Kotak Mahindra 811 क्या है? इसमें घर बैठे बैंक अकाउंट कैसे खोलें 2022

Kotak Mahindra 811

Kotka Mahindra 811 Account in Hindi: तो दोस्तों हम बात करेंगे की आप घर पर बैठे अपन Bank Account कैसे खोल सकते हो वो भी Kotak Mahindra band में। तो हम आपको बताएँगे की  Kotak Mahindra 811 क्या है? इसमें घर बैठे बैंक अकाउंट कैसे खोलें 2022 के बारे में। तो दोस्तों जब भी हमें Bank Saving Account Opne करवाने की जरूरत पड़ती है तो हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या Time की होती है। क्योकि Bank Saving Account आपने करवाने की लिए काफी लम्बी चौड़ी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है। अगर आपको किसी भी प्रकार का बंद सेविंग अकाउंट ओपन करवाना है तो उसमे कम से कम 3 दिनों का समय लग जाता है।

और तो दोस्तों कभी कभी इसमें 1 हफ्ता तक का समय भी लग जाता है। इसके साथ कई प्रकार के डॉक्यूमेंट भी लगते हैं। और इसके साथ किसी गारंटर की जरूरत भी पड़ती है। जिसका Bank Saving Account उस बैंक में होना चाहिए। जिसमे आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर रहे हो।

कोटक 811 बचत खाता क्या है? Kotak 811 Bachat Khata Kya Hai?

दोस्तों आज के समय में Kotak mahindra bank saving account kotak 811 काफी चर्चे में है। और आप कोटक महिंद्रा बैंक में अपना Saving Account मात्र 5 मिनट में Open कर सकतें हों और इसके साथ ही आपको अकाउंट ओपन करने के लिए ज्यादा Douments की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। और ना ही बार बार ब्रांच विजिट करने की जरूरत पड़ेगी और आपका सेविंग अकाउंट तुरंत ही एक्टिवेट कर दिया जाएगा।

कोटक महिंद्रा बैंक जहाँ अपने ग्राहकों को मोबाइल से ही 5 Min में Saving Account आपने करने की सुविधा प्रदान कर रही है और वही दूसरी तरफ ये अन्य बैंकों की तुलना में ज्यादा Intrest भी प्रदान कर रही है। जहाँ आम तौर पर अन्य बैंकों में सेविंग एकाउंट्स पर 3.5% का ब्याज प्रदान किया जाता है वही Kotak 811 Saving Account अपने ग्राहकों को बैंक द्वारा 6% तक का ब्याज प्रदान किया जाता है। और जोकि अन्य बैंकों की तुलना में काफी ज्यादा है।

कोटक महिंद्रा बैंक खता कैसे खोलें? Kotak Mahindra Bank Khata Kasie kholen

दोस्तों जैसा की आप लोगो को पता है की हमारा भारत अब डिजिटलीकरण की तरफ बढ़ रहा है और आज के समय में सभी Bank आपको Online Saving Account Opne करने की सुविधा प्रदान कर रही हैं। वैसे तो लगभग सभी बैंकें आज के समय में Online Saving Account Open करने की सुविधा प्रदान कर रही हैं लेकिन इसमें भी Time लगता है। क्योकि ज्यादातर बैंकें ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान कर रही है लेकिन तब तक आपका Saving Account Activat नहीं किया जाता हैजब तक की आप अपने Documents को ब्रांच में जाकर जमा नहीं करते है। अथवा कोई भी बैंक का कर्मचारी आपके घर आकर आपके KYC डाक्यूमेंट्स को कलेक्ट नहीं करता है।

कोटक महिंद्रा बैंक एप डाउनलोड Kotak Mahindra Bank App Download

अगर दोस्तों आपको kotak Mahindra Bank App डाउनलोड करना है तो हमने नीचे कुछ स्टेप्स दिए है जिनको फॉलो करके आप इस एप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हों-

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Play Store या App Store खोल लेना है।
  • इसके बाद आपको उसमे Kotak Mahindra Bank टाइप करना है और सर्च करना है।
  • फिर आपके स्क्रीन के सामने Kotka – 811 & Mobile Banking एप आ जाएगा।
  • फिर आपको उस एप को वहां से डाउनलोड करके Install कर लेना है।
  • अब आपका kotak bank app डाउनलोड हो गया है और आप इस अपर अपना अकाउंट बना सकते हो।

या फिर आप इससे हमारी दी गयी लिंक की सहायता से भी Download कर सकते हो।

Click Here : Kotak Mahindra Bank App Download 

कोटक 811 ऑनलाइन अकाउंट ओपन Kotak 811 Online Account Open

दोस्तों यदि आप भी Kotak 811 Saving Account को आपने करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके कुछ ही मिनटों में अपना Kotak 811 Saving Account Opne कर सकतें हो –

  • सबसे पहले दोस्तों आपको अपने मोबाइल में Kotak Mahindra Bank का मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा।
  • एप्लीकेशन डाउनलोड करने के पश्चात आपको एप्लीकेशन को आपने करना होगा फिर होम स्क्रीन पर आपको Get Start Now बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक New Page ओपन हो जाएगा। यहाँ पर आपको अपना Mobile Number और अपना Name भरना होगा और फिर Continue वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अपना मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद आपके नंबर पर एक OTP (one time password) आएगा। जिसको आपको एंटर करना है और Continue वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • Mobile Number Verify होने के बाद आपको अगले स्टेप में अपने आधार कार्ड के 12 अंकों का आधार नंबर डालना है। आधार नंबर डालने के बाद continue पर क्लिक करना है।
  • इसके अगले स्टेप में आपको अपना Gender और Date of Birth भरनी होगी फिर Continue बटन पर क्लिक करना है।
  • अब अगले स्टेप में आपको अपना रियल एड्रेस भरना होगा फिर continue वाले बटन पर क्लिक करनी है।
  • अब आगे आपको अपना व्यवसाय, पैन कार्ड नंबर, अपनी एनुअल इनकम आदि भरनी होगी और सभी जानकारी भरने के बाद आपको continue बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आपने होगा जिसमे आपको अपने Marital Status, Mother Name, Father Name और अपने Email Adress भरना होगा और फिर continue वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अगले स्टेप में अपना PIN सेट करना होगा जिसका उपयोग आप कभी आने वाले समय में Kotak Mahindra Bank मोबाइल एप्लीकेशन में Login करने में कर पाएंगे। और ये PIN आपको हमेशा याद रखना है।
  • अब जैसे ही आप Continue Button पर क्लिक करोगे तो आपका Saving Account Open हो जाएगा और आपकी स्क्रीन पर आपका Saving Account Number, CRN Number, IFSC Code और UPI ID दिखाई देगी।

कोटक 811 अकाउंट के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स Kotak 811 Account ke liye Awashyak Documents 

आप अपने घर पर बैठे हुए सिर्फ 5 मिनट में Kotak Mahindra Bank में अपना Saving Account Opne कर सकते हो लेकिन अकाउंट आपने करने दे लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो नीच दिए गए हैं-

  1. आधार कार्ड ( Adhaar Card )
  2. मोबाइल मोबाइल नंबर ( Mobile Number )
  3. पैन कार्ड ( PAN Card )
  4. एंड्राइड / आइओस मोबाइल ( Android/iOS Mobile )
  5. जानिए YouTube Channel को जल्दी Monetize कैसे कराए 2022
  6. जानिए Online चालान कैसे चेक करें घर पर बैठे 2022 

कोटक 811 अकाउंट कैसे बंद करें Kotak 811 Account Kaise Band karen  

दोस्तों अगर आप अपने Kotak 811 Account को बंद करने के बारे में सोच रहे हो और आपको लगता है की ये अकाउंट ऑनलाइन ही बंद हो जाएगा पर हम आपको बता दें की आप Kotak 811 Account को सिर्फ ऑफलाइन ही बंद कर सकते हो। तो दोस्तों आप अपना अकाउंट कैसे बंद कर सकते हो हम आपको बताएँगे। आपको अपना अकाउंट बंद करने के लिए सबसे पहले अपना PAN Card, Passbook, Debit Card, Credit Card, ATM Card और Check Book आदि चीजें आपको बैंक की तरफ से मिले होंगे ये सभी चीजें आपको होम ब्रांच ले जाना होगा। अगर आपके पास ये सब चीजें है तो आप अपनी होम ब्रांच जा कर अपना अकाउंट बंद करने के लिए Form भर सकते हो।

कोटक 811 अकाउंट बंद करने के लिए डाक्यूमेंट्स Kotak 811 Account Band Karne ke Liye Documents

दोस्तों अगर आप अपना कोटक 811 बैंक अकाउंट बंद करना चाहते हो तो उसके लिए आपको अपने होम ब्रांच में कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स ले जाने होंगें जोकि हमें नीचे लिख दिए हैं-

  1. आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड साथ ले जाये।
  2. अपना PASSBOOK ( अगर आपको बैंक की तरफ से मिला हो तो ) .
  3. अपना ATM Card, Credit Card, Debit Card और Check Book और जो भी आपको बैंक की तरफ से मिला हो।
  4. और एक Cancel Cheque जो की आपके दूसरी बैंक के अकाउंट का हो।

कोटक 811 अकाउंट को बंद करने का प्रोसेस Kotak 811 Account Band Karne Ka Process

यदि आपको अपना Kotak Mahindra 811 Account बंद करना है तो हमने आपकी सुविधा के लिए अकाउंट बंद करने का प्रोसेस नीचे लिख दिया है जिसको फॉलो करके आप अपना कोटक 811 अकाउंट बंद कर सकते हो।-

  1. सबसे पहले आपको अपना सारा पैसा ऑनलाइन किसी दूसरे Bank Account में Transfer कर लें।
  2.  फिर आप अपनी होम ब्रांच विजिट करें।
  3. Bank के एम्प्लॉय से मिलें।
  4. एम्प्लोयी को अपनी समस्या बताएं और अपने Kotak Account को बंद करने का कारण बताएं।
  5. और बैंक जाने से पहले ATM Card, Credit Card, Debit Card Check Book आदि चीजें अपने साथ ले जाएं।
  6. आपको अपना अकाउंट बंद करने के लिए आपका अकाउंट किसी और बैंक में भी होना चहिये जिससे आप Kotak Bank होम ब्रांच में एक Cancel Cheque दें सकें।
  7. फिर इसके बाद आपको बैंक के एम्प्लॉय आपको Closure Form देंगें यह फॉर्म 2 पेज का होगा जिसे आपको भरना होगा और बैंक में ही जमा कर देना होगा।
  8. अब इसके बाद आपका सारा पैसा 24 या 48 घंटो के अंदर आपके दूसरे बैंक अकाउंट में Transfer हो जाएगा। यह पैसा Cancel Cheque दिए गए अकाउंट में भेजा जाएगा और आपका पैसा सफलतापूर्वक Transfer होने के के बाद आपका अकाउंट बंद हो जाएगा जिसका आपको मैसेज या ईमेल आ जाएगा।

कोटक 811 कस्टमर केयर नंबर Kotak 811 Customer Care Number

दोस्तों अगर आपके कोटक 811 अकाउंट में कोई परेशानी या कोई प्रॉब्लम आ रही है या फिर आपको कोटक बैंक से कुछ अकाउंट के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तो हम आपको Kotak Mahindra Customer Care Number नीचे लिख किया है आप इस नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हों।

Kotak 811 Customer Care Number – 1860 266 2666 

Conclusion 

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल ‘Kotak Mahindra 811 क्या है? इसमें घर बैठे बैंक अकाउंट कैसे खोलें 2022’ पसंद आया होगा और अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर क्र सकते हो जिससे आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भी Kotak Mahindra 811 क्या है इसके बारे में कुछ जानकारी मिल सके। अगर दोस्तों आपको हमरे इस आर्टिकल से कुछ भी जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप हमें Comment करके जरूर बाता सकते हो। Thank You.

 

 

 

1 thought on “Kotak Mahindra 811 क्या है? इसमें घर बैठे बैंक अकाउंट कैसे खोलें 2022”

  1. Pingback: Where is my Train App से सारी ट्रेनों की जानकारी पाएं बिल्कुल फ्री - 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top