Instagram में Likes और View कैसे Hide करें [Latest Update]

Instagram par Like or View Hide kaise kare

दोस्तों, आज हम आपको बताएँगे कि Instagram पर Likes और View कैसे Hide करें। Instagram Photos Sharing का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन चुका है, आज इसके 1 Billion से भी ज्यादा Users पूरी दुनिया में है।

अगर आप अभी भी तक Instagram पर नहीं हैं या आपको नहीं पता की कैसे Instagram का Account बनता है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है।

चलिए अब आते है Topic पर और जानते हैं कि Instagram में Likes और View कैसे Hide करें और अपनी Insta Post या दुसरो की Post के Likes और Views कैसे Hide कर सकते है।

Instagram के New Update में क्या Features मिलेंगे?

दोस्तों, अपने Latest Update में इंस्टाग्राम ने अपने Users को 2 New Features दिए है जिसमे अब आप अपने Instagram Post के Likes और Views को Hide कर सकते हैं। इस Update में आप न सिर्फ अपनी New Post में ऐसा कर सकते है बल्कि अपनी पुरानी Post के भी Likes और Views Hide कर सकते है।

अपने साथ-साथ आपको ये Option भी अब दिया गया है की आप चाहे तो दुसरो की Post के Likes और Views भी Hide कर सकें जिससे आपको किसी दूसरे की Posts के भी Likes नहीं दिखेंगे।

Instagram में Post के Likes और Views कैसे Hide करें?

दोस्तों, इंस्टाग्राम में अब आप अपनी Post के Views को Hide सकते है। ऐसा करने के लिए आपको अपने Instagram की Setting में जाना है इसके बाद Privacy के ऑप्शन में जाये। यहाँ आपको Posts का ऑप्शन मिलेगा इस पर Click करे। Posts के अंदर Hide like and view count पर Click करके आप Views को Hide कर सकते हैं।

अगर नयी पोस्ट के Views और Likes को Hide करना चाहते हैं तो जब आप New Post लिख कर Post कर दे तो Side में 3 Dots पर क्लिक करके आपको Hide Like and Views का ऑप्शन मिल जायेगा।

Read Also:

Facebook पर Real Followers कैसे बढ़ाएं

Instagram Id से मोबाइल नंबर कैसे निकालें

Instagram पर अपनी Post के Likes कैसे छिपाये

दोस्तों, अगर आप चाहते है की आपको दुसरो की पोस्ट के Likes और Views नना दिखे तो आप इस सेटिंग को On करके ऐसा कर सकते है।

इससे आपको दुसरो की Post के Likes नहीं दिखेंगे साथ ही दूसरे भी आपकी पोस्ट के लाइक्स नहीं देख पाएंगे, दोस्तों अच्छे से समझने के लिए इन Steps को Follow कर सकते हो –

Step1- सबसे पहले अपने Phone या Pc में Instagram Open करें।

Step2- इसके बाद राइट साइड में सबसे नीचे Corner में अपनी छोटी सी Photo दिखेगी उस Click करें।

Step3- अब आपको 3 Dots पर Click करना है।

Step4- यहाँ से आपको Setting को Open करना है।

Step5- फिर Settings के अंदर आपको Privacy में जाना है।

Instagram

Step6- Privacy में अब आपको एक New Option Posts का मिलेगा इस पर Click करें।

Step7- फिर यहाँ से आप Likes और Views को Hide कर सकते हैं।

Instagram

दोस्तों, अब आपको Homepage पर आना है एक बार इंस्टाग्रम को बंद करने दोबारा शुरू करे। इसके बाद आप देख पाएंगे की अब आपको दुसरो की पोस्ट के लाइक्स नहीं दिखेंगे।

पोस्ट के नीचे अब लाइक्स के नंबर की जगह and Other लिखा आएगा। ऐसा ही दुसरो को आपकी Post पर भी दिखेगा। चलिए अब जानते है की कैसे Single Post पर नयी या पुरानी Post पर कैसे Likes को Hide कर सकते है।

Single Instagram Post नयी या पुरानी पर कैसे Likes को छिपाये?

दोस्तों, अगर आप किसी Particular Post के Likes को Hide करना चाहते हो, तो वो भी आप आसानी से कर सकते है। आप चाहे तो कोई भी Post जैसे कोई Old Post के या New Post के Likes को आसानी से Hide कर सकते हैं।

Step1- सबसे पहले इंस्टाग्राम को Open करे और जिस भी Post नयी या पुरनी के Likes Hide करने है उसे Open करे और Side में 3 Dots पर Click करे।

Instagram

Step2- अब यहाँ आपको ऑप्शन मिलेगा Hide Like Count करने का इस पर Click करें।

Instagram

इस पर Click करते ही आपकी Post के Likes Hide हो जायेगे और आपको और दुसरो को Likes Nubers की जगह पहले जैसे ही and Others लिखा मिलेगा।

Conclusion

तो दोस्तों, आशा करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल ‘Instagram में Likes और View कैसे Hide करें [Latest Update]’ पसंद आया होगा और अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की शेयर कर सकते हो जिससे आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इसके बारे में जानकारी मिल सके। और अगर आपको हमारे आर्टिकल से कुछ अच्छी जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप हमें Comment करके जरूर बता सकते हो। थैंक यू…

1 thought on “Instagram में Likes और View कैसे Hide करें [Latest Update]”

  1. Pingback: Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं 2022 [ Best 10 Apps]

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top