Saurav singh rajput

Fit Minds Singha Biography in Hindi – Age, Carrier, YouTube Income

Fit Minds Singha Biography: Hello Friends आपका मेरी वेबसाइट www.crazeinfo.com में स्वागत है तो आज हम आपको इंडिया के मशहूर YouTuber Sourav Singh Rajput के बारे में बताएंगे जिनको लोग Singha के नाम से भी जानते है। इनके YouTube Channel का नाम Fit Minds है जिस पर 1 Million से ज्यादा Subscribers है। ये अपने चैनल पर Fitness से related वीडियोस डालते है। 

तो दोस्तों आज हम आपको Singha से जुडी सारी Information बताएँगे जैसे इनकी Age,YouTube income, Carrier, Family, Passion, आदि के बारे में बताएँगे। और इनके YouTube और other paltephorm के बारे में जानकारी देंगे तो दोस्तों Singha के बारे में और जानने के लिए artical को लास्ट तक पढ़ें। 

Fit Minds Singha Biography – Singha Bodybuilder Biography

Sourav Singh Rajput पेशेवर रूप से भारतीय बॉडीबिल्डर है। Sourav अपने Fitness Videos के लिए लोकप्रिय है और यह इंडिया में ही नहीं बल्कि इंडिया के बाहर भी बहुत फेमस है ये अपनी Fitness से Related Videos बनाते है और अपने YouTube Channel Fit Minds पर उपलोड करते हैं। Sourav अपने चैनल पर Fitness से Related हर तरह की Videos डालते हैं। 

Fit Minds Singha Biography in Hindi – Sourav singh Biography

Real Name Sourav Singh Rajput
Nick Name Singha & Fit Minds
Gender Male
Birth Place Jamshedpur, Jharkhand, India
Home Town Jamshedpur, India
Date of Birth 28 August, 1998
Age 23 Years old
Nationality Indian
Riligion Hindu
Occupation or Profession YouTuber & Fitness Coach
Hobbies Gym, Traveling, Fitness and Biking
School Name Local Privet High School, Jamshedpur, Jharkhand
Collage Name UPES School of Law, Dehradun, Uttarakhand
Educational Qualification Graduate in Law
Married No

 

Fit Minds Singha Real Name

वैसे तो दोस्तों आप Fit Minds के Singha को तो जानते होंगे, लेकिन आपको इनका Real Name नहीं पता होगा तो कोई टैंशन की बात नहीं है हम आपको Singha का Real Name बताएँगे।

Singha Real Name: Saurav Singh Rajput

Saurav Singh Rajput Height – Singha Physical Detail

Wieght ( Approx.) 70 Kg
Height 1.64 meters, In Inches 5’6″
Chest Size 42 Inches
Bicep Size 16 Inches
Waist Size 32 Inches

 

Fit Mind Singha Age – Saurav Singh Rajput Age 

Saurav Singh Rajput का जन्म August 28, 1998 को झारखण्ड राज्य के जमशेदपुर में हुआ था

Singha Age – 24 Years

Singha Powerlifter – Fit Minds

जैसा की आपको पता है की Singha एक Powerlifter है इन्होने Powerlifting में National भी खेला है ये Gym में काफी Hardwork करते है क्योकि powerlifting गेम ही ऐसा है इसमें बिना मेहनत के कुछ नहीं है इस समय singha law की पढाई कर रहे है और वे अभी Final Year में है। ये बहुत ही मेहनती, प्रतिभाशाली,मजबूत और नायब प्रकार के व्यक्ति है Singha एक Fitness Freak है वह अपनी पॉवरलिफ्टिंग की videos YouTube और Instagram Reels पर डालते है और इसी वजन से वो आज इतने मशहूर है वह अपनी वीडियोस पॉवरलिफ्टिंग, फिटनेस,और भी बहुत कुछ बताते है। वह आम तौर पर फैशन, फिटनेस वीडियोस, स्वस्थ आहार, व्यायाम करने का सही तरीका और प्राकृतिक रूप से शरीर बढ़ाने का तरीका बताते है। उनकी लड़को में तो फैन फॉलोविंग है लेकिन उनकी क्यूट स्माइल, चॉकलेट बॉय पर्सनालिटी और मस्कुलर बॉडी के कारण भारतीय लड़कियां की इनकी फैन है। 

Fit Minds Singha Family and Relatives

Saurav Singh Rajput का जन्म एक Middle Class Family में हुआ था यह एक मध्यवर्गी हिन्दू परिवार था। सौरव सिंह राजपूत अपने परिवार के साथ झांखण्ड के जमशेदपुर में रहते थे लेकिन वे अब कहाँ रहते है इस बारे में हमको कोई जानकारी नहीं है अगर इनके रिस्तेदारो और परिवार के बारे में हमको कोई Update मिलती है तो हम जरूर आपके साथ crazinfo.com पर शेयर करेंगे।

Singha Father Name – N/A

Singha Mother Name – N/A

Singha Sister Name – N/A

Singha Brother Name – N/A

Singha YouTube Journey – Saurav Singh Rajput YouTube

सौरव सिंह राजपूत एक गरीब परिवार से बिलोंग करते थे। जब ये अपने हॉस्टल में रहते थे तो वहां से ही इन्होने Gym करना स्टार्ट किया था लेकिन इनके पास Protein और Diet के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे तभी इन्होने अपना YouTube चैनल खोनेले की सोची। चैनल पर ये शुरू में अपनी एक्सरसाइज की वीडियोस डाला करते थे जिन वीडियोस को लोगो ने बहुत प्यार दिया और आज ये इतनी आगे आ गए। 

Saurav Singh Rajput Girlfriend – Singha Girlfriend

जैसा की आप लोग जानते हो की सौरव सिंह राजपूत दिखने में तो Handsom है ही लेकिन उनकी बॉडी भी और अच्छी है तो कुछ लोग सोचते होंगे की इनकी girlfriend जरूर होगी लेकिन अभी तक किसी को नहीं पता की सौरव सिंह राजपूत की कोई गर्लफ्रेंड है या नहीं क्योकि इन्होने अभी तक किसी के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में नहीं बताया।

Singha Girlfriend – N/A

Fit Minds Singha YouTube Income – Singha Income

वैसे तो Singha के पास earning के बहुत से सोर्स है जिनमे से एक उनका YouTube Channel भी है और ये Spncership से भी पैसे कमाते है अगर सब मिलाके देखा जाये तो इनकी महीने की Income $7k – $150k Estimated हो जाती है।

Fit Mind Singha YouTube

YouTube Channel: Fit Minds

Fit Mind Singha Instagram

Instagram: @singha__10

Fit Mind Singha Facebook

Facebook: N/A

Singha Contact Number

तो दोस्तों इन्होने अभी तक अपना Contact Number किसी के साथ शेयर नहीं किया है हमको जैसे ही इनके कांटेक्ट नंबर के बारे में कुछ पता चलता है तो हम जरूर आपको अपडेट करेंगे। 

More About: Deepak Nanda The Indian Rock Biography in Hindi 

Contact Number: N/A 

तो दोस्तों अगर आपको हमारे इस आर्टिकल Fit Minds Singha Biography in Hindi – Age, Carrier, YouTube Income को पढ़ कर थोड़ी सी भी जानकारी मिली हो तो हमें Comment में जरूर बताएं और इस इस जानकारी और आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में भी जरूर शेयर करें। Thank You .

4 thoughts on “Fit Minds Singha Biography in Hindi – Age, Carrier, YouTube Income”

  1. Pingback: Raja Ajith Bodybuilder Biography in Hindi - Age, Carrier, Income

  2. Pingback: Chai Sutta Bar का मालिक कौन है यह किस देश की कम्पनी है - 2022

  3. Pingback: Raja Ajith Bodybuilder kaun hai - Hindi - CrazeInfo

Leave a Comment

Your email address will not be published.