Mother Dairy का मालिक कौन है : तो दोस्तों अपने Mother Dairy का नाम तो सुना ही होगा बल्कि इस कम्पनी का दूध पीया भी होगा और अपने TV पर इस कम्पनी का AD भी जरूर देखा होगा तो दोस्तों आज हम बात करेंगे देश की बहुत बड़ी ब्रांड ‘ मदर डेयरी ‘ के बारे में मदर डेरी का मालिक कौन है ? यह किस देश की कम्पनी है आदि।
Mother Dairy क्या है?
मदर डेरी, दूध उत्पादों के व्यवसाय से जुडी एक सहकारी कंपनी है इसकी स्थापना 1974 में भारत के राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ( National Dairy Development Board ) की एक आनुषंगिक इकाई के रूप में की गई थीं।
Mother Dairy का मालिक कौन है – Mother Dairy Owner
दोस्तों मदर डेयरी का मालिक राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ( National Dairy Development Board ) है। जिसको भारत संसद द्वारा एक अधिनियम के तहत स्थापित किया गया था। इसके फाउंडर Verghese Kurien को बताया जाता है। National Dairy Development Board की शुरुआत 1665 ई में ग्रामीण इलाके में विकास लाने के लिए की गई थी। इस संस्थान का उदेश्य यह था की ग्रामीण और अर्धशहरी इलाके में डेयरी उद्योग को बढ़ावा मिले और ज्यादा से ज्यादा लोग दूध का उत्पादन कर सकें।
अगर मदर डेयरी की बात करें तो ये मार्किट में डेयरी फ्रूट और सब्जियों से सम्बंधित सारे Product उपलब्थ कराती है जिसके अंदर दूध, पनीर, घी व दही आदि Items आते हैं। मदर डेयरी की शुरुआत 1974 में की गई थी।
Mother Dairy CEO
संग्राम चौधरी को मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल्स प्रावेट लिमिटेड का नया प्रबंध नदेशक नियुक्त किया गया है।
Mother Dairy CEO – Sangram Chaudhary
Mother Dairy का इतिहास – Mother Dairy History
मदर डेयरी को 1974 में ‘ओप्रशन फ्लड’ के तहत राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कम्पनी के रूप में कमीशन किया गया था। यह ऑपरेशन फ्लड के तहत एक पहल थी। एक डेयरी विकास कार्यक्रम जिसका उद्देश्य भारत को एक दूध पर्याप्त राष्ट्र बनाना था। मदर डेयरी तरल दूध की अपनी आवश्यकता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा डेयरी सहकारी समितियों और ग्रामीण स्तर के किसान केंद्रित संगठनों से प्राप्त करती है।
कम्पनी ने मूल रूप से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र ( NCR ) के अन्य हिस्सों पर ध्यान केंद्रित किया और बाजार में 1500 दूध बूथ और 300 सफल आउटलेट है। बाद में इसका विस्तार भारत के अन्य क्षेत्रों में हुआ। वर्तमान में मदर डेयरी के ब्रांड के तहत दूध, दूध उत्पाद और 400 सफल आउटलेट के माध्यम से ताजे फल और सब्जियां बेचता है और “सफल” ब्रांड के तहत जमे हुई सब्जियां, दालें और शहद और “धरा” ब्रांड के तहत खाद्य तेलों का निर्माण और विपरण करता है।
Mother Dairy Net Worth
2020 तक मदर डेयरी का राजस्व ₹10000 करोड़ रुपए या लगभग $1.6 बिलियन से अधिक है
Mother Dairy Net Worth – $1.6 Billion
Mother Dairy Products
मदर डेयरी, मदर डेयरी ब्रांड के तहत दूध और अन्य दुग्ध आदि उत्पाद बेचती है
Mother Dairy Products List –
- दही
- लस्सी
- छाछ
- प्रोबिओटिक मिल्क
- फ्लेवर्ड मिल्क
- मदर डेयरी पनीर
- मदर डेयरी बटर
- मदर डेयरी ब्रेड
- मदर डेयरी चीज़
- मदर डेयरी घी
- मदर डेयरी फ्रूट योगर्ट
- मदर डेयरी क्रीम
- एडिबल ऑयल्स
- पैक्ड फ़ूड प्रोडक्ट्स
- मदर डेयरी मिल्क शेक
- मदर डेयरी स्वीट्स
- मदर डेयरी आइसक्रीम
जरूर पढ़ें :-
Click Here : Success Story Of MBA Chai Wala ( Prafull Billore )
Click Here : Owner Of Eicher Motors
Mother Dairy In Aligarh – Mother Dairy Nearme
मदर डेयरी के एक ब्राँच Aligarh City में भी स्थित है। वर्तमान में हमारे पास मदर डेयरी के लिए कोई समीक्षा या रेटिंग नहीं है। अलीगढ शहर में कम से कम 20 मदर डेयरी स्टोर हैं
Mother Dairy Brands and Subsidiaries
कंपनी “मदर डेयरी” ब्रांड के तहत दूध उत्पाद बेचती है और दिल्ली – NCR में एक प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता है और इस क्षेत्र में प्रतिदिन लगभग 30 लाख लीटर दूध बेचती है। यह वर्तमान में एकमात्र डेयरी कम्पनी है जो दूध के अलावा विभिन्न क्षेत्रों जैसे फल, सब्जियां, खाद्य तेल दूध और डेयरी उत्पादों और पैकेडज मिठाई में अन्य उत्पादों में अन्य उत्पादों की पेशकश करती है
सफल मदर डेयरी की फल और सब्जी शाखा है। यह NCR में बड़ी संख्या में फल और सब्जी स्टोर संचालित करता है और बंगलुरु में भी इसकी महत्वपूर्ण उपस्थिति है। सफल का बंगलुरु में एक सयंत्र भी है जो लगभग 23,000 मीट्रिक टन सड़न रोकनेवाला फलों का गूदा पैदा करता है और सालाना केंद्रित होता है। यह कोका-कोला, पेप्सी, यूनिलीवर, नेस्ले आदि जैसी खाद्य प्रसंस्करण कंपनियों की आपूर्ति करता है सफल की 40 देशो में भी उपस्थिति है जैसे की यूएसए, यूरोप, रूस, मध्य पूर्व, एशिया और अफ्रीका में है और यहाँ ताजे फल और सब्जियों का निर्यात करता है। अंगूर, केला, खीरा, प्याज, फलों का गुदा, जमे हुए फल और सब्जियां आदि। इसने अपने पोर्टफोलियो में कुछ सीमित मिठाइयों को भी जोड़ा है और धीरे धीरे इसका विस्तार कर रहा है।
मदर डेयरी इंस्टाग्राम
Mother Dairy Instagram – @motherdairy
मदर डेयरी यूट्यूब
Mother Dairy YouTube Channel – MotherDairy
मदर डेयरी कांटेक्ट नंबर
Mother Daity Contact Number – 18001801018
मदर डेयरी ईमेल
Mother Dairy E-mail – Services@motherdairy.com
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल ‘मदर डेयरी का मालिक कौन है? यह किस देश की कंपनी है – 2022’ पसंद आया होगा और अगर आपको हमारे इस आर्टिकल से थोड़ी से भी जानकारी मिली हो तो हमें comment करके जरूर बताएं और हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें जिससे आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भी मदर डेयरी के बारे में जानकारी मिल सकें। Thank You.
Nice information thanks you sir
Pingback: Jio Fiber क्या है? इसे लगवाने के लिए कौन से Documents चाहिए
Pingback: Internet Ki Speed Kaise Badaye - 2022
Thanks for info.
Pingback: Nothing Phone 1 Review in Hindi - Price in India