हैलो दोस्तों, आज हम आपको बताएंगे ‘Upwork से पैसे कैसे कमाएं? How to Earn Money From Upwork 2022’. दोस्तों Upwork घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का काफी बढ़िया तरीका है, यह पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा Popular हो रहा है। इसका उपयोग लोग पैसे कमाने के लिए Fiverr and Freelancer.com की तरह कर रहे हैं।
आप भी Upwork में अपना अकाउंट बना कर यहाँ से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं, ये ज्यादा झंझट वाला काम नहीं है। हम आपको अच्छी तरह और विस्तार से बताएँगे कि Upwork से पैसे कैसे कमाए? लेकिन उससे पहले आपको यह जानना चाहिए कि Upwork क्या है?
Upwork क्या है?
दोस्तों Upwork एक ऐसी साइट है जहाँ से आप ऑनलाइन जॉब पा सकते हैं, इसकी सहायता से आप घर बैठे कर पैसे कमा सकते हैं। Upwork में आप Web Development, data entry, Apps Development, Content Writing, Logo Designing आदि काम करके पैसे कमा सकते हैं।
यदि हम आपको साधारण भाषा में बताएं तो यह एक फ्रीलांसिंग साइट है, जहाँ आपको दूसरों के लिए काम करना होता है और बदले में आपको काफी अच्छे-खासे पैसे दिए जाते हैं। साथ ही दोस्तों आप यहाँ दूसरों से अपना काम भी करवा सकते हैं। आप यहाँ पर अपने स्किल्स के हिसाब से काम चुन सकते हैं, मतलब की आपको जो काम आता है आप उसी काम को करके आप पैसे भी कमा सकते हैं। इसमें आपको बहुत सारे काम मिल जायेंगे।
दोस्तों, जानकारी के लिए बता दूँ कि आपकी जितनी कमाई होगी उसमे से मात्र कुछ प्रतिशत हिस्सा ही Upwork अपने पास रखेगा और बाकि बचा हुआ सारा पैसा आपको दे देगा। इस प्रकार Upwork और आपकी कमाई एक साथ होती है यहाँ पूरे दुनिया भर से लोग जुड़े है, यहाँ आपको प्रत्येक काम के अच्छे-खासे पैसे मिलेंगे। यादि आप किसी का काम करते हैं जो US और UK जैसे कंट्री के है, तो यहाँ से आपकी काफी अच्छी कमाई हो सकती है।
Read Also:
Facebook Page से पैसे कैसे कमाएं
Dailyhunt App से पैसे कैसे कमाएं
Bharat Option Trading से पैसे कैसे कमाएं
Upwork पर अकाउंट कैसे बनायें?
दोस्तों, होने आपको बताया कि Upwork क्या है? अब हम आपको बताएँगे कि उपवर्क़ पर अकाउंट कैसे बनायें। इसमें आपको Account बनाने के लिए हमने नीचे कुछ आसान Steps लिख दिए हैं जिनको Follow करके आप आसानी से Upwork पर आसानी से अकाउंट बना सकते हैं –
Step1- दोस्तों सबसे पहले आपको Upwork की Official Website पर जाएँ।
Step2- अब आपको Sign in का Option मिलेगा उस पर Click करें।
Step3- Sign up पर क्लिक करने के बाद आपको Next Page पर अपना First Name, Last Name और Email Address डालना है और Get Started पर Click करें।
Step4- अब आपको कुछ Details भरने होंगे जैसे की Country, Password, Username आदि। साथ ही Work As A Freelancer वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
Step5- आपने इसमें जो भी Email डाला होगा उस Email पर आपके पास एक Verifycation Link जायेगा, यहाँ से आपको अपने Account को Verify कर लेना है।
Step6- उसके बाद अपने Profile को कम्पलीट करें, यानी की आप किस तरह के काम यहाँ पर करोगे आदि चीजों को Select करके आगे बढ़ें।
Upwork से पैसे कैसे कमाएं?
दोस्तों, अब हम बात करने वाले हैं, जिसका आपको काफी समय से इंतजार था यानी की Upwork से पैसे कैसे कमाएं? के बारे में हम अब बात करेंगे। लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि Upwork कोई Fake या Fraud Site नहीं है, यहाँ आप Upwork के किए काम नहीं करते बल्कि किसी दूसरे व्यक्ति के लिए काम करते हैं, जिससे आपके नुकसान होने के Chances कभी ज्यादा कम है।
Upwork पर आपको कोई भी काम बहुत ही आसानी से मिल सकता है। आपको जब काम मिल जाए तो आपको उसे Complete करना होता है बदले में आपको पैसे दिए जाते है। तो चलिए दोस्तों, अब हम जानते है की Upwork से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? यानी की इससे पैसे कमाने वाले तरीके कौन-कौन से हैं। Upwork से आप निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमा सकते हैं –
1. Data Entry करके
2. Web Development करके
3. Content Writing करके
4. Game Development करके
5. Apps Development करके
6. Java Script Develop करके
7. Thumbnail बनाके
8. Logo Design करके
9. PHP Develop करके
10. Resume बनाके
11. WordPress Developer बनके
12. Social Media Manager बनके
13. Graphic Design करके
14. Photo & Video Editing करके
15. Language Translation करके
16. Accounting करके
17. Instagram Ad Writer बनके
Upwork से कितने पैसे कमाएं जा सकते हैं?
दोस्तों, आपने यह तो जान लिया होगा कि अपवर्क से पैसे कैसे कमाएं? लेकिन अभी आपके मन में यह सवाल भी होगा की Upwork से कितने पैसे कमाएं जा सकते हैं? वैसे तो दोस्तों अगर हम आपको सीधी भाषा में बताएं तो इससे पैसे कमाने का कोई Limit नहीं है। यह आपके ऊपर है की आप कौन सा काम करते हैं और उसके बदले कितने रुपये Charge करते है।
दोस्तों, यदि आप Web Development या Javascript जैसे कामों को करते है, तो आपको काफी अच्छा अमाउंट मिल सकता है। आप इससे हर महीने लाखों रुपये आसानी से कमा सकते हो, इसकी कोई भी Limit नहीं है।
Upwork के फायदे
दोस्तों, हम आपको बता दें की Upwork के एक फायदे नहीं बल्कि बहुत सारे फायदे हैं जोकि होने नीचे लिख दिए हैं –
- यहाँ काम करने के लिए आपको कोई भी टाइम जोन सेलेक्ट नहीं करना पड़ता, आप जब चाहे तब इसमें काम कर सकते हैं।
- यहाँ आपको कम काम करने के भी अच्छे-खासे पैसे मिल जाते हैं।
- कोई काम ढूंढने के लिए यहाँ आपको भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी, आप घर बैठे अपने Mobile, Computer और Laptop से काम कर सकते हैं।
- यहाँ आपको लगभग सभी प्रकार के ऑनलाइन काम मिल जायेंगें।
- Upwork में काम करके आप अपने अंदर स्किल्स डेवलप कर सकते हैं।
Conclusion
तो दोस्तों, आशा करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल ‘Upwork से पैसे कैसे कमाएं? How to Earn Money From Upwork 2022’ पसंद आया होगा और अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की शेयर कर सकते हो जिससे आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इसके बारे में जानकारी मिल सके। और अगर आपको हमारे आर्टिकल से कुछ अच्छी जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप हमें Comment करके जरूर बता सकते हो। थैंक यू…
Pingback: Rummy Loot से पैसे कैसे कमाएं? [रोज़ कमाएं 1500+ रुपये]