Jio Fiber क्या है? इसको लगवाने के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए

jio fiber

Jio Fiber kya hai in hindi: तो दोस्तों आप सभी Smartphone तो जरूर चलाते होंगे और उसमे इंटरनेट का यूज़ भी जरूर करते होंगे लेकिन आपका सारा डाटा जल्दी ख़त्म हो जाता होगा इसी के लिए Jio Fiber बनाया गया है ताकि आप कितना भी इंटरनेट यूज़ करें आपका इंटरनेट कभी ख़त्म न हो। दोस्तों Reliance Jio  द्वारा 2019 में अपनी 42वी एनुअल जनरल मीटिंग ( AGM ) के दौरान Jio Fiber को लॉन्च करने का एलान किया गया था। कंपनी ने एक साथ कई सारे Plan पेश किये हैं और इनकी शुरुआत ₹399 रुपये से होती है। कंपनी का कहना है की इन नए Jio Fiber पोस्टपेड प्लान्स से यूज़र्स को 1500 रूपये की बचत होगी। 

Jio Fiber क्या है?

Jio Fiber kya hai in hindi: तो दोस्तों Jio fiber एक Fixed Line Broadband Connection (FLBC) होता है जिसको लगवाने के बाद आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सुपर फ़ास्ट इंटरनेट स्पीड का यूज़ कर सकते हों। और इसके अलावा कुछ भी डाउनलोड या अपलोड कर सकते हो ,

इसमें आपको 30Mb प्रति/सेकण्ड से लेकर 150Mb प्रति/सेकंड तक की Internet speed मिलती है इसके सबसे छोटे प्लान में आपको 30Mb प्रति/सेकंड की स्पीड मिलती है और जैसे जैसे आप प्लान को बढ़ाते जायेंगे वैसे वैसे आपकी इंटरनेट स्पीड बढ़ती जाएगी।

Jio Fiber में आपको Free HD Voice Features मिलता है जिससे आप पूरे भारत में कहीं भी Unlimited Video Call कर सकते हो और इसमें आपको HD Voice call दिया जाता है।

Jio Fiber में आपको TV video call की सुविधा भी दी गई है और आप अपने मोबाइल को TV से कंनेक्ट करके HD Quality में Video Call कर सकते हो।

Jio Fiber लगवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

Jio Fiber या Jio Brodband कनेक्शन के लिए हमें नीचे दी गई कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

  1. इसके लिए हमें सबसे पहले रजिस्ट्रशन करना होगा और रजिस्ट्रेशन करने के लिए हमें पहले Google पर Jio Fiber Search करना होगा उसके बाद जिओ फाइबर पर Click करने के बाद Buy Now पर Click करना होगा।
  2. इसके बाद हमें अपना नाम और मोबाइल नंबर भरना होगा इसके बाद हमारे मोबाइल नम्बर पर OTP आएगा जो की सिर्फ 10 मिनट के लिए ही मान्य होगा।
  3. अब आपको अपना Pin Code डालना होगा और जो पिन कोड आपके आधार कार्ड में है वही पिन कोड भरना है।
  4. स्टेट, जिला और अपने इलाके का नाम, सोसाइटी का नाम आदि भरना होगा।
  5. फिर हमारे सामने यह विकल्प आएगा की आप जिओ फाइबर खुद के लिए ले रहे है या Company के लिए ले रहे हैं फिर इसमें से हमें जो भी कनेक्शन लेना होगा उसका चुनाव करना होगा।
  6. इसके बाद आपको अपना Email भरना होगा जो की Valid होना चाहिए।
  7. और अंत में हमें Submit के Option पर Click करना होगा।

Mi Pay क्या है? और इसमें अकाउंट कैसे बनाये 2022 

Chai Sutta Bar का मालिक कौन है? वह महीने के कितने रुपये कमाता है

Jio Fiber के बारे और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

Jio Fiber कितने रुपए का लगता है?

Jio Fiber kitne rupey ka lagta hai in hindi: Jio Fiber की स्पीड 30 Mbps से लेकर 1 Gbps तक की होती है। इस सर्विस को Company ने अपनी Jio TV+सर्विस, Unlimited Voice Calling और 15 Apps के लिए एक कम्पलसरी मेम्बरशिप के लिए बण्डल किया है। Reliance Industries Limited ने भारत में जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्लान शुरू कर दिया है। और इन प्लान्स की कीमत ₹399 रुपये से शुरू की गई है। कंपनी 6 Month और 12 Month के Option Offer करती है इन पोस्टपेड Brodband में इंटरनेट प्लान में Zero अपक्राफ्ट कॉस्ट होती है। जिसका मतलब होता है की कंपनी कोई इंस्टालेशन और सेक्योरिटी डिपोसिट चार्ज नहीं करेगी। 

Jio Fiber New Plans

Jio Fiber new plans in hindi: New Plans की बात करें तो जिओ फाइबर 6 नए Monthly Plans लेकर आयी है। इन Plans की कीमत ₹399 रुपये से शुरू होती है और इसमें सबसे महंगा प्लान ₹3499 रुपये का है। नए जियो फाइबर प्लान ₹399, ₹699, ₹999, ₹1499, ₹2499 और ₹3499 रुपए के हैं ₹2499 रुपए वाला Plan पहले भी उपलब्ध था इसमें कोई बदलाब नहीं किया है।

Jio Fiber Old Plans

Jio Fiber old plans in hindi: Jio Fiber के इस बोंनाजा प्लान में नए ग्राहकों को Zero cost पर एंट्री मिलेगी। और इस Plan की शुरुआत ₹399 रुपये  से शुरू हो रही है। इस प्लान के साथ आपको एंटरटेनमेंट का फुल डोज़ मिलेगा। इस Plan के साथ यूज़र्स को 14 OTT चैनल का एक्सेस मिलेगा। इस Plan को खासकर पोस्टपेड यूज़र्स के लिए डिजाइन किया गया है। जिसमे उन्हें गेटवे राउटर, फ्री इंस्टालेशन, सेटअप बॉक्स की सर्विस मिलती है।

Jio Fiber Plans

1) Bronze Plan (Monthly Plan: 699 Rs.)

इस प्लान में यूज़र्स को 100 Mbps की Internet speed के साथ 30 दिन का Unlimited Data (100GB + 50GB Extra) मिलेगा। इसका Annual plan  ₹8388 रुपये में मिल जाता है। Annual plan लेने पर Welcome offer के तहत बायर्स को ब्लूटूथ स्पीकर, जिओ होम, गेटवे और 4k सेट टॉप बॉक्स भी मिलेगा।

2) Silver Plan (Monthly Plan: 849 Rs.)

इस सिल्वर प्लान में यूज़र्स को 100 Mbps की Internet speed के साथ 30 दिन के लिए Unlimited Data (200GB + 200GB Extra) मिल रहा है। इस ऑफर का Annual plan ₹10188 रूपये में मिलेगा और Annual Plan लेने पर Welcome Offer में 12W ब्लूटूथ स्पीकर, जिओ होम, गेटवे और 4K सेट टॉप बॉक्स मिलेगा।

3) Gold Plan (Monthly Plan: 1299 Rs.)

जिओ के इस प्लान में जिओ 250 Mbps की Internet speed के साथ 30 दिन के लिए Unlimited Data (500GB + 250GB Extra) मिलेगा और इसका Annual plan ₹31176 रुपये में मिल रहा है। इस प्लान के साथ Welcome Offer के तहत 24 इंच सेट टॉप बॉक्स मिलेगा।

4) Diamond Plan (Monthly Plan: 2499 Rs.)

डाइमंड प्लान में यूज़र्स को 500 Mbps की Internet speed के साथ 30 दिन के लिए Unlimited Data (1250GB + 250GB Extra) मिलेगा। और इसका Annual plan ₹29988 रुपये का है। इसके Annual plan के साथ Welcome Offer में 24 इंच का HD TV, जिओ होम गेटवे और 4K सेट टॉप बॉक्स मिलेगा।

5) Platinum Plan (Monthly Plan: 3999 Rs.)

इस प्लान में आपको 1 Gbps की Internet speed के साथ Unlimited Data (2500 GB) मिलेगा। और इसका Annual plan आपको ₹47988 रुपये में मिलेगा। इसके Annual plan के साथ Welcome Offer के तहत 32 इंच का HD TV, जिओ होम गेटवे और 4K सेट टॉप बॉक्स भी मिलगा।

6) Titanium Plan (Monthly Plan: 8499 Rs.)

जिओ के टाइटेनियम प्लान में 1 Gbps की Internet speed के साथ Unlimited Data (5000 GB) मिलेगा। इसका Annual plan आपको ₹101988 रुपये में मिलेगा। इसके Annual plan के साथ Welcome Offer में आपको 43 इंच का 4K TV, जियो होम प्लान और 4K सेट टॉप बॉक्स मिलेगा।

Jio Fiber Customer Care Number

Jio Fiber customer care number in hindi: दोस्तों कभी-कभी आपके जिओ राउटर में आपको एक दिक्कत देखने को जरूर मिलती होगी। कभी कभी आपके Router में Red Light जलने लगती होगी जिसका मतलब है की आपके जिओ राउटर की Internet service बंद हो गयी है फिर आप क्या करोगे? इसमें दिक्कत वाली कोई बात नहीं है हम आपको Jio Fiber कम्पनी का Customer care का नंबर दे रहे है जिससे आप जिओ कम्पनी के किसी वर्कर को कॉल करके बुला सकते हो और अपनी दिक्कत बता सकते हो जिससे वो वर्कर आपके घर या ऑफिस आकर आपके राउटर की दिक्कत को देखेगा और ठीक कर देगा जिससे आपका Internet फिर से चलने लगेगा। 

Jio Customer Care Number: 1800-896-9999 

Conclusion

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल ‘Jio Fiber क्या है? इसको लगवाने के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए’ पसंद आया होगा अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कर सकते हो। हमने आपको इस आर्टिकल में Jio Fiber क्या है, जिओ फाइबर कैसे लगवाए, जिओ फाइबर के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए, जिओ फाइबर कितने रूपये में लगता है आदि बातें बताई। और आपको हमारे इस आर्टिकल से कुछ जानकारी मिली तो हमने Comment करके जरूर बताएं। थैंक यू…

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top