पाएंगे।

Read More:

Instagram Id से किसी का मोबाइल नंबर कैसे निकालें

PhonePe से पर्सनल लोन कैसे लें

Facebook से पैसे कैसे कमाएं 2022

Facebook पर आर्गेनिक फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं 2022

दोस्तों, यदि आप फेसबुक पर Followers बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत सारे तरीके होते हैं। लेकिन यदि आपके Facebook Page पर Organic और Active Followers होते हैं तो इसका अधिक फायदा मिलता है। User यूजर आपके फेसबुक पेज को Follow करता है तो इसका मतलब यह है कि वह आपके Page के Contant को पसंद करता है। ऐसे में आप को ज्यादा Engagement मिलेंगे और आप फेसबुक पर Grow कर सकेंगे।

दोस्तों, इन 10 तरीको के इस्तेमाल से आप अपने Facebook Page पर Organic और Active Followers प्राप्त कर सकते हैं वो भी बहुत ही कम समय में।

1. Facebook Friends को फॉलो करने के लिए आमंत्रित करें

दोस्तों, अगर आपका Fb Page नया है और आपको समझ नहीं आ रहा की Followers बढ़ाने का पहला Step क्या है तो आपको बता दे की आपको सबसे पहले अपने Friends को Follow करने के लिए Invite करना है। इससे आपके Page को शुरुवाती Interactions मिलेंगे जिससे फेसबुक आपके Page को ज्यादा Audience को दिखाना शुरू करेगा। अपने Friends को पेज को Follow और Share करने के लिए बोलें।

2. अपनी Niche का चयन करे

दोस्तों, सिर्फ फेसबुक ही नहीं किसी भी Online Business जैसे Blog में या Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए जरुरी है कि अपनी Niche यानी Catagory की पहचान कर लें। इससे ये फ़ायदा होगा की आपको ये Clear हो जायेगा की आपको कैसा Contant Post करना है और किसी Audience के साथ Share करना है।

अगर आप Random कुछ भी Post करते जायेगे तो हो सकता है की कुछ समय के लिए आपके Fb Followers बढ़ जाये लेकिन धीरे-धीरे वो सब Unfollow करने लगेंगे। इसलिए सही Audience की पहचान करें।

3. Engaging Contant पोस्ट करें

दोस्तों, अगर आप ऐसी Posts डालते है जिसे लोग सिर्फ देख कर Facebook पर आगे बढ़ जाते है तो आपका Page Grow नहीं कर पायेगा। फेसबुक में Likes और Comment फेसबुक को एक Indication देता है की लोगों को ये Contant पसंद आ रहा है जिससे वो इसे और ज्यादा Promot करता है।

अपने Contant को Engaging बनाने के लिए आपको Post में कोई सवाल या कोई Challenge दे सकते है जिससे Followers Comment में उसका जवाब दे।

4. Regular Posts डालें

दोस्तों, किसी भी काम में निरंतरता बहुत जरुरी है, Facebook पर Real Followers कैसे बढ़ाएं के लिए आपको हर दिन Posts डालनी होगी।

हर दिन Post करने से आपके Followers आपके Fb Page को भूलेंगे नहीं और धीरे-धीरे उन्हें आपके Page का नाम भी याद होने लगेगा।

5. Facebook के बाहर भी Promote करें

दोस्तों, यदि आप कोई दूसरा Social Media Account चलाते हैं और उस पर आपके अच्छे-खासे Followers जुड़े हुए हैं तो आप अपने Fb Page को वहां पर Promote कर सकते हैं और Followers प्राप्त कर सकते हैं।

इसे Cross Platform Promotion कहते है, इस Facebook पर Real Followers कैसे बढ़ाएं, के तरीके को हर कोई इस्तेमाल करता है क्योंकि आज कल हर कोई एक से ज्यादा Social Media Platform इस्तेमाल करता है।

6. Ads का इस्तेमाल करें

दोस्तों, यदि आप अपने फेसबुक पेज पर Active Followers प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए Post को Boost करना भी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। फेसबुक पेज पर Boost का मतलब होता है Ads Run करना। फेसबुक के Ads के जरिये आप काम समय में ज्यादा लोगो तक अपने Contant को पंहुचा सकते है।

लेकिन किसी भी Post को Boost करने से पहले आपको अपने Fb Page पर अच्छे-अच्छे Post Share करने पड़ेंगे, ताकि यदि कोई User आपके फेसबुक पेज पर Visit करें तो उसे अच्छा Contant मिले और वो Follow करें।

7. Paid Promotion करें

दोस्तों, आजकल फेसबुक पर और दूसरे Group में लोग Promotion के सेवा देते है। आप भी इनके जरिये अपने Page या Contant को Promote कर सकते हैं।

इसके लिए आप ऐसे फेसबुक ग्रुप्स या Telegram पर ऐसे Group को Join करके Promotion की सेवा देने वालो से Contact कर सकते हैं।

8. Related Facebook Group ज्वाइन करे

दोस्तों, फेसबुक ग्रुप्स नए फॉलोवर्स पाने की Gold Mine है, आपको अपनी Niche से जुड़े हुए ऐसे ही Fb Group को Join करना है ध्यान रखे की आपको ज्यादा और Active Members वाले Group Join करने है।

फेसबुक में आप Page के जरिए भी Group को Join कर सकते है। इसके बाद आपको Group में अच्छे-अच्छे Post Share करने है और लोगो से Comments के जरिये Interact भी करना है। दोस्तों, धीरे-धीरे आपको अपनी Post के माध्यम से अपने Fb Page को ऐसे Group में Promote करना है ताकि आप इन Group से अपने Fb Page पर Followers बढ़ा सके।

9. Community Build करें

दोस्तोंज, आपने अक्सर देखा होगा की Popular YouTube Channel हो या फेसबुक पर ज्यादा Followers वाले Pages वो लोग अपने Followers के द्वारा किये गए Comments का Reply करते है।

क्योंकि Comments हज़ारो, लाखो में होते है तो सबका Reply करना तो मुश्किल है लेकिन जितना हो सके वो Response करते है। ऐसा करने से उनके Followers के साथ एक रिश्ता बनता है और वो आप पर Trust करने लगते है।

दोस्तों, आप भी इसी तरह से Facebook पर Real Followers कैसे बढ़ाएं के लिए अपनी एक Community Build करे और Comments के जरिये सवालो के जवाब दे।

10. दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करें

दोस्तों, आज के इस Internet के दौर में हर कोई Social Media का Use करने लगा है। सिर्फ Facebook ही नहीं बल्कि Instagram और Twitter जैसे Platforms भी काफी Popular हो रहे है।

दोस्तों, आप अपने फेसबुक पर Followers बढ़ाने के लिए आपको अपने Contant को फेसबुक के अलावा दूसरे Social Media Platform पर भी Share करें।

Facebook पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं ट्रिक्स से

दोस्तों, फेसबुक पर Followers Trick से बढ़ाने के लिए Wefbee.com Website पर जाये और अपनी Facebook Id से Login करें। Login होने के बाद आपको यहाँ फॉलो के बदले फॉलो मिलेंगे। आप जितने ज्यादा लोगो को Follow करोगे बदले में ये Website आपको उतने ही फेसबुक फॉलोवर्स देगी।

अगर आप कोई ऐसी Trick ढूंढ रहे है जिसमे सिर्फ Url डालने से आपको फॉलोवर्स मिल जायेगे तो ऐसा कोई भी तरीका नहीं है। Internet पर बहुत सी ऐसी Trick की Site आपको मिल जाएगी जो आपके Followers बढ़ाने का दावा करती है लेकिन वो सब Fake होती है और काम भी नहीं करती।

Facebook पर फॉलोवर्स बढ़ाने वाले ऐप [Top 5]

दोस्तों, फेसबुक पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए वैसे तो सबसे अच्छे आर्गेनिक तरीके है लेकिन कुछ ऐसी Applications Websites हैं जिसमें ये काम थोड़ी जल्दी हो सकता है।

वैसे तो ये सभी Apps Free हैं लेकिन ज्यादा जल्दी नतीजे पाने के लिए आप Followers Buy भी कर सकते है। इन 5 Applications के इस्तेमाल से आप अपने Fb Page या Profile पर Followers बढ़ा सकते है।

  • wefbee.com
  • RedSocial
  • FB Auto Follower
  • Stormlikes.net
  • Social-Viral

दोस्तों, ये कुछ Site हैं जिनका इस्तेमाल आप Facebook पर Real Followers बढ़ाने के लिए कर सकते हैं लेकिन इसमें से कुछ Apps Paid भी है जिन पर आप Followers Buy कर सकते हैं।

FAQ –


1. Facebook Likes और Followers में क्या अंतर है?

Ans- फेसबुक में अगर आपको कोई Page पसंद आता है और आप उसे Support करना करना चाहते हैं तो आप उसे Like करते हैं लेकिन अगर आप उस पेज का Contant भी अपनी Feed में देखना चाहते है तो आप उसे Follow करते हैं।


2. Facebook पर कितने Followers है कैसे देखे?

Ans- दोस्तों, अपने Fb Page को Open करे और Activity में जाये। यहाँ आपको Followers का Option मिलेगा इस पर Click करके आप अपने Followers की संख्या जान सकते हैं।


3. Facebook पर Follow कैसे चालू करें?

Ans- फेसबुक में Followers चालू या On करने के लिए Setting में जाये और Public Post पर Click करे। यहाँ आपको Who Can Follow Me का Option मिलेगा इसे Public पर Set कर दें।


Conclusion

तो दोस्तों, आशा करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल ‘Facebook पर 100% Real Followers कैसे बढ़ाएं – 2022’ पसंद आया होगा और अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की शेयर कर सकते हो जिससे आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इसके बारे में जानकारी मिल सके। और अगर आपको हमारे आर्टिकल से कुछ अच्छी जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप हमें Comment करके जरूर बता सकते हो। थैंक यू…

5 thoughts on “Facebook पर 100% Real Followers कैसे बढ़ाएं – 2023”

  1. Pingback: Instagram पर किसी का Private Account कैसे देखें - 2022

  2. Pingback: Instagram में Likes और View कैसे Hide करें [Latest Update]

  3. Pingback: Income Guru App से पैसे कैसे कमाएं - 2022 - CrazeInfo

  4. Pingback: Facebook पर Like कैसे बढ़ाएं 2022 [100% Working Trick]

  5. Pingback: Facebook id ka number change kaise kare - Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published.