Rooter Image

Rooter App का मालिक कौन है? Rooter App से पैसे कैसे कमाएं – 2023

Rooter App का मालिक कौन है: तो दोस्तों  कौन नहीं चाहता की उसके पास पैसे हों और उसके सारे सपने पूरे हों लेकिन दोस्तों हमारे पास पैसे कामने के Ideas नहीं होते। हम लोग पैसे तो कमाना चाहते हैं लेकिन हमें सही तरीके से गाइड लाइन नहीं मिलती तो दोस्तों आज हम कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में ही बात करेंगे जिसकी मदद से बहुत सारे पैसे कमा सकते हो तो दोस्तों इस एप्लीकेशन का नाम है Rooter.

दोस्तों अगर आप जॉब नहीं करते तो आप इस एप से पैसे कमा सकते हो और अगर आप जॉब करते हो तो आप अपना थोड़ा सा समय निकाल कर इस एप की मदद से और पैसे कमा सकते हो तो दोस्तों आज में आपको बताऊंगा ये एप्लीकेशन की तरह काम करता है, आप रूटर एप पर अकाउंट कैसे बना सकते हो, किस तरह से आप इस एप की मदद से पैसे कमा सकते हो। तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको इस एप के बारे में पूरी जानकारी दूंगा तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और फिर आप भी रूटर की मदद से आसानी से पैसे कमा सकते हो। 

Rooter App क्या है – What is Rooter App In Hindi  

तो दोस्तों Rooter App एक Indian Application है जिसे Rooter Sports Technologies Pvt. Ltd के द्वारा 20 मई 2016 को लॉन्च किया गया है। अगर हम बात करें इसके Founder की तो अक्षत गोयल, दीपेश अग्रवाल और पियूष कुमार के द्वारा बनाया गया है।

Rooter App एक प्रकार का स्पोर्ट्स एप है। जिस एप पर आप सभी लाइव मैच देख सकते हैं और आप इस पर YouTube की तरह Live Stream भी कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो। इस एप में आपको कई तरह की ऑप्शन मिलते हैं जैसे की वीडियो अपलोड करना, लाइव स्पोर्ट्स मैच देखना, लाइव स्ट्रीम करना इस तरह के ऑप्शन आपको इस अप्लीकेशन में मिलते हैं।

Rooter App Information in Hindi

Rooter एक Esports Streaming Application है जहाँ पर आप खुद की लाइव स्ट्रीम कर सकते हो और दूसरे लोगो की लाइव स्ट्रीम देख भी सकते हो। इसके अलावा रूटर एप पर कई तरह के कांटेस्ट भी होते है जिसमे आप हिस्सा लेकर अच्छे पेसी जीत सकते हो।

रूटर एप से पैसे कमाने के कई तरीके हैं आप यहाँ पर लाइव स्ट्रीम करके पैसे कमा सकते हो और दुसरो की लाइव स्ट्रीम देख के भी अच्छे इनाम जीत सकते हो। इस एप पर सारे काम Rooter Coin द्वारा होते हैं और ये Coin आपको अलग अलग टास्क कम्पलीट करने पर मिलते हैं जिन्हें आप UC, Diamond, या DJ Alok में भी Redeem कर सकते हो इस एप पर 100 Coins = 1 रुपया होता है।

Rooter App का मालिक कौन है – Rooter App Owner

तो दोस्तों रूटर एप के फाउंडर और सीईओ पियूष कुमार हैं ये एक ऐसे समुदाय बनाने के मिशन पर हैं जो लोगो को जोड़ता हैं और नय मुद्रीकरण मॉडल को अनलॉक करता है।

वर्तमान में इस परिकल्पना को क्रियान्वित करते हुए हम भारत में सबसे बड़ा Game Streaming Plateform बनाने के लिए रूटर का निर्माण कर रहे हैं

CEO Of Rooter App – Piyush Kumar 

Rooter App को कैसे डाउनलोड करें – How To Download Rooter App

रूटर एप आप इन स्टेप्स को Follow करके डाउनलोड कर सकते हो –

  • सबसे पहले आप अपना Play Store खोलें
  • फिर सर्च बार पर क्लिक करें और टाइप करें Rooter
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Rooter: Watch Gaming & Esports App आ जाएगा
  • फिर उसके Install बटन पर क्लिक करें क्लिक करते ही रूटर एप डाउनलोड हो जाएगा
  • फिर डाउनलोड होते ही अप्प इसे इनस्टॉल कर लें

आप इन स्टेप्स को फॉलो करके भी रूटर एप को डाउनलोड कर सकते हो या फिर आप नीचे दी हुई लिंक से भी इससे आसानी से Download कर सकते हो –

Click Here: Download Rooter App 

Rooter App पर अकाउंट कैसे बनायें – Rooter App Account Create

दोस्तों रूटर एप पर अपना अकाउंट बनाना बहुत आसान है बस इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है याद रखें दोस्तों आपको कोई भी स्टेप मिस नहीं करना नहीं तो आपका अकाउंट नहीं बनेगा।

Steps:-

  1. सबसे पहले आपको Play Store से रूटर एप को डाउनलोड करना है
  2. एप डाउनलोड करने के बाद आपको एप को Open करना है ओपन करते ही आपके सामने Select Language का ऑप्शन आएगा उसमे आपको अपने लैंग्वेज सलेक्ट करनी हैं
  3. Language सिलेक्ट करते ही आपके सामने कुछ स्पोर्ट्स ऑप्शन आएंगे जैसे की फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी आदि आपको इनमे से कोई भी एक स्पोर्ट सिलेक्ट है और Next कर देना है
  4. इसके बाद आपके सामने मोबाइल नम्बर का ऑप्शन आएगा आपको वहां अपना मोबाइल नम्बर डालना है याद रखें आप जो नम्बर डालोगे उस नम्बर पर आपका Paytm अकाउंट होना चाहिए और फिर Next कर देना है
  5. इसके बाद अपने जो नम्बर डाला है उस नम्बर पर एक OTP आएगा आपको OTP डाल कर Next कर देना है
  6. इसके बाद आपका रूटर अकाउंट Activate हो जाएगा

जरूर पढ़ें:-

Click Here:- Chai Sutta बार का Owner कितने रुपए कमाता है महीने के? 

Click Here:- जानिए व्लॉगर Nomad Shubham की Girldfriend का नाम क्या है?

Rooter App से पैसे कैसे कमाएं

दोस्तों रूटर एप से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं आपको नीचे सारे तरीक दिए हैं आप इन तरीको का उपयोग करके रूटर एप से पैसे कमा सकते हो –

1) Rafer And Earn – दोस्तों सबसे पहले आपको अपनी रूटर प्रोफाइल के ऊपर जाना है इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में तीन डॉट्स दिखाई देंगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको एक ऑप्शन मिलेगा Click and Earn 200 Coins. उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने सोशल मिडिया ऑप्शन ओपन हो जाएंगे जैसे की Facebook, WhatsApp, Instagram ओपन हो जाएंगे। वहां पर आपको अपने किसी भी दोस्त को लिंक शेयर करनी है लिंक शेयर करने के बाद आपका दोस्त उस लिंक के द्वारा रूटर एप डाउनलोड करता है तो उसके बदले आपको 200 Rooter Coins मिलेंगी जिन्हें आप रुपयों में कन्वर्ट कर सकते हो ये भी बहुत अच्छा तरीका है रूटर एप से पैसे कमाने का। 

2) Live Stream –  दोस्तों अगर आप कोई सा भी गेम अच्छा खेल लेते हो तो आप उस गेम की Live Stream करके पैसे कमा सकते हो उदहारण के तौर कर देखा जाये तो इस समय BGMI Game काफी लोकप्रिय है तो अगर आपको BGMI अच्छी तरह खेलना आता है तो आप इसकी लाइव स्ट्रीम कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो। बड़े बड़े YouTubers भी इस एप पर Live Stream करते हैं ये बिलकुल यूट्यूब की तरह है आप इस में अपना Paytm नंबर भी लिंक कर सकते हो जिससे आपको Super Chat भी मिल सकती है। 

3) Join Contest – दोस्तों रूटर एप से पैसे कमाने का ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है इस ऑप्शन में आपको दो तरह के गेम देखने को मिलेंगे पहला Bgmi और दूसरा Free Fire आप भी इन कांटेस्ट में हिस्सा ले सकते हो और आपको जिस गेम में हिस्सा लेना है बस उस गेम पर क्लिक करना है और फिर ऊपर की साइड आपको एक ऑप्शन दिखेगा Join करने का आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपके फ़ोन की फोटो गैलरी खुल जाएगी और आपको अपने द्वारा बनाई गई कोई भी वीडियो सेलेक्ट करके अपलोड करनी है।

Rooter App में कितने कॉइन्स पर कितने रुपए मिलते हैं

Coins Rupey
3000 25
3900 35
5000 50
10000 100
30000 300
50000 500
60000 600

 

Rooter App को कैसे इस्तेमाल करें – How To Use Rooter App

तो दोस्तों अगर आपको रूटर एप को यूज़ करना नहीं अत तो कोई चिंता वाली बार नहीं है बस आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है जिससे आपको रूटर एप को इस्तेमाल करना आ जाएगा –

1) Home – दोस्तों आप जैसे ही रूटर एप को Open करते हैं तो आपके सामने Home का ऑप्शन देखने को मिलेगा। इस ऑप्शन में आपको लोगो द्वारा पोस्ट की गई फोटो और वीडियोस देखने को मिलेंगी।

2) Plus Icon – तो दोस्तों आप जैसे ही रूटर एप को ओपन करोगे तो आपको सबसे बीच में एक Plus Icon देखने को मिलेगा। जैसे ही आप उस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने 4 ऑप्शन आएंगे। 

3) Contests – इस ऑप्शन में आपको BGMI और Free Fire गेम्स के कॉन्टेस्ट दिखेंगे जिसमे आप भी हिस्सा ले सकते हो और पैसे कमा सकते हो।

Rooter App Email

Email – support@rooter.io

Rooter App Customer Care Number

Customer Care Number – +91 11-41000921 

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारा artical ‘Rooter App का मालिक कौन है? Rooter App से पैसे कैसे कमाएं – 2022’ पसंद आया होगा। तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको रूटर एप का मालिक कौन है, rooter app कैसे डाउनलोड करें, रूटर एप से पैसे कैसे कमाएं, रूटर एप का इस्तेमाल कैसे करें आदि बातें बताई हैं तो अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरूर शेयर करें और हमें Comment करके जरूर बताएं। Thank You.

2 thoughts on “Rooter App का मालिक कौन है? Rooter App से पैसे कैसे कमाएं – 2023”

  1. Pingback: Eicher Motors कम्पनी का मालिक कौन है ? Eicher किस देश की कंपनी है ? - 2022

  2. Pingback: MBA Chai Wala (Prafull Billore) कौन है? Succes Story of MBA Chai Wala

Leave a Comment

Your email address will not be published.