Top 10 Website जो हर इंडियन के लिए जरूरी हैं – 2022

Government Website

हैलो दोस्तों, आज हम आपको बताएँगे ‘Top 10 Website’ जो हर इंडियन के लिए जरूरी हैं’ अगर आपको लोगो को ऑनलाइन काम करना आता है तो दोस्तों आप भी इंटरनेट की मदद से घर बैठे कुछ भी कर सकते हो। और आज के समय में इंटरनेट की मदद से घर बैठे सब कुछ हो जाता है। मान लीजिये की आपको अपना या किसी और का आधार कार्ड बनवाना है तो आप आज के समय में घर बैठे भी यह काम कर सकते हो।

आधार कार्ड की कोई भी प्रॉब्लम आप घर पर बैठे खुद ही सही कर सकते हो। और आप घर पर बैठे अपना Voter ID Card भी बना सकते हो, आप अगर पर बैठे मोबाइल रिचार्ज, किसी को पैसे भेजना, पैन कार्ड बनाना आदि काम आप घर पर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते हो।

लेकिन इन कामों के लिए आपको सही वेबसाइट की जरूरत पड़ेगी। अगर दोस्तों आप India से हो तो, हमने नीचे आपसे 10 ऐसी वेबसाइट शेयर करी हैं जिनकी मदद से आप अपने जरूरी काम घर पर बैठे ही अपने मोबाइल कंप्यूटर से कर सके हो। तो चलिए अब इन Top 10 Website के बारे में जानते हैं।

Top 10 Website जो हर इंडियन के लिए जरूरी हैं

तो दोस्तों, हमने नीचे जो Top 10 Website शेयर की हैं ये सभी Indian Government Related Website हैं मान लीजिये की अगर आपको अपना Electricity Bill Payment करनी है तो आप कौन सा वेबसाइट का इस्तेमाल करोगे, अगर आपको DTH Recharge करना है तो आप किस वेबसाइट का उसे करोगे।

Read Also:

Canva App से पैसे कैसे कमाएं

YouTube Short से पैसे कैसे कमाएं

Top 10 Indian Government Website 

1. uidai.gov.in 

Uidai ये आधार कार्ड की Official Website है, अगर आपको आधार कार्ड  से जुड़ा हुआ कोई भी काम करवाना हो तो आप इसे वेबसाइट का यूज़ कर सकते हो। और अगर आपको अपना या किसी और का आधार कार्ड डाउनलोड करना हो तो आप इसी वेबसाइट का यूज़ करके आधार कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हो। और अगर आपको आधार कार्ड में कुछ Change करवाना हो तो आप इस वेबसाइट का यूज़ करके Change करवा सकते हो। जैसा की आपको पता है की अब इंडिया में हर व्यक्ति का आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है और दोस्तों उम्मीद करता हूँ की अब आपको इस बारे में बता चल गया होगा।

Visit Website: uidai.gov.in 

2. nvsp.in

Nsvp इसका फुल फॉर्म “National Voter’s Service Portal”, शायद आप समझ गए होंगे की इस वेबसाइट का काम क्या है, है दोस्तों अगर आपको ऑनलाइन Voter Id Card बनाना है तो इसी वेबसाइट का यूज़ करके आप अपना Voter Id Card घर बैठे बना सकते को। और अगर आपका Voter Id Card पहले से ही बना हुआ है और उसके कोई Problem है तो आप इस वेबसाइट की मदद से उसे ठीक भी कर सकते हो। 

Visit Website: nvsp.in 

3. Scholarships.gov.in 

दोस्तों जैसा की आपको पता है की स्कॉलरशिप हर स्टूडेंट की लिए जरूरी होती है। और अगर आप अपना Scholarships Form खुद ऑनलाइन सबमिट करना चाहते हो तो आप यह काम इस वेबसाइट की मदद से आसानी से कर सकते हो और अपना Scholarships के फॉर्म को Fillup कर सकते हो। इसकी मदद से आप दूसरे लोगो के Form भी Fill करके कुछ पैसे भी कमा सकते हो। और अगर आपको Scholarship के लिए कुछ भी जानकारी चाहिए तो आप इस वेबसाइट की मदद से जानकारी ले सकते हो। 

Visit Website: schorlships.gov.in 

4. onlineservices.nsdl.com

NSDL पैन कार्ड की Official Website है आपको तो पता ही होगी की इंडिया में Pan Card की कितनी जरूरत पड़ती है आप कुछ भी काम करवाने जाते हो तो सबसे पहले आपसे आपका Pan Card ही माँगा जाता है। अगर आपके पास Pan Card नहीं है तो इस वेबसाइट की मदद से Pan Card के लिए Apply कर सकते हो। 

Visit Website: onlineservices.nsdl.com 

5. Onlinesbi.com 

Onlinesbi ये एक ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट है और ये इंडिया का Most Popular Bank में से एक है। और इंडिया के ज्यादातर लोगों का बैंक अकाउंट इसी बैंक के अंदर है। लेकिन Onlinesbi क्या हिअ ये नेट बैंकिंग सर्विस है, मतलब अगर आप बैंक से नेट बैंकिंग सर्विस को एक्टिव कर लेते हो तो आप इस वेबसाइट के मदद से अपने Mobile या PC से किसी भी अकाउंट पर Money Transfer, Mobile Recharge और भी बहुत कुछ कर सकते हो। 

Visit Website: Onlinesbi.com

6. irctc.co.in 

Irctc शायद आप इसका नाम जरूर जानते होंगे क्योकि ये इंडिया का Most Popular Website में से एक है। अगर आपको Online Train का Ticket Book करना होगा तो आप इस वेबसाइट की मदद से टिकट बुक कर सकते हो। और आपको ट्रैन के बारे में कुछ भी जानकारी लेनी हो तो आप इस Website का यूज़ करें। 

Visit Website: irctc.co.in

7. yatra.com 

दोस्तों अगर आपको कोई भी Flight की Ticket Book करनी हो तो और आप इंडिया से हो तो ये वेबसाइट आपके लिए बेस्ट है, यह एक सरकारी वेबसाइट है। आप इस वेबसाइट का यूज़ करके ट्रैन, फ्लाइट, होटल आदि का टिकट बुक कर सकते हो वो भी घर बैठे। 

Visit Website: yatra.com 

8. bhimupi.org.in 

BHIM असल में ये वेबसाइट उतना काम का नहीं है लेकिन इनका BHIM UPI Application बहुत काम का एप है और यह एक सरकारी एप है आप इस एप की मदद से किसी भी बैंक अकाउंट से किसी भी बैंक अकाउंट को पैसे भेज सकते हो इसके अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते हो। 

Visit Website: bhimupi.org.in  

9. flipkart.com

दोस्तों जो लोग Internet यूज़ करते हैं और इस वेबसाइट को उसे नहीं किया है ऐसे बहुत ही काम लोग होंगे। दोस्तों Flipkart एक E-Commerce वेबसाइट है, आप इस वेबसाइट से कुछ भी आर्डर करके अपने घर माँगा सकते हो। यह एक Indian Website है और बहुत ही पॉपुलर है। 

Visit Website: flipkart.com  

10. Paytm.com

Paytm नाम अपने जरूर सुना होगा और आप इस वेबसाइट का यूज़ करके बहुत कुछ कर सकते हो। जैसे की Online Electricity Bill, MobileRecharge, DTH Recharge, Online Shopping और भी बहुत कुछ कर सकते हो और सबसे अच्छी बात यह है की यह एक इंडिया की वेबसाइट है। 

Visit Website: Paytm.com 

Conclusion 

तो दोस्तों, आशा करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल ‘Top 10 Website जो हर इंडियन के लिए जरूरी हैं – 2022’ पसंद आया होगा और अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की शेयर कर सकते हो जिससे आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इसके बारे में जानकारी मिल सके। और अगर आपको हमारे आर्टिकल से कुछ अच्छी जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप हमें Comment करके जरूर बता सकते हो। थैंक यू…

1 thought on “Top 10 Website जो हर इंडियन के लिए जरूरी हैं – 2022”

  1. Pingback: Top 10+ मूवी डाउनलोड करने की वेबसाइट हिंदी में - 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top