Iphone Heat क्यों होता है: Smartphones का Overheat होना अब आम से बात बन गयी है। आपका स्मार्टफ़ोन कभी भी ऐसी स्थिति में आ सकता है जिससे आपको चिंता और बेचैनी का अहसास हो। इसमें कोई संदेह नहीं है की आपका फ़ोन बहुत से कारणों से गर्म हो सकता है जैसे फ़ोन में खराबी के कारण या फिर फ़ोन ज्यादा उपयोग करने के कारण।
तो दोस्तों आज हम आपको यही बताएंगे की आपका Iphone heat क्यों होता है और इसको आप किस प्रकार से ठंडा कर सकते हो या हीट होने से बचा सकते हों।
Iphones Overheat क्यों होता है
अगर यदि आपका iphone heat होता है और आप इस कारण का पता नहीं लगा पा रहे तो कुछ मिनटों के लिए आप अपने iphone को बंद ( Power Off ) कर दें और फिर तोड़ी देर बाद खोलें ( Power On ) आप देखना आपका iphone पहले से ठंडा लगेगा। ऐसा भी हो सकता है की आप ने किसी एप को चला कर बंद न किया हो और वो एप अभी भी आपके Background में Run कर रही हो और आपको उस एप को बंद करना है जिससे आपका iphone काम गर्म होगा। आपके WiFi यूज़ करने से भी iphone काफी गर्म हो जाता है क्योकि WiFi की स्पीड काफी तेज होती है जिस कारण वो iphone heat करती है।
Iphone Heat होने से कैसे बचाएं
1) Charging के दौरान फ़ोन को हार्ड सरफेश पर रखें : जब कभी भी आप अपने फ़ोन को चार्जिंग पर लग़यें तो उसे हार्ड सरफेश पर रखें जैसे की टेबल जैसी जगह पर पलंग सोफा जैसी जगह पर अपने फ़ोन को न रखें। क्योकि जब फोन से गर्माहट निकलती है तो वो गर्माहट हार्ड सरफेश से तो आसानी से निकल जाती है परन्तु मुलायन या गुलगुली जगह से नहीं नक़ल जिसके कारण मोबाइल चार्जिंग पर लगाए हुए Overheat हो जाता है।
2) Mobile Cover निकल दें : यदि आप अपने मोबाइल को हर समय कवर में रखते हैं तो उस कवर को निकल दें इससे मोबाइल की हीट को बहार निलने में आसानी से जगह मिलेगी और आपका मोबाइल ज्यादा गर्म नहीं होगा। चार्जिंग, हैवी एप्स और गेमिंग के दौरान अपने मोबाइल का कवर निकल दें इससे आपका मोबाइल काम हीट होगा।
3) Mobile को सीधी धूप से बचाएं : आपको अपने मोबाइल को ठंडा रखने के लिए सीधी धुप से बचाना होगा। आपके मोबाइल को ज्यादा देर धुप में न छोड़ें या मोबाइल को धूप में ज्यादा देर ना चलाएं क्योकि आस पास गर्माहट होने से मोबाइल का Temprature भी भड़ता है।
4) किसी दूसरे मोबाइल का चार्जर इस्तेमाल न करें : आपको हमेशा अपने मोबाइल को अपने चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए अगर आप किसी दूसरे के चार्जर से अपने मोबाइल को चार्ज करेंगे तो आपके मोबाइल में Heating Issue आने लगेंगे और आपका मोबाइल गर्म होने लगेगा।
5) सारी रात मोबाइल चार्ज न करें : कुछ लोग अपने मोबाइल को रात में चलाते हैं और फिर रात में चार्जिंग पर लगा कर सो जाते है और मोबाइल पूरी रात चार्ज होता रहता है जबकि मोबाइल को चार्ज होने के लिए कुछ ही घंटे लगते हैं। इस Over Charging की वजह से आपके मोबाइल की बैटरी की क्षमता पर बहुत असर पड़ता है और ऐसा लम्बे समय तक करने पर Overheating होती है।
6) इन एप्स को करें डेलेट : बहुत से ऐसे एप्स होते हैं जो ग्राफ़िक्स और प्रोसेसिंग पावर खाते हैं ऐसे एप्स आपके मोबाइल को अधिक गर्म करते हैं ये आपके मोबाइल के बैकग्राउंड में चलते रहते है और आपके मोबाइल की पावर को लगातार इस्तेमाल करते रहते हैं जिसके कारण मोबाइल में ओवरहीटिंग होती है।
Iphone को ठंडा कैसे करें
1) अपने फ़ोन को अपडेट रखें : हमेशा अपने फ़ोन और मोबाइल एप्स को अपडेट रखें। इससे यह होगा की मोबाइल यूजर नए फिक्स चला रहा है। इससे आपका फ़ोन ठंडा रहेगा।
2) चार्ज करते समय मोबाइल ना चलाएं : चार्ज करते समय फ़ोन काफी गर्म हो जाता है क्योकि मोबाइल में काफी बिजली चली जाती है खासकर फ़ास्ट चैगिंग वाले फ़ोन्स में। इसलिए आपको फ़ोन चार्जिंग पर लगते समय फ़ोन को नहीं चलना चाहिए और ना ही गेम खेलना चाहिए।
3) बैकग्राउंड एप्स को बाद करें : अगर आपके मोबाइल की बैकग्राउंड में कोई एप चल रही है तो उसे जरूर बंद करे क्योकि इस कारण से आपका मोबाइल हीट करने लगता है हाल के सभी एप को साफ करें और अपने मोबाइल को रिबूट करे जिससे आपका मोबाइल ठंडा हो जाएगा।
4) मोबाइल स्क्रीन की चमक को काम करें : क्या आपको पता है की मोबाइल की स्क्रीन मोबाइल की सबसे ज्यादा बिजली खाती है। यदि आपके मोबाइल की स्क्रीन बहुत अधिक चमक पर सेट है तो फिर यह आपके फ़ोन की अधिक बिजली खाएगी और आपके मोबाइल को गर्म करेगी। तो अपने मोबाइल मोबाइल की चमक को काम करे ताकि आपका मोबाइल ठंडा रहे।
5) फ़ोन के वायरस को ख़तम करें : हो सकता है की आपके फ़ोन में वायरस हो जिसके कारण आपका फ़ोन ज्यादा गर्म हो जाता है। अनजान स्रोतों से कोई भी एप डाउनलोड न करें अगर आपको ये लगता है की अब ये सब के लिए देर हो चुकी है तो अपने मोबाइल का डाटा क्लियर कर दें और फ़ोन को रिसेट कर दें।
जरूर पढ़ें:-
Click Here : MBA Chai Wala कौन है और उसकी महीने की इनकम कितनी है
Click Here : Eicher Motors ने कैसे खड़ी करी इतनी बड़ी कम्पनी
Iphone इतने मेहेंगे क्यों होते हैं
Iphone बनाने वाली कंपनी टेक्नोलॉजी पर आधारित दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है आईफोन को सबसे मेहगे और लग्ज़री फ़ोन के तौर पर जाना जाता है। जानकारों की माने तो iphone बनाने का खर्च काफी काम होता है लेकिन इसकी कीमत लागत से दुगनी होती है फिर भी Apple iphone दुनिया का एकमात्र ऐसा फ़ोन है जो महगा होने के बाद भी बहुत जल्दी Out of Stoke हो जाता है।
Iphone क्यों लेना चाहिए
तो दोस्तों हम आपको Iphone की खासियत बताने जा रहे हैं जो इसे बाकि स्मार्टफोन्स से अलग बनाते हैं तो अगर आप भी ीफोने लेने की सोच रहे हो तो आपको इसके बारे में जान लेना चाहिए जैसे की इसके फीचर आदि जिससे आपको बाद में पछताना न पड़ें –
1) आईफोन में सबसे आधुनिक CPU और GPU का प्रयोग किया जाता है इसकी वजह से इसकी परफॉमेंस और ऑप्टिमाइज़ेशन काफी गुना बढ़ जाती है
2) अक्सर दूसरे मोबाइल या स्मार्टफोन में हेंग होने के समस्या बहुत होती है लेकिन आज के लेटेस्ट iphone में हैंग होने की समस्या ना के बराबर है।
3) Iphone एंड्राइड में तुलना में अधिक सुरक्षित होते हैं मतलब न तो Hack होते हैं और न ही इनमे आपका पर्सनल डाटा लीक होता है।
4) Apple ने iphone को यूजर फ्रेंडली बनाया है इसका मतलब इसे यूज़ करना काफी आसान होता है।
5) इसके अंदर आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से इसकी बैटरी लाइफ काफी लम्बी चलती है।
6) Iphone का यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही सिंपल होता है ऐसे में जो भी नए यूज़र होते है उनको इसे चलाने में कोई समस्या नहीं होती।
7) इसकी कैमरा क़्वालिटी DSLR को मात दे देती है इसी वजह से बहुत से लोग इस फ़ोन को इसके कैमरा लो वजह से खरीदते हैं।
8) Iphone की साउंड क़्वालिटी एंड्राइड की साउंड क़्वालिटी की तुलना में काफी अच्छी होती है।
9) इसके CPU और GPU अच्छे होने की वजह से इसमें गेम और एप्स अच्छे और स्मूथली चलते हैं।
10) Android को आप आसानी से Root कर सकते हो लेकिन इसे Root करना काफी कठिन होता है।
iPhone क्यों नहीं लेना चाहिए
1) कीमत : iphone की सबसे बड़ी कमी है इसकी कीमत। iphone काफी अधिक कीमत को लेकर मीडिया में हमेशा से हाईलाइट रहता है एक गरीब या माध्यम परिवार के लिए iphone रखना किसी सपने से काम नहीं होता।
2) बैटरी लाइफ : ऐसा हमेशा से देखा गया है कि जैसे जैसे iphone पुराना होता जाता है वैसे वैसे इसकी बैटरी लाइफ काम होती जाती है।
3) सुरक्षा से जुड़े मुद्दे : आईफोन अक्सर हैकर्स की नजरों में रहता है जिससे इसमें सिक्युरिटी से जुडी समस्यांए आती रहती हैं।
4) महंगे गेम्स और एप्स : iphone की सबसे बड़ी खामिया या नुकसान यही है की इनके एप स्टोर पर काम एप्स और गेम होते हैं और इनके एप स्टोर पर लगभग सारे गेम और एप्स ऐसे है जिनके पैसे लगते हैं और इन एप्स और गेम्स की कीमत भी काफी ज्यादा होती है।
How To Contact Iphone Customer Care
iPhone Customer Care Number – 0008000401966
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमरा आर्टिकल ‘Iphone Heat क्यों होता है! कारण जाने और Iphone को ठंडा कैसे करें – 2022’ पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो Comment करके जरूर बताएं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें। Thank You.
Pingback: YouTube Monetization के लिए क्या करें? यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमायें ?