LG Company का मालिक कौन है? यह किस देश की कंपनी है

lg company

LG Company Ka Malik Kaun hai in Hindi: तो दोस्तों आप लोगो ने LG कंपनी के बारे में तो सुना ही होगा। आज के समय में आपको LG कंपनी का इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट हर घर में मिल जाएगा। और जब कलर TV का जमाना था तब लोग LG Company के टीवी लेना पसंद करते थे। इसके अलावा एलजी के फ्रिज भी काफी पसंद किये जाते हैं।

आज के समय में बिना इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के हमारी ज़िंदगी अधूरी है हम लोग सुबह से लेकर शाम तक बहुत से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। जैसे की टीवी, मोबाइल, पंखा, मिक्सी आदि। LG Company ने कई तरह के मोबाइल भी लॉन्च किये हैं लेकिन उन मोबाइल्स में से सफलता केवल कुछ ही मोबाइल को मिली है। तो दोस्तों आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं की एलजी कंपनी का मालिक कौन है? एलजी कंपनी किस देश की कम्पनी है? और भी बहुत कुछ एलजी कंपनी के बारे में हम आज आपको बताएँगे।

LG क्या है?

LG kya hai in Hindi: एलजी एक मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स (Multinational Electronics Company) कम्पनी है। जोकि दूरसंचार उत्पादों, रसायनो और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है। एलजी एक बहुत ही पुरनी और बहुत ही प्रसिद्ध कंपनी है एलजी कंपनी ने अपने व्यवसाय को पांच भागों में विभाजित किया है।

  1. होम एंटरटेनमेंट
  2. मोबाइल संचार
  3. घरेलु उपकरण
  4. एयर कंडीशनर
  5. ऊर्जा समाधान और वाहन घटक आदि।

LG किस देश की कंपनी है?

LG kis desh ki company hai in Hindi: दोस्तों LG Electronics साऊथ कोरिया की एक मल्टीनेशनल कंपनी है। जो की कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे – फ्रिज, टीवी, स्मार्टफोन, वाशिंगमशीन आदि का निर्माण करती है। LG Electronics LG Corporation की एक सहायक कंपनी है इस कंपनी को अक्टूबर 1958 में Goldstar के नाम से शुरू किया गया था। और साल 1995 में इस कंपनी का नाम बदल कर LG इलेक्ट्रॉनिक्स रख दिया।

LG कंपनी का मालिक कौन है?

LG Company ka malik kaun hai in Hindi: दोस्तों आपको बता दें की LG कंपनी का मालिक Koo In-Hwoi हैं इनका जन्म 27 अगस्त 1907 को दक्षिण कोरिया में हुआ था। इन्होने एलजी कंपनी की शुरुआत अक्टूबर 1958 में अपने ही देश दक्षिण कोरिया से की थी यह इस देश की Electronic Company है। जो टीवी, वाशिंगमशीन, फ्रिज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाती है। और इस कंपनी के प्रोडक्ट पूरी दुनिया में काफी सेल होते हैं।

Click Here: Google से हिंदी मूवी कैसे डाउनलोड करें 2022 

Click Here: Game खेलकर रोज़ 200+ रूपये कमाए 2022 

Click Here: LG Company के बारे में और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

LG कंपनी का इतिहास 

LG company ka itihas in Hindi: LG Company की शुरुआत सन 1947 में Lak Hui Chemical Industrial Crop के नाम से हुई थी। तब यह कंपनी साऊथ कोरिया की पहली प्लास्टिक इंडस्ट्री बनकर उभरी थी। 1958 में Goldstar का विलय इसमें कर दिया गया था जैसी कारण एलजी इलेक्ट्रॉनिक और केमिकल दोनों कम्पनियों के मिल जाने से एलजी कंपनी का निर्माण हुआ था। अपनी शुरुआत में यह कंपनी कई तरह के घरेलु उत्पाद भी बनती थी लेकिन सन 1995 में इस कंपनी का नाम LG Electronics रख दिया गया था। आज के समय में कंपनी विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के निर्माण के लिए दुनियाभर में मशहूर है।

LG कंपनी फ़ोन नंबर 

LG company phone number in Hindi: दोस्तों अगर आपके पास भी एलजी कंपनी का कोई प्रोडक्ट है और उसमे कोई खराबी आ गयी है और आपको नहीं पता की एलजी कंपनी से कैसे कांटेक्ट करें तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है हमने नीच एलजी कंपनी का Customer Care Number लिख दिया है जिसकी सहायता से आप एलजी कंपनी से कांटेक्ट कर सकते हो।

LG Company Customer Care Number – 1800-315-9999, 1800-180-9999

LG Full Form क्या है?

LG company full form in Hindi: दोस्तों LG की फुल Full Form – ‘Lucky Goldstar’ होती है जिसे हम अपनी भाषा में ‘लकी गोल्डस्टार’ के नाम से भी जानते हैं। Lucky Goldstar एक बहुराष्ट्रीय समूह कंपनी है LG कंपनी का मुख्यालय Gaouido-dong, सियोल में उपस्थित है जोकि दक्षिण कोरिया में स्थित है।

FAQ –


1) एलजी फुल फॉर्म क्या है?

Ans- LG Company का फुल फॉर्म “Lucky Goldstar” होता है।


2) एलजी कंपनी के स्थापना कब हुई थी?

Ans- एलजी कंपनी की स्थापना 5 जनवरी 1947 में हुई थी।


3) एलजी क्या है?

Ans- एलजी एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो दूरसंचार उत्पादों, रसायनो और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है


 

Conclusion 

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल ‘LG Company का मालिक कौन है? यह किस देश की कंपनी है’ पसंद आया होगा। और अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कर सकते हो और आपको हमारे आर्टिकल द्वारा कुछ अच्छी जानकारी मिली हो तो आप हमें Comment करके जरूर बता सकते हो। थैंक यू…

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top