Shark Tank क्या है? इसमें Apply कैसे करें? कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए

Shark Tank

Shark Tank Registration in Hindi: तो दोस्तों जैसा की आपको पता है की हमारे इंडिया में अलग-अलग तरीके के कॉम्पिटिशन होते रहते हैं जसमे सबसे टेलेंटेड कंटेस्टेंट को विजेता घोषित कर दिया जाता है। तो दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की Shark Tank क्या है? इसमें Apply कैसे करें? कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए। लेकिन 20 दिसम्बर 2021 से इंडिया में एक नया शो शुरू हुआ है जिसका नाम है Shark Tank India. इस शो में बतौर जज कुछ बेहद सफल व्यवसायी होते हैं जो इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट के बिजनेस आइडियाज पर अपनी-अपनी इन्वेंस्टमेंट की डील करते हैं। भारत के लिए ये शो नया है लेकिन जब से शो 2001 में पहली बार शुरू हुआ था तब से अब तक ये शो 40 से ज्यादा देशों में आ चुका है।

स्टूडियो नेक्स्ट ने इस शो को बनाया है। इस शो ने भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ही कई छोटे बिजनेस को सफल बनाया है। विदेशो में इस शो के 185 से भी ज्यादा सीजन आ चुके हैं और दुनियाभर में इस शो के नाम 30 से भी ज्यादा अवॉर्ड्स हैं। अब ये शो दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम यानी की हमारे देश में शुरू हो चूका है।

Shark Tank India क्या है?

Shark tank India kya hai in Hindi: दोस्तों शार्क टैंक इंडिया एक बिजनेस रिएलिटी शो है यह शो ब्रिटैन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में अलग अलग नाम से जाना जाता है। यह एक ऐसा अनोखा शो है जिसमे पूरे देशभर से Entrepreneurs अपने Business Models और Start-up Ideas लेकर आते हैं जिसे Shark Tank India के माध्यम से पूरे देश और विदेशो दिखाया जाता है। जिसके बाद Sharks उनके बिजनेस मॉडल से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब करते है। जैसा की आपको पता है की जो इस शो के जज (Sharks) होते हैं वो बहुत ही सफल उद्यमी और उद्योगपति होते हैं जो अपनी पूंजी को निवेश करके एक से बढ़कर एक यनिक Start-up में हिस्सेदार बन जाते हैं।

Shark Tank India में कैसे Apply करें 

Shark tank India me Kaise apply kare in Hindi: तो दोस्तों अब हम आपको बताएँगे की आप शार्क टैंक इंडिया में कैसे अप्लाई कर सकते हो की आप किस तरह शार्क टैंक इंडिया में जाकर अपने Startup को Sharks के सामने पेश करकर उसके ढेर सारे Investment को जुटा सकते हो। तो अगर आप यह सोच रहे हो की Shark Tank India में कैसे जाये तो आपको ज्यादा सोचने की कोई जरूरत नहीं है हम आपको बताएँगे की आप इस शो में कैसे जा सकते हो।

तो दोस्तों यहां पर Entrepreneur जिसके पास अपना एक यूनिक बिजनेस आईडिया हो जिस पर आप काम कर रहे हों या फिर जिसको अपने Brand बना लिया हो उसे लेकर आप शार्क टैंक इंडिया शो में जा सकते हो। और आप उसे शो में Present करके Invenstment भी पा सकते हो। शार्क टैंक शो में जाने के लिए आपको Season की शुरुआत से पहले अपने Startup या Business Idea का Registration करना होगा और आपको अपना बिजनेस आईडिया कुछ सीमित मापदंडो पर खरा उतरना होगा नहीं तो आपकी एप्लीकेशन को पहले से ही रिजेक्ट कर दिया जाएगा जिससे आप शार्क टैंक के मंच पर पहुंचने से पहले ही एलिमिनेट हो जाओगे।

Shark Tank India Show में Registration कैसे करें 

Shark tank India show me registration Kaise Kare in Hindi: तो दोस्तों अब हम आपको बताएँगे की आप शार्क टैंक इंडिया में कैसे रजिस्ट्रैशन कर सकते हो। तो हमने नीचे कुछ आसान स्टेप्स लिख दिए हैं जिनको फॉलो करके आप आसानी से Shark Tank India में Registration कर सकते हो।

Step1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Shark Tank India का Registration Portal Open कर लेना है।

Step2. अब आपको अपनी Language का चुनाव करना है और Next पर क्लिक कर देना है।

Step3. अब आपको आपका Shark Tank India Online Registration शुरू हो जाता है अब आगे आपको अपना Mobile Number डालना है और Next पर क्लिक कर देना है।

Step4. इसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा वह आपको Enter OTP वाले Box में भरना है।

Step5. अब आगे आपको 11 अलग-अलग पॉइंट्स में Shark Tank India Show के बारे में जानकारी दी गयी होगी जिसे पढ़ कर आप फिर Start के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हो।

Step6. अब आगे आपको अपनी Personal Information डालनी होगी जैसे आपका नाम लिंग, उम्र, मेरिटल स्टेटस, ईमेल, आईडी आदि। यह सभी इनफार्मेशन भरने के बाद आपको Next पर क्लिक कर देना है।

Step7. अब आपको आगे के स्टेप में About Your Business के बारे में जानकारी देनी होगी यह एक जरूरी स्टेप है इस स्टेप में आपको इन जानकारियों को भरना होगा –

⇒ आपकी Business Stage क्या है?: ( उसमे दिए गए Option में से कोई एक चुने )

⇒ Name of Business: ( अपने कंपनी/स्टार्टअप का नाम लिखें )

⇒ अपने Business की Industry Category चुने: ( Insdustry Category चुने )

⇒ क्या अपने अपने Business के लिए कभी कोई App बनाई है या नहीं: ( Yes/No )

⇒ What’s Site: अगर आपके पास आपके बिजनेस की कोई Website है तो उसका URL यहाँ Paste करें।

⇒ Upload Your Product Photo: यहाँ आपको अपने Product की फोटो खींच कर अपलोड करनी है।

Step8. इस स्टेप में आपको अपनी कंपनी से जुडी कुछ Legal Information देनी होगी जैसे – आपकी कंपनी का लिस्टिंग स्टेटस, कंपनी स्ट्रक्चर आदि और ये सब Fill up करने के बाद आपको Next कर देना है।

Step9. इसमें आप अपना पिछला TV Industry से जुड़ा कोई अनुभव रहा है तो बता सकते हो।

Step10. Final Section में आपसे आपकी Personality और आपके निजी जीवन से जुड़े कुछ सवाल पूछे जायेंगे।

Step11. अंत में Declaration पढ़ कर अपना फॉर्म सबमिट कर दें।

यह जरूर पढ़ें:-

Shark Tank India All Judges Name 

Shark Tank India Cast: तो दोस्तों अब हम आपको Shark Tank India Show की Cast यानि की इस शो के सदस्यों के बारे में बताएँगे मतलब की अब हम आपको शार्क टैंक शो के Judges के बारे सारी Information बताएँगे।

1) Anupam Mittal ( अनुपम मित्तल )

Anupam Mittal

Date of Birth 23 December 1971
Birth Place Mumbai, Maharashtra, India
Net Worth ₹370 Crore
Company Shaadi.com ( Founder & CEO )
Education Qualification M.B.A. ( Boston College, Massachusetts )
Awards Fortune India – People’s Awards for Citizen Social Justice and Action Award
2) Ashneer Grover ( अश्निर ग्रोवर )

Ashneer Grover

Date of Birth 14 June 1982
Birth Place Delhi, India
Net Worth ₹500 Crore
Company Bharat Pe ( Managing Director & CEO )
Education Qualifiaction B.tech ( IIT-D ), M.B.A. ( IIM-A )
Awards Fortune India – India’s Brightest Business Minds 2021
3) Vineeta Singh ( विनीता सिंह )

Vineeta Singh

Date of Birth 1983
Birth Place Aanand, Gujrat, India
Net Worth $8 Million Dollar
Company Sugar Cosmetics ( CEO & Co-Founder )
Education Qualification B.tech ( IIT-M ), MBA ( IIM-A )
Awards India’s Young Business Leaders
4) Aman Gupta ( अमन गुप्ता )

Aman Gupta

Date of Birth 4 March 1982
Birth Place Delhi, India
Net Worth ₹700 Crore
Company boAt ( CEO & Founder )
Education Qualification C.A, M.B.A
Awards Fortune India – Businessworld Young Entrepreneur Award
5) Ghazal Alagh ( ग़ज़ल अलघ )

Ghazal Alagh

Date of Birth 2 September 1988
Birth Place Gurgaon, Hariyana, India
Net Worth ₹105 Crore
Company Mama Earth ( CIO & Co-Founder )
Educational Qualification B.C.A
Award Fortune India – Super Startup Asia Award
6) Namita Thapar ( नमिता थापर )

Namita Thapar

Date of Birth 21 March 1977
Birth Place Pune, Maharashtra, India
Net Worth ₹600 Crore
Company Emcure Pharma ( CEO )
Educational Qualification C.A, M.B.A
Awards Fortune India – India’s Hottest Young Business Leader 2017
7) Peyush Bansal ( पीयूष बंसल )

Piyush Bansal

Date of Birth 26 April 1985
Birth Place Delhi, India
Net Worth $80 Million Dollar
Company LensKart ( CIO & Founder )
Educational Qualification B.tech, M.B.A
Awards The ‘British Honor’s Award’

Sharks Tank India Judges Net Worth

Sharks Tank India Judges Net Worth in Hindi: ‘Shark Tank India’ वर्तमान में Indian Television पर सबसे लोकप्रिय शो में से एक है। इस व्यावसायिक रियलिटी शो में उद्यमियों को अपने व्यवसाय Modal को निवेशकों के पैनल के सामने पेश करना होता है और इन लोगो को जजेस जो राजी करना होता है कि वह इनके मॉडल पर पैसे लगाएं। Show में जजों के पैनल में अशनीर ग्रोवर, नमिता थापर, अनुपम मित्तल, ग़ज़ल अगली, विनीता सिंह, पीयूष बंसल और अमन गुप्ता शामिल हैं। शुरुआत मे ही इनमें से कुछ चेहरे जनता के बीच बहुत लोकप्रिय हो गए हैं। तो दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की Shark Tank India Judges की Net Worth कितनी है या फिर ये लोग कितने रुपए कमाते हैं।

अशनीर ग्रोवर 

एक रिपोर्ट के अनुसार ‘Bharat Pe’ के प्रबंध निर्देशक और सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर की कुल सम्पत्ति लगभग 700 करोड़ रुपए है और यह शार्क टैंक शो के सबसे अमीर शार्क में से एक हैं।

अमन गुप्ता 

2015 में स्थापित लोकप्रिय Tech Brand ‘boAt’ के सह-संस्थापक और सीएमओ, और अमन गुप्ता की आनुमानिक सम्पत्ति 700 करोड़ रुपए की है।

अनिता थापरी

नमिता थपरी एक बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी ‘एम्सक्योर फार्मास्युटिकल्स’ की कार्यकारी निदेशक हैं। कथित तौर पर उनकी कुल सम्पत्ति 600 करोड़ रुपए है।

पियूष बंसल 

आईवियर के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल ‘लेंसकार्ट’ के सीईओ पीयूष बंसल की कुल सम्पत्ति 600 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

अनुपम मित्तल 

लोकप्रिय मैचमैचिंग साईट ‘शादी डॉट कॉम’ और ऑनलाइन रियल एस्टेट पोर्टल ‘मकान डॉट कॉम’ चलने वाली मूल कंपनी ‘पीपल ग्रुप’ के संस्थापक और सीईओ अनुपम मित्तल की कथित तौर पर कुल सम्पति 185 करोड़ रुपए हैं।

विनीता सिंह 

‘शुगर कॉस्टमेटिक’ की सीईओ और सह-संस्थापक विनीता सिंह की अनुमानित कुल सम्पति लगभग 300 करोड़ रुपए है।

Conclusion 

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल ‘Shark Tank क्या है? इसमें Apply कैसे करें? कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए’ पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कर सकते हो। और अगर आपको हमारे इस आर्टिकल द्वार कुछ भी जानकरी प्राप्त हुई हो तो आप हमें Comment करके जरूर बता सकते हो। थैंक यू….

3 thoughts on “Shark Tank क्या है? इसमें Apply कैसे करें? कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए”

  1. Pingback: Bitcoin क्या है? बिटकॉइन में इन्वेस्ट कैसे करें और इससे पैसे कैसे कमाए

  2. Pingback: Shark Tank India Kya Hai - शार्क टैंक इंडिया में अप्लाई कैसे करे?

  3. Pingback: YouTube Custom URL कैसे बनाये? Custom URL के फायदे

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top