Mi Pay Kya Hai in Hindi: दोस्तों जैसा की आप सभी लोगों को पता है, कि Xiaomi Company अपने Budget Phones बनाने के लिए इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ही Famous है, आज के समय में Chinese Smartphone Maker Company Xiaomi को सभी लोग जानते हैं और आज के समय में Mi कम्पनी का Phone यूज़ करने वालो की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसकी संख्या बढ़ने का मुख्य कारण यह भी है की इनके फ़ोन्स का प्राइस बहुत कम होता है और हम लोगो के बजट में भी होता है।
Mi phones के फीचर्स भी दूसरे Costly phones के फीचर्स जैसे ही होते हैं तो अगर आप भी एक Mi User हैं तो आप जानते ही होंगे की Xiaomi ने अपने Payment App को india में Launch कर दिया है और इस एप का नाम Mi Pay है जोकि दूसरे पेमेंट्स एप की तरह ही UPI और NFC पर काम करता है तो चलिए जानते हैं Mi Pay क्या होता है?
Mi Pay क्या है?
Mi Pay kya hai in hindi: Mi pay एक Digital payment app है जिसके इस्तेमाल से आप अपने मोबाइल से किसी दूसरे व्यक्ति को मिनटों में पैसे भेज सकते हो या रिसीव कर सकते हो। यह App Unified payment interface (UPI) पर आधारित है इस एप में आपको अपना Bank account link करना पड़ता है फिर आप इसका इस्तेमाल करके Qr code के द्वारा या फिर UPI id के द्वारा किसी को भी पैसे Send या Received कर सकते हो।
Xiaomi payment app से आप 1 दिन में एक लाख रुपए तक Money transfer कर सकते हो और यह App पूरी तरह से Safe and Secure है। आप इस एप से Payments करने के अलावा Bills payment, Mobile recharge आदि काम भी कर सकते हो आप इस एप के द्वारा Paytm Upi के तरह Qr code भी Generate कर सकते हो। और आप इस Qr code को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करके उनसे पैसे Received भी कर सकते हो। अगर दोस्तों आसान शब्दों में कहा जाये तो Mi pay दूसरे Upi payments app जैसे – Google pay, Paytm, Phone pay आदि Apps की तरह ही काम करता है।
Mi Pay का मालिक कौन है?
Mi Pay ka malik kaun hai in hindi: तो दोस्तों जैसा की आप लोगो को पता ही होगा की Mi Company के मालिक का नाम Lei Jun है, यह कंपनी इनके द्वारा 6 Apirl 2010 में शुरू की गयी थी, Lei Jun ही Mi के फाउंडर भी हैं और यही Mi के CEO भी हैं Lei Jun का जन्म 16 दिसंबर 1969 में China में हुआ था।
Mi Pay अकाउंट कैसे बनाये?
Mi Pay account kaise banaye in hindi: सबसे पहले अपने Xiaomi smartphone पर Mi pay को ओपन करें और अपने Mi account से Login करें। यदि आपके पास Account नहीं है तो आपको पहले अकाउंट बनाना होगा इसके बाद Homepage पर आपको अपने Bank खाते को लिंक करने के लिए एक Option दिखाई देगा उस ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर यह Sim card के आधार पर आपके Phone number को Verify करेगा और आपके Bank account का विवरण प्राप्त करेगा और आपको एक बात का बहुत ध्यान रखना है की आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से Link होना चाहिए। फिर इसके बाद आपको अपनी बैंक का नाम चुनना है फिर आपको आपके खाते का विवरण दिखाई देगा अब आपको अकाउंट पर क्लिक करना है और अपना एक PIN create करना है और याद रहे आपको अपने पिन को किसी के साथ Share नहीं करना है। अब एक बार आपका खाता सत्यापित होने के बाद आपको एक UPI id बनाने का संकेत मिलेगा और यदि आपके पास पहले से UPI id उपलब्ध है तो आपका बैंक अकाउंट Mi pay में खाते में जोड़ दिया जाएगा।
Click Here: Google से मूवी कैसे डाउनलोड करें 2022
Click Here: Game खेलकर पैसे कैसे कमाए 2022
Click Here: Mi Payment App के बारे में और जानने के लिए यहाँ Click करें
Mi Pay में लॉगिन कैसे करें
Mi Pay me login kaise kare in hindi: दोस्तों सबसे पहले आपको Mi pay अपने मोबाइल में Install कर लेना है जब आप इस एप को इनस्टॉल कर लेंगे तो पहली बार एप चलाने में आपको अपने Mi account में login करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। क्योकि ये एप सिर्फ Mi कंपनी के फ़ोन में ही चलता है तो सबसे पहले आपके पास एक Mi account होना चाहिए यदि आपके पास पहले से Mi अकाउंट नहीं है तो फिर आप इस एप की सहायता से एक नया अकाउंट बना सकते हो। Mi Pay का Interface बहुत ही सीधा और साफ है की UPI भुगतान के लिए सेवा का उपयोग करने के लिए आपको अपने Bank account को Mi pay से link करना होगा।
आपको अपने बैंक अकाउंट को लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको इसमें अपना Phone number डालना होगा। अब आगे आपके सामने सभी बैंकों के नाम आएंगे इन बैंकों में से आपको अपने बैंक का नाम Select करना होगा है जिस बैंक में आपका अकाउंट बना हुआ है। अब बैंक चुनने के बाद यह एप आपको आपके Account का विवरण दिखाएगा अब या तो अपना मौजूदा UPI PIN दर्ज कर सकते हैं या फिर आप एक नया UPI PIN बना सकते हो।
Mi Pay कैसे यूज़ करें
Mi Pay kaise use kare in hindi: Mi payment को यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपको इसे अपने Bank account से Link करना होगा। जिसके लिए आप अपने Debit card या Credit card का उपयोग कर सकते हैं ये लगभग सभी बैंकों के Credit card और Debit card को Support करता है।
Mi Payment App आपको Google play store पर मिल जाएगा या फिर आप इसे Mi apps store से भी Download कर सकते हो। लेकिन अगर आप एक Mi phone यूज़र हो तो आपके मोबाइल में यह एप पहले से ही आपको Install मिलेगा। और अगर नहीं है तो आप इस Play store या फिर Apps store से डाउनलोड कर सकते हो।
Mi Pay से पैसे कैसे भेजें
Mi Pay se paise kaise bheje in hindi: दोस्तों Mi Pay का Use करके आप बहुत से तरीकों से पैसे भेज सकते हो। तो दोस्तों सबसे पहले आपको एप को Open कर लेना है फिर आपके सामने ऊपर की तरफ बैनर पर स्थानांतरण विकल्प का चयन करें। अब आपके पास दो ऑप्शन दिए जायेंगे – UPI Id, Bank account में पैसे भेजें। जिसको आपको पैसे भेजने है यदि आप उसकी UPI id जानते हो तो आप पहला विकल्प चुन सकते हो। फिर आपको नीचे दिए गए Next बटन पर Click करना है अब आपको प्राप्तकर्ता की आईडी डालने के बाद आपको जितने रुपए भेजने है वह राशि डालनी होगी पैसे डालने के साथ-साथ आप उस व्यक्ति को Massage भी कर सकते हो।
और यदि आपके पास एक से अधिक Bank account हैं तो फिर आपको पहले यह चुनना होगा की आप किस Bank account से पैसे भेजना चाहते हो। फिर आपको 4 अंकों वाला अपना UPI PIN डालना होगा और फिर आप पैसे भेज सकते हो।
Mi Pay के फायदे
Mi Pay ke fayde in hindi: दोस्तों अगर आप Mi Payment Use करते हैं तो आपको पता होगा की इसके बहुत फायदे है और अगर आपको इसके फायदे के बारे में नहीं पता तो हमने नीचे इसके कुछ फायदे आपको बताये हैं –
- इसका सबसे पहला फायदा यह है की यदि आप Mi company का फ़ोन यूज़ करते हो तो आपको Mi Pay पहले से ही आपके मोबाइल में Download मिलेगा और आपको अलग से कोई Payment App डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।
- आपको इसमें अच्छे-अच्छे ऑफर्स भी देखने को मिलते हैं जिनकी सहायता से आप पैसे भी Earn कर सकते हो।
- आप इस एप में UPI के माध्यम से सीधे अपने Bank से पैसे भेज या रिसीव कर सकते हो।
- इस एप की Security भी काफी अच्छी है जिससे आपको पेमेंट करते समय घबराहट नहीं होगी।
- Mi Pay का Size भी बहुत काम होता है जिससे इसके यूज़ करने पर आपके मोबाइल पर काम दवाव पड़ेगा।
Conclusion
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल ‘Mi Pay होता है? Mi Pay Account कैसे बनाये’ अच्छा लगा होगा अगर आपको है हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कर सकते हो जिससे आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भी Mi Payment App के बारे में तोड़ी जानकारी प्राप्त हो सके। थैंक यू…
Pingback: Jio Fiber क्या है? इसको लगवाने के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए
Pingback: What is Loan? What to do to get a loan?