Raja Ajith Bodybuilder kaun hai – Hindi

Raja Ajith Image

Raja Ajith Bodybuilder kaun hai: Hello Friends आपका मेरी वेबसाइट www.crazeinfo.com में स्वागत है तो आज हम बात करेंगे india के मशहूर bodybuilder राजा अजित के बारे में राजा अजित साउथ india में रहते है और ये एक बहुत ही अच्छे बॉडीबिल्डर है और क्या आप को पता है हाल ही में दिल्ली में हुए BodyBuilding Show Sheru Classic में ये First भी आये है  यही नहीं ये और भी बहुत सी चैंपियनशिप जीत चुके है।  आजकल के दौर में लोग अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देने लगे है और बहुत से लोग अपने अपने आप को फिट रखने के लिए Gym भी जाते है और कुछ लोग तो ये सोचते है बस इनकी बॉडी बन जाये कैसे भी। लेकिन आज के दौर में बहुत से लोगो ने फिटनेस और हेल्थ को अपना पेशा बना लिया है। 

हमारे देश में कई ऐसे बॉडीबिल्डर है जो विदेशो में अपना और अपने देश का नाम रोशन करना चाहते है और बहोतो ने किया भी है राजा अजित भी इन लोगो में से ही है इन्होने बड़े से बड़े कम्पटीशन खेले है और इन्होने अपनी Physic के सामने अच्छे से अच्छे बॉडीबिल्डर को टिकने नहीं दिया और जीते भी। 

Raja Ajith Kaun Hai

तो दोस्तों आज हम बात करेंगे एक ऐसे बॉडीबिल्डर की जिसने बहुत ही कम उम्र में sheru classic खेला और Pro Card को हासिल कर लिया। लेकिन दोस्तों ये सब आपको सुनने में बहुत आसान लग रहा होगा लेकिन इन्होने बहुत मुश्किलों का सामना किया है इन्हें कई बार तो वर्कआउट करते समय चोटें भी आयी है परन्तु इन्होने हार नहीं मानी बल्कि और अच्छे से मेहनत करी और अपने शरीरी की बनावट तो पहले से और अच्छा बनाया इसी वजह से इनके कई लोग और कई बॉडीबिल्डर भी फैन हैं।

Raja Ajith Height – राजा अजित Body Detail

Weight82 Kg
Height5 Feet 9 Inch
Colorसांवला
Eye ColorBlack
Hair ColorBlack

Click Here: Bodybuilder Fit Minds Singha Biography in Hindi

Click Here: YouTuber Nomad Shubham Biography in Hindi

Raja Ajith Education

तो दोस्तों राजा अजित ने अपनी प्रारंभिक पढाई वेल्लामल मेट्रिक School से की थी ये पढ़ने में भी होशियार थे इनका आगे डॉक्टरी करने का प्लान था फिर इन्होने 2013 में रामचंद्र युनिवेर्सिटी में दाखिला लिया। फिर इन्होने 2019 तक वहां MBBS की पढाई की और पढ़ाई करने के बाद ये वापस अपने शहर आ गए।

Raja Ajith Age

तो दोस्तों राजा अजित का जन्म फरवरी 25, 1994 को तमिलनाडु के मदुरै में हुआ था इनका जीवन बहुत मुश्किलों के साथ गुजरा है वे शुरू से ही बहुत अपने आप को गलत चीजों से दूर रखते थे और अपना पूरा ध्यान अपनी पढाई पर एकत्रित करते थे वर्तमान में इनकी आयु 28 साल है 

Raja Ajith Girlfriend Name

तो जैसा की आपको पता है दोस्तों राजा अजित अपने काम में बहुत सीरियस रहते है और वो गलत कामों से दूर रहते है तो इसलिए जहाँ तक हमें पता है इनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है और न ही कभी Raja अजित ने अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में किसी को बताया। 

Raja Ajith Wife Name

दोस्तों राजा अजित की Wife के बारे में अभी हमारे पास कोई जानकारी नहीं है और हमें जैसे ही इस बारे में कुछ जानकारी मिलती है तो हम जरूर अपडेट करेंगे।

Raja Ajith Tattoo

दोस्तों राजा अजित के बाये हाथ पर बहुत ही सुन्दर Tattoo बना हुआ है जिसके वजह से और आकर्षक लगते है। और टैटू इनके बाये हाथ से होते हुए इनकी Chest तक जा रहा है जहाँ Tiger बना हुआ है जब ये स्टेज पर Posing करते है तो टैटू की वजह से और अच्छे लगते है।

Raja Ajith of Date of Birth

तो दोस्तों जैसा की आपको पता है की राजा अजित का जन्म फरवरी 25, 1994 को तमिलनाडु के मदुरै में हुआ था

Raja Ajith YouTube

YouTube Channel: RAJAA AJITH

Raja Ajith Instagram

Instagram: @raja_ajith

Raja Ajith Facebook

Facebook: Ifbbpro Ajith Raja

Raja Ajith Contact Number

तो दोस्तों राजा अजित ने अभी तक अपनें कांटेक्ट नंबर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन हमें जब भी इस बारे में कोई जानकारी मिलेगी तो हम जरूर अपडेट करेंगे।

Contact Number: N/A 

तो दोस्तों अगर आपको हमारे आर्टिकल राजा अजित Bodybuilder Biography in Hindi – Age, Carrier, Income से थोड़ी सी भी जानकारी मिली हो तो हमें Comment में जरूर बताये। और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को भी शेयर करे। Thank You .

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top