Gmail id से मोबाइल नंबर कैसे Link करें | Gmail Mobile Number Link

Gmail Id

Gmail Id से नंबर लिंक करें: तो दोस्तों Gmail एक Free Service है जिससे आप घर पर बैठे आसानी से कोई भी सन्देश दूसरे व्यक्ति तक पहुंचा सकते हो। तो दोस्तों आज हम जानेंगे की Gmail id से मोबाइल नंबर कैसे Link करें | Gmail Mobile Number Link  और आप सन्देश के साथ-साथ डॉक्यूमेंट, फोटो, फाइल को अटैच करके भी भेज सकते हो। जीमेल को Google ने 1 अप्रैल 2004 को रिलीज किया था। और तक Email कम्पनिया एक दूसरे से Competition कर रही थी। फिर 2004 में Google ने इसका Beta Version लॉच किया। फिर काफी अपडेट और टेस्टिंग के बाद 7 July 2009 को यह पूरी तरह तैयार हो गया और आज भी इसमें अपडेट आते रहते हैं।

शुरआत में Gmail की Storage Capacity 1GB थी पर आज के समय में इसकी स्टोरेज 15GB तक के डाटा को जीमेल में स्टोर करके रख सकता है। और आपको अगर इसकी और स्टोरेज बढ़ानी है तो आप Google Drive का यूज़ करके इसके स्टोरेज बढ़ा सकते हो। जीमेल के लिए एक एंड्राइड एप भी उपलब्ध है जिसके आप अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

Gmail क्या है | Gmail kya hai 

Gmail kya hai in hindi: दोस्तों आज के समय में ज्यादातर सभी लोगो को पता है की Gmail क्या है परन्तु कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको अभी तक नहीं पता की जीमेल क्या होता है तो इसके टेंशन लेने की कोई बात नहीं है हम आपको बताएँगे की जीमेल क्या होता है। तो दोस्तों Gmail नाम Google mail का ही एक संक्षिप्त रूप है। जीमेल Google द्वारा बनाई गयी एक निःशुल्क सर्विस है इसके द्वारा यूज़र internet पर किसी दूसरे यूज़र को ईमेल भेज या रिसीव कर सकता है। जीमेल Google की एक मुफ्त सर्विस है जिसको आप mail.google.com पर जीमेल को एक्सेस कर सकते हैं।

Gmail Account से Mobile Number कैसे Link करें | Gmail se mobile number Kaise link Karen

Gmail se mobile number Kaise link Karen in Hindi: तो दोस्तों जब भी आप जीमेल आईडी क्रिएट करते हो तो उसमे Mobile Number Add करना बहुत ही जरूरी होता है। क्योकिं एक करने से आपको काफी फायदे होते है और आपका अकाउंट भी सिक्योर रहता है। तो दोस्तों हमने नीचे कुछ आसान स्टेप्स लिख दिए है जिनको फॉलो करके आप अपने जीमेल अकाउंट से अपना मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हो।

  • इसे करने के लिए आपको सबसे पहले जीमेल अकाउंट के Personal info option में जाना होगा।
  • ऐसा करने के लिए आपको अपने मोबाइल के किसी भी Browser में जाना होगा और वहां पर Https://myaccount.google.com टाइप करके open करना होगा।
  • अब इसके बाद आपको अपनी जीमेल आईडी को Login कर लेना है।
  • अब आपको Contact info में Email और उसके नीचे Phone option दिखाई देगा आपको phone ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Click करने के बाद फ़ोन नंबर Add करने के लिए Add now option आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब इसके बाद आपको अपनी जीमेल का Password डालना होगा फिर आपको Next पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको Get code के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपको पास एक Verification code आएगा जिसको डालने के बाद आपको Verify पर क्लिक कर देना है।
  • अब यह Verify होते ही आपका mobile number आपकी जीमेल से Link हो जाएगा।

Gmail Id कैसे बनाये | Gmail id kaise banaye

Gmail id kaise banaye in hindi: तो दोस्तों आप सभी लोगो को यह तो पता है की जीमेल क्या होता है लेकिन बहुत से लोगो के यह नहीं पता होगा की जीमेल पर अकाउंट कैसे बनातें है तो इसके टेंशन लेने की कोई बात नहीं है हम आपको बताएँगे की जीमेल आईडी कैसे बनाते हैं।

Gmail id बनाने के लिए आपको नीचे दिए हुए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे –

Step1. आपको एक Browser open कर लेना है

Step2. फिर आपको gmail.com पर जाना है

Step3. अब आगे आपको Create New Account पर क्लिक करना है

Step4. अब आपको अपना Username और Password बनाना है

Step5. अब आगे आपको अपनी तोड़ी बहुत डिटेल भरनी है

Step6. आपको अपना Mobile Number Verify करवाना होगा

Step7. अब आपको जीमेल की कुछ सेवा और शर्तें मंजूर करनी होगी

Step8. अब आपकी जीमेल बनकर तैयार हो गयी है

Gmail Id के फायदे | Gmail id ke fayde 

Gmail id ke fayde in hindi:

  1. आप Free Gmail बनाकर आप ईमेल भेज या प्राप्त कर सकते हैं।
  2. जीमेल आईडी के साथ आपको 15 GB तक फ्री हार्ड डिस्क स्पेस मिलता है जिसका मतलब है की आपके Inbox में Memory की कमी नहीं पड़ेगी।
  3. जीमेल अकाउंट बनाने से आपका Google Account अपने आप बन जाता है।
  4. जीमेल आईडी बनाकर ही आप Google के अन्य उत्पाद जैसे – Google Photos, Google Drive, YouTube, Blogger आदि सेवाओं को इस्तेमाल कर सकते हो।
  5. आप ईमेल Attachments के साथ अपने फाइलें, फोटो आदि दस्तावेज अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को भेज सकते हो।

Gmail के उपयोग | Gmail ke upyog 

Gmail ke upyog in hindi:

  1. इसकी मदद से आप Play Store में login करके किसी भी एप को इस्तेमाल कर सकते हो।
  2. जीमेल का इस्तेमाल करके आप Youtube पर videos देख सकते हो और साथ ही अपना एक Youtube Chennal बनाकर उसमे वीडियो अपलोड भी कर सकते हो।
  3. अगर आप किसी भी Job के लिए Apply करने के लिए जाते हो तो आपसे आपकी जीमेल आईडी मांगी जाती है।
  4. अगर आप किसी व्यक्ति को अपना Phone Number नहीं देना चाहते तो आप उसकी जगह अपना जीमेल दे सकते हो।
  5. जीमेल आईडी से ही आप Google Meet का उपयोग कर सकते हो और फिर वीडियो कॉन्फ्रसिंग का लाभ उठा सकते हो।
  6. जीमेल आईडी से आप Free Mall सुविधा का लाभ कहीं भी उठा सकते हो।

Gmail और Email में अंतर | Gmail or Email me antar

Gmail or Email me antar in hindi: जीमेल और ईमेल में यह अंतर है की किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से भेजा गया एक मेल Email कहलाता है और Gmail Google Company द्वारा बनाई गयी एक Website है जोकि हमें मुफ्त में Email id बनाने और फ्री ईमेल सर्विस का इस्तेमाल करने की सुविधा देती है और Email के अंतर्गत जीमेल और Yahoo mail जैसे वेबसाइट आते हैं।

Gmail Account लॉगिन कैसे करें | Gmail account login Kaise Karen 

Gmail account login Kaise Karen in Hindi: यदि अपने अपने मोबाइल या कंप्यूटर में जीमेल एप को डाउनलोड कर लिए है तो आपको बार बार गूगल पर जाकर अपना जीमेल लॉगिन करने की कोई जरूरत नहीं है। आपको बस एक बार इस एप पर साइन इन करना है और फिर आपको बार बार जीमेल लॉगिन करने से मुक्ति मिल जाएगी।

  • अपने मोबाइल या कंप्यूटर में जीमेल एप्लिकेशन को खोलें
  • फिर अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें
  • अब Next और Sign in पर click करे
  • और अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो आप Forgot Password पर क्लिक करके नया पासवर्ड भी बना सकते हो
यह जरूर पढ़ें:-

Gmail Id का पासवर्ड कैसे चेंज करे | Gmail id ka password kaise change karen

Gmail id ka password kaise change karen in hindi: जीमेल एक Google की सर्विस है जिसके जरिये हम अपनी जानकारी को कई लोगो तक पंहुचा या शेयर कर सकते हैं। लेकिन अपनी इस जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए आपको एक Password की जरूरत होती है जिसे हम Gmail Password के नाम से भी जानते हैं।

दोस्तों अगर आप अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं या फिर आप अपनी जीमेल का पासवर्ड चेंज करना चाहते हो तो हमने नीचे कुछ आसान स्टेप्स लिख दिए हैं जिनको फॉलो करके आप अपनी जीमेल का Password आसानी से चेंज कर सकते हो।

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Gmail App को ओपन कर लेना है और Menu खोल कर Setting पर क्लिक कर देना है।
  • अगर आप अपने फ़ोन में एक से अधिक जीमेल का उपयोग कर रहे हैं तो आपके सामने आपकी सारी जीमेल के नाम आ जाएंगे उसमे से आपको वह जीमेल सेलेक्ट करनी है जिसका आप पासवर्ड चेंज करना चाहते हो।
  • इसके बाद आपके सामने My Account नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको पहले Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर Security के नीचे आपको Password नाम का ऑप्शन दिखाई देगा जिस आप आपको क्लिक करना है।
  • अब आप जैसे ही Password वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपको अपनी जीमेल का पुराना Password डालना होगा अब पुराना Password डालने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने दो Text box दिखाई देंगे उस में से आपको एक बॉक्स में अपना New Password डालना है और दूसरे बॉक्स में New Password Confirem करके डालना है।

Conclusion

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल ‘Gmail id से मोबाइल नंबर कैसे Link करें | Gmail Mobile Number Link’ पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को कुछ जानकारी मिल सके। और अगर आपको हमारे आर्टिकल द्वारा कुछ जानकरी प्राप्त हुई हो तो आप हमें Comment करके जरूर बता सकते हो। Thank You.

4 thoughts on “Gmail id से मोबाइल नंबर कैसे Link करें | Gmail Mobile Number Link”

  1. Pingback: Mx Player पर ऑनलाइन मूवी देखें बिल्कुल फ्री में - 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top