तो दोस्तों क्या आपका स्मार्टफोन खो गया है? क्या आप अपने स्मार्टफोन को वापस पाना चाहते है? या फिर आप चिंता में है की कहीं आपके डेटा का गलत प्रयोग न हो जाये? तो दोस्तों आप चिंता मत कीजिए। क्योकि हम भी आपके स्मार्टफोन खोने का दर्द समझ सकते हैं क्योंकि कभी हमारा भी स्मार्टफोन खोया था लेकिन हमने एक App की मदद से उसको वापस ढूंढ लिया था और ये App आपके लिए भी बहुत उपयोगी हो सकता है तो दोस्तों आज हम बात करेंगे गूगल का फ्री एप Google Find My Device App के बारें में।
Find My Device App क्या है?
दोस्तों Find My Device गूगल की एक सर्विस app है जो की गूगल मैप के प्रयोग से आपका फ़ोन टेबलेट घडी जैसे एंड्राइड डिवाइस आदि आपके खो जाये तो आप आसानी से इस App की मदद से उनकी location का पता लगा सकते हो Find My Device Google Play Protact का ही एक हिस्सा है जो आपके फोन को Malicious Contant से बचाने के लिए डिज़ाइन की गई है।
Find My Device App कैसे काम करता है?
इस App में आपके स्मार्टफोन को बचाने के लिए अलग अलग ऑप्शन्स दिए जाते हैं। इस App के मुख्य 4 ऑप्शन हैं जिसकी सारी जानकारी नीचे दी गई है –
1) Check Your Device Location
सबसे पहले आप अपने मोबाइल की लोकेशन देख सकते हैं। यदि आपका स्मार्टफोन कहीं खो जाता है तो आप Find My Device App की मदद से आसानी से अपने मोबाइल की लोकेशन चेक कर सकते हैं
लेकिन इस तरीके का यूज़ करने से पहले आपके खोये हुए मोबाइल का GPS On होना चाहिए। तभी आपके स्मार्टफोन का पता लग सकता है और यह एप आपको बिल्कुल ठीक लोकेशन नहीं बताता लेकिन उस लोकेशन के नज़दीक ले जाता है।
2) Play Sound
यदि आपका फ़ोन आपके आस पास ही कहीं हो गया है तो उसके लिए दूसरी चीज जो आप कर सकतें हैं वह यह है की आप जिस डिवाइस को ढूंढ रहे है उसमे आप फाइंड माई डिवाइस टूल की मदद से एक छोटे से क्लिक के द्वारा रिंग बजा सकते हो।
इससे आपका खोया हुआ फ़ोन 5 Min तक फुल आवाज के साथ बजता रहेगा फिर चाहें आपका मोबाइल साइलेंट पर हो या वाइब्रेट पर। इस तरह आप अपने आस पास खोये हुए Smartphone को आसानी से ढूंढ सकते हो।
3) Secure Device
ये ऑप्शन Find my device का बेस्ट ऑप्शन है यदि आप अपने डेटा को सुरक्षित रखना चाहते हो तो अपने मोबाइल को लॉक करना एक अच्छा विकल्प है आपको बस सिक्योर डिवाइस पर क्लिक करना है और फिर रिकवरी मैसेज और फोन नंबर डालना है।
अगर आपका स्मार्टफोन चोरी हो गया है तो आपको अपने डेटा की चिंता नहीं करनी क्योकि इस ऑप्शन की मदद से चोर आपके डेटा का कुछ नहीं कर सकता। लेकिन यह सुविधा तब ही काम आती है जब आपका मोबाइल इंटरनेट से कनेक्ट हो।
4) Erase Device
यदि आपको लगता है की अब आपको आपका डिवाइस वापस नहीं मिल पाएगा और आपको अपने डेटा लीक होने की चिंता है तो अब आप चिंता मत कीजिए। क्योकि Find My Device की मदद से आप अपने अपने फ़ोन को फैक्टरी रिसेट कर सकते हो। ऐसा करने पर यह आपके फ़ोन का सारा डाटा डेलेट कर देगा। ईद तरह आप अपने मोबाइल के पर्सनल डाटा को बचा सकते हैं।
लेकिन यह फक्शन केवल तभी काम आता है जब आपका डिवाइस ऑनलाइन हो तो फिर अगली बार इंटरनेट कनेक्ट होने पर डाटा हटा दिया जाएगा।
Find My Device App को अपने स्मार्टफोन से सेटअप कैसे करें?
वैसे तो फाइंड माई डिवाइस ज्यादातर फोन्स में पहले से ही इंस्टाल मिलता है लेकिन यदि आपके मोबाइल में पहले से इंस्टल नहीं है तो कोई बात नहीं आप इस मेनुअली भी डाउनलोड कर सकते हो और सेटअप कर सकते हो।
यदि आपको इस एप को डाउनलोड करना है तो हमने बहुत आसान तरीका बताया आप उससे इस एप को डाउनलोड कर सकते हो। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Play Store पर जाना है उसके बात वहां पर Find My Device सर्च करना है। और फिर वहां से आप सीधे इस एप को डाउनलोड कर सकते हो।
एप को इंस्टाल करने के बाद आपको अपने गूगल अकाउंट से साइनअप करना होगा। अब आपका फाइंड माई डिवाइस सेटअप हो चूका है।
Find My Device App किस काम आती है?
दोस्तों इस एप की सहायता से आप अपना या किसी दूसरे का खोया हुआ मोबाइल ढूंढ सकते हो। इस App के माध्यम से आप किसी दूसरे व्यक्ति की Gmail id अपने मोबाइल में लॉगिन करके उसके मोबाइल को ट्रैक कर सकते हो और उसकी लोकेशन का पता लगा सकते हो उसके मोबाइल का सारा पर्सनल डाटा अपने मोबाइल से आप डिलीट कर सकते हो। इसके अलावा एक बहुत से काम हैं जो आप अपने फ़ोन से दूसरे के फ़ोन में कर सकते हों। और यह एप एंड्राइड यूज़र्स के लिए काफी अच्छी और फायदेमंद एप है।
यह भी पढ़ें:-
Find My Device App को डाउनलोड कैसे करें
- इस App को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Google Play Store ओपन करना होगा।
- फिर इसके बाद आपको प्ले स्टोर पर Google find my device सर्च करना है।
- अब आपके सामने App जाएगा और फिर आपको एप इनस्टॉल कर लेना है।
- अब आपको एप डाउनलोड करने के बाद अपनी Gmail से लॉगिन कर लेना है।
- फिर ये एप आपके यूज़ के लिए तैयार हो जाएगा।
और आप लोग इस App को जल्दी Download करना चाहते है तो आप इसको हमारी दी हुई link से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Click Here : Google Find My Device App Download
Find My Device पर अकाउंट कैसे बनाएं
फाइंड माई डिवाइस एप पर आपको अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ नहीं करना इसमें आपको अकाउंट बनाने के लिए बस आपको अपनी Gmail id से Login करना है और फिर आप इसकी मदद से किसी का भी खोया हुआ मोबाइल ढूंढ़ सकते हो।
Conclusion
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल ‘Find My Device App से अपने खोये हुए मोबाइल का पता लगाए बिकुल फ्री में – 2022’ पसंद आया होगा इस आर्टिकल में हमने आपको फाइंड माई डिवाइस क्या है, फाइंड माई डिवाइस को यूज़ कैसे करते हैं, फाइंड माई डिवाइस पर अकाउंट कैसे बनायें आदि की जानकारी दी है अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकतें हैं और आपको इस आर्टिकल द्वारा कुछ जानकारी मिली तो आप हमें Comment करके जरूर बता सकते हैं। Thank You.
Pingback: YouTube Monetization के लिए क्या करें? यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमायें ?
Pingback: Online Challan कैसे चेक करें? चालान कटा है या नहीं कैसे चेक करें - 2022