Nomad Shubham Biography: हेलो दोस्तों आपका मेरी वेबसाइट crazeinfo.com में स्वागत है आज मेँ आपको भारतीय नौजवान शुभम कुमार के बारे में बताऊंगा। Nomad Shubham एक ऐसा लड़का है जिसने 16 साल की उम्र में ही अकेले विदेश यात्रा करना शुरू कर दिया था। इस पोस्ट में मेँ आपको Nomad Shubham के बारे में बताऊंगा जैसे – आयु , जन्मतिथि , जन्मस्थान , पेशा , निक नेम , धर्म , गर्लफ्रेंड , इनकम आदि।
Nomad Shubham Biography
जैसा की आपको पता है की नोमेड शुभम यूटुब पर काफी चर्चा में रहते है क्योकि इनको देख कर काफी लोग इनसे inspir हुए और उन लोगो ने trevelling करना शुरू कर दिया। और लोग उनकी वीडियोस को देख कर काफी आसानी से trevlling कर पाते है।
कुछ समय पहले की बात है जब शुभम मॉर्निग में सो कर उठे थे की तभी उन पर india के किसी unknown नंबर से कॉल आता है ,जिसे शुभम ने
1 बार तो इगनोर कर दिया लेकिन फिर दूसरी बार कॉल आयी तो शुभम ने कॉल उठा ली और बात की जिसमे किसी भारतीय ऑफिसर शुभम से president से बात करने को कहता है president of india ने नोमेड शुभम से बात की और उनके वीडियोस के बारे में बताया ,की वे भी नोमेड शुभम की वीडियोस को देखते है जिससे शुभम बहुत खुश हुए। इसके बाद राष्ट्रपति नहीं अपने official YouTube channel से Nomad Shubham का Chennel सब्सक्राइब किया।
Nomad Shubham Biography in Hindi
वास्तविक नाम (Real name) | शुभम कुमार पंज्यारा (Shubham kumar Panjyara) |
उम्र (Age) | 19 साल (2022 के अनुसार) |
जन्म तिथि (Date of birth) | 2 दिसम्बर सन2002 |
कद (Height) | 5’8” फीट |
नेट वर्थ (Net worth) | 3 करोड़ भारतीय रुपए |
प्रति माह आय (Income) | 3-5 लाख रुपए प्रति माह |
गृह नगर (Home town) | मुंगेर, भागलपुर, बिहार |
प्रेमिका का नाम (Girlfriend Name) | No |
कास्ट | पंजयार |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय (Indian) |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
बोली | बिहारी, हिंदी, अंग्रेजी , रुसी , 10 से अधिक भाषाएँ। |
रीकॉर्ड | भारत के सबसे काम उम्र में विश्व यात्री बनने का रिकॉर्ड |
पेशा | व्लॉगिंग , यात्रा ,देश और नए स्थान की खोज आदि। |
राज्य का नाम (State name) | बिहार ,इंडिया |
निक नेम | शुभ |
प्राथमिक पढ़ाई | भागलपुर स्कूल ,मुंगेर |
उच्च पढ़ाई | भागलपुर ,बिहार |
Qualified entrance exam | JEE and other |
इनकम सोर्स | Youtube |
Nomad Shubham Carrier
नोमेड शुभम को बचपन से ही घूमने का बड़ा बहुत शोक था वो बताते है की जब वे गांव में पड़ने जाते थे तो स्कूल बंक करके दूसरे गांव या खतों में घूमने चले जाते थे। इनकी तमन्ना हमेशा से बहार घूमने की थी और जैसे जैसे ये बड़े होते गए इनका शौक भी भड़ता गया और एक दिन इन्होने पूरा देश घूमने की ही सोच ली।
मात्र 15 साल की उम्र में ही अपने घर से निकल पड़े और चौकाने की बात यह है की इन्होने अपने घर से पैसे तक भी नहीं लिए थे। लेकिन ये टूर इतना लंबा भी नहीं था ये अपने घर वापस आ गए और अपनी पढ़ाई को जारी रखा , आपको बता दू की शुभम पढाई में काफी होशियार थे क्योकि इन्होने JEE जेसे 2-3 Exam को क्वालिफाइ किया है।
इन्होने स्कूल की पढाई अपने गांव से ही की ,और इसके बाद शुभम राजस्थान के कोटा शहर में गए। यहाँ से इन्होने Technology में डिग्री के लिए exam की तैयारी भी की। और शुभम अपनी पढाई के बाद world trevlling पर फिर से निकल पड़े और ये टूर उनके जीवन का सबसे लम्बा टूर था। इस समय उनके पास पैसे भी नहीं थे और सिर्फ Hitchhiking के द्वारा ही यात्रा कर रहे थे।
एक समय था जब कि शुभम के पास कोई आमदनी नहीं थी और न किसी तरह की कोई पहचान थी लेकिन आज उन्हें पूरा भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में World trevller के रूप में जाना जाता है और अब वे ट्रेवलिंग के साथ साथ लाखो रुपयों की कमाई भी कर रहे है.
Also Read: Roman Reings Biography In Hindi
Nomad Shubham Education
शुभम ने प्राइमरी से हाई स्कूल तक की पढाई पाने गांव से ही की है उसके बाद शुभम टेक्नोलॉजी में डिग्री प्राप्त करना चाहते थे तो उन्होंने इंटर की पढाई के साथ साथ entrence exam की भी तैयारी सुरु कर दी ,वो enternce exam की तैयारी के लिए राजस्थान के कोटा में गए।
इसके अलावा शुभम ने देश और विदेश तक की University में भी admission apply किया।
Nomad Shubham YouTube Journey
शुभम जब शुरू में पहली बार अपने घर से निकले थे तब उनके पास कमाई का कोई साधन नहीं था लेकिन कुछ दिनों बाद शुभम ने Freelancing का काम शुरू किया और online earning करना शुरू कर दिया। लेकिन इसके बाबजूद भी कमाई का सबसे अच्छा स्त्रोत यूट्यूब ही बना। क्योकि शुभम को trevel करके यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना सबसे अच्छा लगा ,अब वो trevlling भी करते है और उसी से कमाई भी करते है।
शुभम ने Youtube पर 5 जुलाई 2019 को अपना अकाउंट ragistered किया और इसके लगभग 2 महीनो बाद ही वीडियोस अपलोड करना शुरू कर दिया।
Nomad Shubham Nastya
तो दोस्तों जैसा की बहुत से लोग समझते हैं की Nastya Nomad Shubham की Girlfriend है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है खुद Nomad Shubham ने ये बात कही है की वो बस इनकी अच्छी दोस्त है और कुछ नहीं है लेकिन हम Nastya की तरफ से कुछ नहीं कह सकते की वो Nomad Shubham को पसंद करती है या नहीं।
Nomad Shubham World Record
आज की समय में नोमेड शुभम ने 42 से ज्यादा देशो की यात्रा कर ली है जिसमे उनके द्वारा तय की गयी दूरी 1 लाख किलोमीटर से ज्यादा है। ये दूरी सिर्फ Hitchhiking करके और land मार्ग के द्वारा ही तय की गयी है। ऐसा कभी किसी नहीं किया किसके और ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है और शुभम यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए है।
Oymyakon एक ऐसी जगह है जहाँ अभी तक सिर्फ 3 भारतीय लोग पहुंचे है। यहाँ का मिनिमम तापमान लगभग – 71 डिग्री सेल्सियस है और इस जगह पर जाकर शुभम यहाँ जाने वाले चौथे भारतीय बन गए है।
Nomad Shubham Income
Nomad Shubham Monthly Income – 3 से 4 लाख रुपए प्रति माह
Nomad Shubham के जीवन से जुडी कुछ रोचक बातें
- बचपन से ही शुभम को घूमना बहुत ज्यादा पसंद था इसलिए वे पायलट या मरीन इंजीनियर बनना चाहते थे।
- उन्होंने मात्र 16 साल की आयु में ही ट्रेवलिंग करना शुरू कर दिया था।
- 4 Country घूमने के बाद शुभम ने अपना YouTube Chennel बनाया ताकि वो दूसरे लोगो की मदद कर सके जो कम पैसो में घूमना चाहते है।
- शुभम का पसंदीदा रंग कला और ग्रे है।
- शुभम को By land घूमना काफी पसंद है।
- Rassia , Iran और Egpt शुभम का मन पसंदीदा destination है।
Nomad Shubham ने अभी तक कितने देशों की यात्रा की है?
Nomad Shubhan ने मात्रा 42 से ज्यादा देशों की यात्रा कर ली है।
Nomad Shubham YouTube
YouTube: Nomad Shubham
Nomad Shubham Instagram
Instagram: nomadshubham
Nomad Shubham Facebook
Facebook: Nomad shubham
Nomad Shubham ने अभी तक अपना Contect number अभी तक किसी के साथ share नहीं क्या इसी वजह से उनका कॉन्टेक्ट नंबर हमारे का कॉन्टेक्ट नंबर हमारे पास नहीं है।
Nomad Shubham Girlfriend
एक इंटरव्यू के दौरान शुभम ने बताया था की फिलहाल उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है और न अभी वो बनाना चाहते है क्योकि वह अपने करियर पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते है।
Conclusion
अगर दोस्तों आपको हमारे आज की इस पोस्ट तो कुछ अच्छी जानकारी मिली हो तो आप comment में बता सकते हो। अगर आप लोगो को Nomad Shubham के बारे में ये सारी जानकारियां अच्छी लगी तो आप हमरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों , रिस्तेदारो आदि को शेयर कर सकते है। thank you
Pingback: Deepak Nanda The Indian Rock Biography in Hindi - Age, Carrier, Income
Pingback: Rooter App का मालिक कौन है? Rooter App से पैसे कैसे कमाएं - 2022