Mx Player पर ऑनलाइन मूवी देखें बिल्कुल फ्री में – 2022

Mx Player

Mx Player पर Online मूवी कैसे देखें: तो दोस्तों Mx Player इंडिया का नंबर वन Popular Video Player Application है। यह एप बहुत कम समय में पूरी दुनिया में ही Videos Player Application में पॉपुलर हो गया है। यह एप्लीकेशन 18 July 2011 को लॉच किया गया था और जब से ये एप्लीकेशन लांच हुआ है तभी से ये Top Level Video Player Application पूरे Play Store पर छा गया है।

पूरे भारत में इसकी टक्कर का कोई दूसरा Application नहीं बना। इस एप्लीकेशन में बहुत सरे Hidden Features भी हैं जिन्हें शायद आप लोगों में से कुछ लोग ही जानते होंगे लेकिन आज हम आपको बताएँगे की Mx Player पर ऑनलाइन मूवी देखें बिल्कुल फ्री में – 2022

Mx Player क्या है? Mx Player kya hai 

Mx Player kya hai in Hindi: तो दोस्तों Mx प्लेयर से हम कोई भी Video देख सकते हैं और साथ ही हम इसके द्वारा पैसे भी कमा सकते हैं। Mx प्लेयर एक Popular Video Player है जिसकी सहायता से हम Full Hd Movies भी आसानी से देख सकते हैं। इसके अलावा हम Web Series भी देख सकते है और इसके सबसे खास बात यह है की हम इसकी सहायता से किसी भी भाषा में मूवी देख सकते हैं। इसमें हम Online Games भी खेल सकते है और क़्विज प्रतियोगिता खेलकर पैसे भी कमा सकते हैं। इसमें हम Movie देखते समय Subtitle का use भी कर सकते हैं और इसकी सहायता से आप मूवी Download करके देख सकते हो।

Mx Player के फीचर्स क्या-क्या हैं Mx player ke features kya-kya hain

Mx player ke features kya-kya hain in Hindi: इसकी सहायता से आप Memory में डाउनलोड किया हुआ Video, Video Song, Movie आदि आप लाइव देख सकते हो। अगर आप इस एप में वीडियो देखते हैं तो आपको Video Quality अच्छी मिलती है और आप वीडियो की क्वालिटी कम ज्यादा भी कर सकते हो। इस एप में आपको Minimum Video Screen Regulation 25% और Maximum Video Regulation 500% या इससे अधिक मिलता है। इस एप में आप वीडियो को Mp3 Background Music में भी चला सकते हैं Video को आपको Mp3 Player में चलाने के लिए आपको इस एप में कोई भी एक Video को प्ले करें उसके बाद आप दाईं तरफ में Three Dot पर क्लिक करें इसके बाद Play के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर इसके बाद Background पर टिक के दें। अब आप पूरी वीडियो को Minimize कर दें फिर आपका Video Mp3 Player में चलना शुरू हो जाएगा।

Mx Player से Free Movie कैसे देखें 

Mx Player में हाल में ही एक नया फीचर आया है जोकि बहुत ही बढ़िया फीचर है जिसका नाम है Online.

Online Movie देखने के लिए आपको अपने फ़ोन में Mx प्लेयर एप्लीकेशन Download करके Install कर लेना है और अगर आपके मोबाइल में यह एप्लीकेशन पहले से ही Install है तो आपको उसको Update कर लेना है।

Step1. सबसे पहले आपको Mx प्लेयर को Download या Update कर देना है फिर उसके बाद आपको Beta Program को Join कर लेना है।

Step2. अब आपको एप को खोलना है और आपको नीचे की तरफ Video में जाना है फिर वहां आपको बहुत सारी Category मिलेगी।

Step3. अब आपको Movies पर Click करना है फिर आपके सामने बहुत सारी Movies दिखाई देंगी फिर आपको उनमे से किसी एक Movie पर क्लिक करके आप उस मूवी को Free में Online देख या Download भी कर सकते हो।

Mx Player का मालिक कौन है Mx Player Owner Name

Mx Player ka malik kaun hai in Hindi: इसका मालिक और इसको बनाने वाली प्रमुख कम्पनी J2 Interactive थी जिसके द्वारा एमक्स प्लेयर को पहली बार 18 July 2011 में लांच किया गया था लेकिन अब इसे सन 2018 में Times Internet Company द्वारा खरीद लिया गया है जिसके CEO करन बेदी हैं।

Mx Player CEO – Karan Bedi

इसे भी जरूर पढ़ें:-

Mx Player किस देश का एप है Mx Player kis desh ka app hai

Mx Player kis desh ka app hai in Hindi: Mx प्लेयर एक भारतीय एप है यह वीडियो स्ट्रीमिंग और वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म है। और पहली बार इसे 18 July 2011 में Video Player के तौर पर लॉच किया गया था और OTT Platform के तौर पर 2019 में लॉच किया गया था वर्तमान में दुनिया के अलग-अलग देशो में Mx प्लेयर के 280 Million User हैं।

Mx Player से पेसे कमाए Mx Player se paise kaise kamaye 

Mx Player se paise kaise kamaye in Hindi: दोस्तों बहुत से लोगो को अभी तक यह जानकारी नहीं है कि Mx प्लेयर से पैसे कैसे कमायें। और इसकी कारण वह लम्बे समय से Mx प्लेयर का इस्तेमाल तो कर रहे हैं लेकिन वह केवल इसका इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के लिए कर रह हैं। और अगर आपको अभी नहीं पता की इसके माध्यम से पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो आज हम आपको बताएँगे की आप इस एप के द्वारा पैसे कैसे कमा सकते हो।

1) Mx Player पर Game खेलकर पैसे कमायें- 

यहाँ आपको अलग-अलग Game खेलकर जीतने पर Coins मिलते हैं जिन्हें आप Cash में बदलकर Withdraw कर सकते हैं या आप चाहे तो डाइरेक्ट Coins भी Redeem कर सकते हैं। इसमें आप अलग-अलग तरीके से Coins Earn कर सकते हैं। जिनके बारे में आपको हमने नीचे बता दिया है और आप नीचे बताई गयी Activity को पूरा करके आप और अधिक Coins Earn कर सकते हो।

Jackpot 

इस ऑप्शन में आपको Spin and Earn का ऑप्शन मिलता है जिसमे आप Spin करके Coins Earn कर सकते हो। इस ऑप्शन में आपको Spin करने के लिए 20 Coins चाहिए होती हैं और आप Spin करके 500 से अधिक Coins भी जीत सकते हो।

Install & Earn 

यह तरीका भी अच्छा है ज्यादा Coins कमाने का जिसमे आपको केवल कुछ Application को Install करके बताये गए काम को पूरा करके उन Coins को प्राप्त कर सकते है। यहाँ पर आपको बहुत से Application मिल जाता है। जिनको आपको केवल Download करना है और उन पर Account बनाकर आप Coins जमा कर सकते हैं।

Tast Center 

जैसा की आपको इस ऑप्शन के नाम से ही पता चल रहा होगा की आपको इसमें बहुत से Tast पूरे करने होंगे और उनको पूरा करने के बदले आपको Coins मिलेंगे। यहाँ पर आपको बहुत Simple Task पूरे करने होते हैं जैसे की कोई गेम खेलना, डेली चेक इन करना आदि और इन्हें आप बहुत ही आसानी से कर सकते हो।

2) Video Upload करके Mx Player से पैसे कामये- 

अब हम आपको Mx प्लेयर  से पैसे कमाने का दूसरा तरीका बताएँगे जिसमे आपको Video Upload करके पैसे कमा सकते हो ठीक उसी तरह जैसे की YouTube पर वीडियो अपलोड करके कमाए जाते हैं।

यहाँ पर आपको As a Mx Creator बनकर पैसे कमा सकते हो। जिस तरीके से YouTube पर Ads के माध्यम से कमाई होती है उसी तरह आप यहाँ से भी Video Upload करके कमाई कर सकते हैं लेकिन यहाँ पर भी आपको Youtube की तरह ही Approval लेना पड़ता है।

Mx Player पर Video Upload कैसे करें 

दोस्तों Mx प्लेयर से वीडियो अपलोड करना बहुत ही आसान है हमने आपको नीचे कुछ आसान स्टेप्स बताये है जिनको फॉलो करके आप आसानी से वीडियो अपलोड कर सकते हो।

Step1. दोस्तों सबसे पहले आपको Mx प्लेयर को Open करके Menu पर Click करना है।

Step2. फिर आपको नीचे Scroll करके Help के Option पर click करना है।

Mx Player

Step3. फिर आपको अगले पेज पर Become an Mx Creator के Option पर Click करना है।

Mx Player

Step4. फिर आपको अगले पेज पर एक Form मिलेगा उसे सही से आपको Fill Up करना है। इसमें आपको अपनी Personal जानकारी जैसे – ईमेल, फोन नंबर, नाम आदि दर्ज करना है।

Mx Player Download कैसे करें Mx Player Download 

Mx Player

Mx Player Download करने के लिए आप अपने एंड्राइड मोबाइल के लिए Google Play Store का सहारा ले सकते है और अगर आप iphone यूज़र हो तो आप App Store से Mx प्लेयर को Download कर सकते हो।

अगर आपको Mx प्लेयर डाउनलोड करना है तो हमें नीचे कुछ आसान स्टेप्स लिख दिए हैं जिनको फॉलो करके आप इस एप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Play Store ओपन कर लेना है
  • फिर आपको प्ले स्टोर पर Mx Player सर्च करना है
  • अब आपके सामने Mx Player: Videos, OTT & Games एप दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको एप को Download करके अपने मोबाइल में Install कर लेना है।

और आप नीचे दी हुई Link से भी इसे अभी Download कर सकते हो

Click Here: Mx Player Download

FAQ 

क्या Mx Player को Use करना Secure हैं?

यह एप्लीकेशन एक बहुत ही जेनुअन एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल आप बिना झिझक के कर सकते हो। क्योकि यह एक बहुत ही पुराना और पॉपुलर एप्लीकेशन है जोकि पूरी तरह से सिक्योर एप है।

क्या Mx Player पैसे देता है?

तो दोस्तों हम आपको बता दें की हाँ Mx प्लेयर आपको पैसे देता है लेकिन इससे आपको पैसे Earn करने के लिए इस एप की Terms & Condition को Follow करना होगा और इस पर उपलब्ध Task को Complete करना होगा तभी आप इसके दवारा पैसे कमा सकते हो।

Mx प्लेयर से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

Mx प्लेयर से पैसे कमाने के लिए आपको इस एप में उपलब्ध Games खेल सकते और Task भी पूरे का सकते हो और आप यहाँ Videos भी Upload कर सकते हो।

Conclusion

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल ‘Mx Player पर ऑनलाइन मूवी देखें बिल्कुल फ्री में – 2022’ पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा आर्टिकल Mx प्लेयर में फ्री movie कैसे देखें पसंद आया होगा तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कर सकते हो। और आपको अगर इस आर्टिकल द्वारा कुछ अच्छी जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप हमें Comment करके जरूर बता सकते हो। 

2 thoughts on “Mx Player पर ऑनलाइन मूवी देखें बिल्कुल फ्री में – 2022”

  1. Pingback: Shark Tank क्या है? इसमें Apply कैसे करें? कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए

  2. Pingback: Freelancer क्या है? Freelancer बनकर पैसे कैसे कमायें - 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top