Mobile की स्पीड कैसे बढ़ाए? मोबाइल को हैंग होने से कैसे रोकें – 2022

Mobile

Phone की Speed कैसे बढ़ाएं 2022 : तो दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की Mobile की स्पीड कैसे बढ़ाएं? मोबाइल को हैंग होने से कैसे रोकें – 2022 आप अपने मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ा सकते हो और मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाई जा सकती है। तो दोस्तों आप जब अपना नया फ़ोन या स्मार्टफोन खरीद के लाते हो तो आप जरूर नोटिस करते होंगे ही शुरू में आपके मोबाइल की स्पीड बहुत अच्छी और तेज़ होती है लेकिन जैसे-जैसे अपना स्मार्टफोन पुराना होता जाता है वैसे वैसे आपके मोबाइल की स्पीड धीरे होने लगती है।

और स्मार्टफोन हैंग भी होने लगता है तो यदि दोस्तों आपका मोबाइल स्लो या हैंग हो रहा है और आप सोच रहे है की आपका मोबाइल ख़राब हो गया ही तो दोस्तों आप बिलकुल गलत सोच रहे हो ऐसा कुछ नहीं हुआ है बस आपके मोबाइल की स्पीड धीरे हो गयी है तो आज हम आपको इसी बारे में बताएँगे की आप अपने Mobile की speed कैसे बढा सकते हो?

Mobile की Speed कैसे बढ़ाएं Mobile ki speed kaise badhayen

तो दोस्तों जैसा की आपको पता है की एंड्राइड फोन का फ़ास्ट होना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर आपके मोबाइल की स्पीड फ़ास्ट होगी तो आप अगर कोई भी फाइल किसी और Transfer करेंगे हो वो फाइल बहुत जल्दी transfer हो जाएगी लेकिन अगर आपके फ़ोन की स्पीड धीर होगी तो फाइल बहुत देर में ट्रांसफर होगी। और अगर आप को Games खेलने का सौक है तो भी आपके मोबाइल का फ़ास्ट होना बहुत जरूरी है ताकि आपकी गेम हैंग न करे और आप अच्छे से गेम खेल सकें।

तो दोस्तों आपके मोबाइल की स्पीड मोबाइल के Hardware पर निर्भर करती है लेकिन हम आज आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे है जिससे की आप अपने मोबाइल फ़ोन की स्पीड को बढ़ा सकते हो और अपने धीमें मोबाइल की स्पीड को फ़ास्ट स्पीड में कन्वर्ट कर सकते हो।

Mobile की स्पीड कैसे बढ़ाएं Mobile speed kaise badhayen

  1. RAM Clean करके
  2. Go Version App यूज़ करके
  3. Unused Apps डिलीट करके
  4. Single App इस्तेमाल करके

देखिए किसी भी फोन की स्पीड बढ़ाने से पहले आपको ये बात मालूम होनी चाहिए की आखिर फ़ोन की स्पीड स्लो क्यों है क्योकि जब आपको Slow होने का कारण पता चल जाएगा तो आप अपने फ़ोन की स्पीड आसानी से बढ़ा सकते हों।

Slow Mobile को फ़ास्ट कैसे करें Mobile ko fast kaise karen 

दोस्तों आप जो कुछ भी फ़ोन में करते हो वो सब Memory से ही होता है अगर आपके मेमोरी की क्वालिटी ख़राब होगी तो आपके फ़ोन की स्पीड स्लो हो जाएगी। तो दोस्तों देखिये जब आप New Phone खरीदते है तो आपके फ़ोन में उस समय आलतू फालतू के Apps नहीं होते और फ़ोन पर भी कोई ज्यादा लोड नहीं होता लेकिन जैसे जैसे आप फ़ोन का यूज़ करने लगते हो नए नए एप Install करने लगते हो तो आपके फ़ोन की मेमोरी स्टोरेज फुल होने लगती है जिसके कारण आपके फ़ोन की स्पीड भी स्लो होने लगती है।

अपने मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाएं Apne mobile ki speed kaise badhayen 

  • दोस्तों आपको सबसे पहला काम ये करना है की अपने स्मार्टफोन में से सारे फालतू Apps को Delete करना है ताकि आपके फ़ोन के मेमोरी पर ज्यादा लोड न पड़े और फ़ोन की स्पीड स्लो न हो।
  • आपको अपने फ़ोन में ज्यादा Data नहीं रखें जैसे की फालतू के Photos या Videos न रखें।
  •  हो सके तो जो Apps मोबाइल में पहले से ही Install आते है जिनको आप delete नहीं कर सकते तो उन Apps के डाटा को क्लीन कर दें ताकि Cache Memory फ्री रहे।
  • Popular Apps के Lite version का इस्तेमाल करें ताकि आपके मोबाइल की मेमोरी पर ज्यादा लोड न पड़े।
  • अपने मोबाइल में उन Apps को डाउनलोड न करें जो की Play Store पर ना हो।
  • अपने मोबाइल में ज्यादा बड़े एप को डाउनलोड न करे।
  • पुराने Software के कारण भी आपका फ़ोन स्लो चलने लगता है जब भी Software अपडेट मिले तो उसे जरूर अपडेट करें।
  • आपकी गाड़ी का चालान कटा है या नहीं पता करें 5 Min में। 
  • OLA Cab बुक करें आसानी से सिर्फ थोड़ी ही देर में। 

 

Slow Mobile को फ़ास्ट कैसे करें Slow mobile ko fast kaise karen 

दोस्तों आपके फ़ोन के स्लो होने की काफी वजह हो सकती हैं जैसे उदहारण के तौर पर अगर आप अपने फ़ोन में Low Network पर डाटा को On रखते है तो ऐसे में आपके फ़ोन के प्रोसेसर पर ज्यादा लोड पड़ेगा मतलब की प्रोसेसर को ज्यादा काम करना पड़ेगा इस कारण से आपके फोन की स्पीड स्लो हो सकती है। इसके अलावा आप अपने फ़ोन में एक साथ कई Apps खोल लेते हो जिसके कारण आपके फ़ोन की स्पीड स्लो हो जाती है।

Conclusion 

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल ‘Mobile की स्पीड कैसे बढ़ाए? मोबाइल हो हैंग होने से कैसे रोकें – 2022‘ पसंद आया होगा अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कर सकते हो। आज हमें आपको इस आर्टिकल द्वारा Mobile Speed Slow क्यों होती है, Mobile की speed को केस बढ़ाएं, Mobile की स्पीड कैसे फ़ास्ट करें आदि बातें बताई हैं। अगर आपको इस आर्टिकल की जानकारी अच्छी लगी तो हमें Comment करके जरूर बताएं। Thank You.

 

2 thoughts on “Mobile की स्पीड कैसे बढ़ाए? मोबाइल को हैंग होने से कैसे रोकें – 2022”

  1. Pingback: BHIM UPI ID कैसे बनाये? How To Make BHIM UPI ID - 2022

  2. Pingback: Jolo Chips क्या है? जोलो चिप्स क्यों नहीं खानी चाहिए?

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top