PhonePe se Loan Kaise Lete hain in Hindi: दोस्तों, आज हम आपको बताएँगे की आप घर बैठे फ़ोन पे ऐप से लोन कैसे ले सकते हैं? दोस्तों, जैसा की आप सभी लोगो को पता है कि आज के समय में जीवन जीने के लिए पैसा कामना बहुत जरूरी है। क्योंकि हर एक छोटी से छोटी जरूरतों के लिए हमे पैसे पर ही आश्रित रहना है। पैसा सब कुछ तो नहीं है, लेकिन आज के समय में पैसे के बिना भी कुछ भी नहीं है। जीवन को अच्छी तरह से जीने के लिए पैसा होना बहुत जरूरी है। हम लोग घर से बाहर या घर में जो भी चीज़ करते है, चाहे वो खाने की खाना हो या पहनने का कपडा सब कुछ पैसे से ही संभव होता है।
दोस्तों, कभी-कभी हमारे जीवन में ऐसा भी समय आता है जब हमे ढेर सारे पैसों की जरूरत एक ही बार पड़ जाती है। वो कारण कुछ भी हो सकता है जैसे – बीमारी, पढाई, किराया, कर्ज, उधर चुकाना कुछ भी। ऐसे में हम लोगो को दूसरे लोगो से पैसा माँगने पड़ते हैं और उनमे से भी बहुत कम लोग ही पैसे देते है। तो ऐसे में मैं आपको एक ऐसा Platform बताऊंगा जहाँ से आप बिना पैसे मांगे ही Loan ले सकते है।
दोस्तों, जैसा की आपको पता है कि आजकल दुनिया बहुत Digital हो चुकी है। ऐसे में बहुत सारी Company और Bank ने अपने-अपने Mobile Application लॉन्च कर चुके है, जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे, बिना किसी Documents के आराम से Loan ले सकते हैं।
दोस्तों, ऐसा ही एक Application है PhonePe. जिसका Use हम मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन पेमेंट, बिल का भुगतान, टिकट बुक, पैसे का ट्रांसफर इन सभी चीज़ो में करते हैं। लेकिन दोस्तों क्या आप लोगो को पता है कि आप फोनपे से घर बैठे Loan के लिए Apply कर सकते हैं। इससे आप Personal Loan के अलावा छोटे बिज़नेस के लिए भी Loan के सकते हैं।
PhonePe Loan के लिए अप्लाई कैसे करें?
दोस्तों, सबसे पहली बात की PhonePe App से Loan लेने के लिए आपके पास एक Android Smartphone होना चाहिए। जिसमे आपको Google Play Store से Phonepe App Download कर लेना है और उसमे Active Mobile Number डाल कर अपना एक Account Open कर लेना है। और उसमे अपना Adhaar Card Number डाल कर KYC की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है। आधार के जागर पर आप Pan Card भी लगा सकते हो।
दोस्तों, PhonePe से Loan लेने से पहले आपको कुछ बातों को जान लेना चाहिए।
Read Also:
Facebook से पैसे कैसे कमाए 2022
Canva App से पैसे कैसे कमाए 2022
YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाएं 2022
PhonePe क्या है?
दोस्तों, फोनपे एक Online Transaction करने वाला Application है। जिसकी सहायता से आप घर बैठे मिनटों में फ़ोन रिचार्ज, ऑनलाइन पेमेंट, पानी और बिजली बिल का भुगतान, ट्रैन और फ्लाइट टिकट बुकिंग, गैस सिलिंडर बुकिंग, पैसो का लेन देन, किसी भी दुकान पर UPI पेमेंट कर सकते हैं।
दोस्तों, यह एप हमारी पैसो के लेन-देन की प्रक्रिया को काफी ज्यादा आसान और सरल बना देता है। इसके साथ ही अन्य कार्यालयों के चक्कर लगाने से भी हमें बचाता है। और हमे Pocket में पैसे रखे बिना भी कोई भी चीज़ बाजार से खरीद सकते हैं। और साथ ही ये Personal Loan की सुविधा भी प्रदान करता है। तो चलिए दोस्तों अब आगे हम आपको बताएँगे की PhonePe से Loan कैसे लिया जाता है।
PhonePe Loan कैसे देता है?
दोस्तों, PhonePe Flipkart के साथ मिलकर Wallet Based Loan सुविधा प्रदान करता है। तो इसीलिए फोनपे से लोन लेने के लिए आपके Mobile में दो App का होना जरूरी है। पहला PhonePe और दूसरा Flipkart. इन दोनों Application पर आपको एक ही Mobile Number से Register करना है और आपका Profile Name भी एक ही होना चाहिए। इतना करने के बाद अब आगे की प्रक्रिया देखते है।
PhonePe Loan अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
दोस्तों, PhonePe Loan लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना चाहिए। और इन डाक्यूमेंट्स को आपको फोटो खींच के Upload करना होता है –
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- CIBIL Score (700+ से ऊपर होना चाहिए लोन के लिए)
PhonePe से कितना लोन मिलता है?
दोस्तों, PhonePe से आपको कुल ₹1000 रूपये से ₹50,000 रूपये तक Loan मिलता है। बाकि आपको कितना Loan मिलेगा वो आपके CIBIL Score पर निर्भर करता है। इसीलिए आपका CIBIL Score अच्छा होना बहुत जरूरी है।
PhonePe Loan पर कितना इंटरेस्ट लगता है?
दोस्तों, PhonePe से जो लोन मिलता है उस पर शुरुआत के 84 दिनों तक कोई ब्याज नहीं लगता है। और ये सुविधा पहले 45 दिनों का ही था। पर फ़ोनपे ने इसे अभी-अभी Update किया है। और अब 45 दिनों की सुविधा देना शुरू कर दिया है। और इस Loan की पूरी अवधी 2 महीने से 6 महीने की होती है। इसके अंदर आपको इस Loan को चुकाना होता है।
PhonePe Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
PhonePe Loan के लिए ऑनलइन अप्लाई करने के लिए आपको निम्न Steps को Follow करना होगा –
- दोस्तों, सबसे पहले आपको अपने Google Play Store पर जाकर PhonePe Application को Download कर लेना है।
- उसके बाद फोनपे में अपना Mobile Number डालकर और अन्य जानकारी डालकर रजिस्टर कर के अपना Account बना लेना है।
- अब आगे आपको अपने Bank Account को UPI की मदद से PhonePe से जोड़ना है।
- अब आपको फिर से Google Play Store से Flipkar Application Download करना है।
- अब आपको फ्लिपकार्ट में भी रजिस्टर करना है, और अपना Account बनाना है। लेकिन ध्यान रहे की आपको वही Mobile और नाम डालना है जो आपके फोनपे और आपके Bank Account में लग रहा है।
- अब आपको Flipkart को Open करके उसमे Pay Later वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- ये आपसे कुछ Details मांगेगा, और कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की फोटो Upload करने को बोलेगा। आप उसे Upload कर दोगे तो आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
- अब यह आपको लोन की ₹1000 से ₹50,000 की एक Limit दे देगा। जिसके अंदर आप Loan की राशि चुन कर Loan के लिए Apply कर सकते हैं।
- अब आपको अपने PhonePe App को Open कर लेना है। और वहां My Money के Option पर जाना है।
- My Money Option में जाकर आप Flipkart Pay later वाले राशि को अपने PhonePe Wallet में Add कर लेना है।
तो दोस्तों, बस इतना काम करके आप बहुत ही आसानी से PhonePe App का Use करके Personal Loan ले सकते हो।
Conclusion
तो दोस्तों, आशा करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल ‘PhonePe से लोन कैसे लेते हैं? फ़ोन पे लोन की पूरी जानकारी हिंदी में’ पसंद आया होगा और अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की शेयर कर सकते हो जिससे आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इसके बारे में जानकारी मिल सके। और अगर आपको हमारे आर्टिकल से कुछ अच्छी जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप हमें Comment करके जरूर बता सकते हो। थैंक यू…
Pingback: Instagram Id से मोबाइल नंबर कैसे निकालें - 2022
Pingback: Facebook पर 100% Real Followers कैसे बढ़ाएं - 2022