E-Challan in Hindi: दोस्तों जैसा की आप लोग जानते हो की अब वह समय नहीं रहा की जब आप ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करने पर आपकी गाड़ी का चालान चस्पा कर दिया जाता था। और आप फिर चालान भरने के लिए RTO, Police या Court के चक्कर लगाया करते थे। लेकिन अब ऐसा बिलकुल नहीं है, अब आप अपने घर पर बैठे Online अपना E-Challan चुटकियों में चेक कर सकते हो और यहीं नहीं उसक भुगतान भी कर सकते हो। तो दोस्तों आज हम आपको इसी बारें में जानकारी देंगे की आप ऑनलाइन अपना ई-चालान कैसे देख सकते हो और आप ऑनलाइन चालान भुगतान कैसे कर सकते हो।
E-Challan क्या होता है ? – What is E-Challan ?
तो दोस्तों इससे पहले की हम आपको ऑनलाइन चालान चेक करने या ऑनलाइन चालान भुगतान करने के बारे में बताएं , तो आइये पहले ये जान लेते है की ई-चालान होता क्या है। तो दोस्तों हम आपको बता दें की E-Challan मूल रूप से एक Software Application होता है जो एंड्राइड आधारित मोबाइल एप और वेब इंटरफ़ेस पर काम करता है। तो दोस्तों आप को बता दें की इस App को WAHAN और SARATHI Application के साथ जोड़ा गया है। इसका इस्तेमाल Traffic Enforcement System के रूप में होता है।
चालान कटा है या नहीं कैसे पता करें – How to check e-challan online
तो दोस्तों अब हमारे देश इंडिया में कुछ साल पहले से ही ट्रैफिक चालान का नया नियम लागु किया गया है। जिसके चलते कार, बाइक, ट्रक वालो से ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर भारी भरकम जुर्माना वसूल किया गया। अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं की बिना कुछ बोले उनकी गाड़ी का ई-चालान Online ही जारी कर दिया जाता है। और जबकि वाहन चालक को पता भी नहीं होता की उसने कोई ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया है। जरूरी नहीं है की वाहन चालाक जान बूझ कर कोई नियम तोड़े लेकिन हड़बड़ी में कभी कभी ऐसा हो जाता है।
लेकिन दोस्तों अब आप लोगो के पास ये सुविधा है की अब आप घर बैठे ही पता कर सकते हो की आपका चालान कटा है या नहीं। तो आपको ऑनलाइन चालान चेक करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जोकि नीचे दिए गए हैं –
- सबसे पहले आपको https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने E-Challan की वेबसाइट खुल जाएगी इसके बाद आपको दिए गए Check Challan Status के Option पर Click करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने तीन option आएंगे 1. Challan number 2. Vehical number 3. DL number दिखाई देंगें।
- इन तीनो Options में से आपको किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक Box आएगा जिसमे आपको अपना वाहन नंबर, challan नंबर या डीएल नंबर डालना है।
- इसके बाद आपके सामने एक Captcha Code आएगा जो की आपको captcha code बॉक्स में डालना है और Get Detail के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- तो दोस्तों ऐसा करते ही आपके सामने साडी डिटेल आ जाएँगी। फिर आपको पता चल जाएगा की आपकी गाड़ी का चालान कटा है या नहीं।
- आप Print ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना चालान डिटेल को प्रिंट भी करवा सकते हो।
E-Challan के क्या फायदे हैं
तो दोस्तों हम आपको बता दें की ई-चालान के बहुत से फायदे हैं जो की इस प्रकार हैं-
- इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको चालान भरने के लिए किसे कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे।
- इसकी वजह से आपका काफी समय बचेगा और बचे हुए समय में आप अपने और काम कर सकते हो।
- ई-चालान की वजह से सिस्टम में पारदर्शिता आती है।
- इसका या फायदा भी है की कभी कभी वहां चालक और पुलिस के बीच चालान काटते समय झड़प भी हो जाती है इससे ऐसा कुछ नहीं होता।
Online E-Challan कैसे भरें
तो दोस्तों हमने ऊपर आपको बताया की online challan कैसे चेक करते हैं अब हम आपको बताएँगे की Online Challan कैसे भरें। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो की आपको नीचे दिए गए है –
- अगर आपका चालान कटा है तो Online Challan Payment के लिए आपको आगे Pay now के ऑप्शन पर click करना होगा।
- इसके बाद आपको OTP ( One Time Password ) के जरिये से अपना मोबाइल नम्बर को Verify करना होगा।
- मोबाइल नंबर Verify करने के बाद आप सम्बंधित राज्य के e-challan payment window पर जाएँ और next option पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने payment confermation का पेज ओपन हो जाएगा। अब आगे आपको proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आप अपने हिसाब से payment method चुन कर online भुगतान कर सकतें हैं जैसे की आप Debit card, Credit card, Net banking या किसी अन्य Online Payment Mode को आपने कर के पेमेंट कर सकते हों
- एक बार Payment हो जाने के बाद आपके पास payment succesfull massage आ जाएगा।
- OLA Cab से जल्दी गाड़ी कैसे बुक करें 5 Min के अंदर
- अपने खोये हुए मोबाइल को ढूंढे बहुत ही आसानी से बिन पुलिस की सहायत से
गलत ई-चालान की शिकायत कहाँ करें
यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य के नॉएडा शहर में रह रहे हो और यदि आपको E-Challan गलत मिला है तो आपके पास यह अवसर हैं की आप इस गलत चालान की शिकायत कर सकते हो। लोगो की ऐसी सुविधा के लिए Helpline number 7065100100 जारी किया गया है। बहुत से लोगो ने तो इस नंबर द्वारा अपनी शिकायत दर्ज भी करा चुके हैं। और फिर उनकी समस्याओं का समाधान भी हुआ है।
E-Challan भरने का Time
यदि अपने तेज़ रफ़्तार से ड्राइविंग की या फिर अपने अपनी गाड़ी नो पार्किंग वाली जगह पर खड़ी की तो फिर चौराहे पर लगे CCTV कैमरे से आपका Auto चालान हो जाएगा। बशर्ते आपका मोबाइल नंबर RC के साथ अपडेटेड हो। नहीं तो फिर आपको आपके एड्रेस पर चालान की कॉपी भेजी जाएगी। और आपको अपना चालान 7 दिनों के अंदर जमा करना होगा नहीं तो आपको कोर्ट की तरफ से नोटिस आ जाएगा।
E-Challan से बचने के कुछ तरीके
- अगर आपको चालान नहीं भरना तो निर्धारित स्पीड में अपनी गाड़ी चलाएं।
- सारे ट्रैफिक नियमों का पालन करें कोई नियम न तोड़े।
- ट्रेफिक पुलिस के द्वारा जो भी संकेत दिया जाये उसका पालन करे।
- किसी भी सिगनल को न तोड़े।
- यदि आप इन चालान के नियमों का पालन करोगे तो आपको कभी चालान भरना ही नहीं पड़ेगा।
E-Challan Penalty – ई-चालान जुर्माना
अपराध (Offences) | जुर्माना (Penalty) | धारा (Section) |
वैध ड्राविंग लाइसेंस के बिना एक वाहन का अनधिकृत ड्राइविंग | INR 5000 | मोटर वाहन अधिनियम की धारा 180 |
वैध ड्राइविंग लाइसेंस के बिना ड्राविंग | INR 5000 | मोटर अधिनियम की धारा 181 |
वैध ऑटो बीमा के बिना ड्राविंग | INR 2000 | मोटर वाहन अधिनियम की धारा 196 |
सामान्य | INR 500 | मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177 |
बिना वैध परमिट के गाड़ी चलाना | INR 10000 तक | मोटर वाहन अधिनियम की धारा 192 A |
बिना टिकट यात्रा करना | INR 500 | मोटर वाहन अधिनयम की धारा 178 |
अयोग्य घोसित होने के बाद ड्राइविंग | INR 10000 | मोटर वाहन अधिनियम की धारा 182 |
E-Challan Full Form – Electronically Generated Challan Document
Conclusion
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारा artical ‘Online Challan कैसे चेक करें? चालान कटा है या नहीं कैसे चेक करें – 2022‘ पसंद आया होगा अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कर सकते हो। तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको ई-चालान क्या होता है, ई-चालान क्यों होता है, ई-चालान से कैसे बचें, ई-चालान कहाँ भरें, ई-चालान कैसे भरें आदि बातें बताई। अगर आपको इस आर्टिकल के द्वारा तोड़ी सी भी जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप हमें Comment करके जरूर बता सकते हो। Thank You.
Pingback: Mobile की स्पीड कैसे बढ़ाए? मोबाइल को हैंग होने से कैसे रोकें - 2022
Pingback: Polythene पर बैन क्यों लगाया गया है? पॉलीथिन यूज़ पर जुर्माना कितना है?
Pingback: Anime क्या है? Cartoon और Anime में क्या अंतर होता है 2022