VI Sim में Caller Tune कैसे लगाएं बिलकुल फ्री में – 2022

Vi Sim

VI Sim Me Caller Tune Kaise Lagaye Free Me in Hindi: हैलो दोस्तों, आज हम आपको बताएंगे की ‘VI Sim में Caller Tune कैसे लगाएं बिलकुल फ्री में – 2022’ VI कुछ समय से बहुत लोग यूज़ करने लगे है इसके Offer और इसके रिचार्ज अन्य टेलिकॉम कंपनियों के रिचार्ज से सस्ते भी हैं। VI का Full Form  Vodafon है और इसे Short Form में VI बोला जाता है। 

दोस्तों, अभी हाल में ही Vodafon और Idea दोनों Telecom Company आपस मे मिल गयी हैं जिसके कारण नए Features और Service भी Update हुए हैं। अगर आपके पास VI Sim है और आप VI में फ्री में Caller Tune लगाना चाहते हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत मददगार होगी तो आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए, तभी आप VI Sim मे फ्री में Caller Tune लगा सकते हैं। 

VI Sim में फ्री में Caller Tune कैसे लगाए – 2022

VI Sim मे Caller Tune लगाने के बहुत से तरीके है लेकिन हम आपको दो सबसे आसान तरीके बताएँगे जिसके मदद से आप आसानी से VI में Caller Tune लगा सकते हैं –

1) VI Sim में App से Caller Tune कैसे लगाएं 

2) VI Sim में Website से Caller Tune कैसे लगाएं

Read Also:

Jolo Chips कैसे बनाई जाती है?

YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए 2022

Google से मूवी कैसे डाउनलोड करने 2022 

VI Sim में App से Caller Tune कैसे लगाएं

दोस्तों हम आपको बता दें की यह तरीका बहुत ही आसान है इसमें आपको एक Application Download करना है और आपकी VI Sim में  Caller Tune आसानी से लग जाएगी। 

Step1 : सबसे पहले आपको VI App Download करना होगा Play Store से।

Step2 : उसके बाद उस ऐप को Open करना है।

Step3 : अब आपको Caller Tune वाले Option पर Click कर देना है।

Step4 : उसके बाद आपके सामने Caller Tune का Dashboard Open हो जायेगा और आपके सामने बहुत सारे Songs आ जाएंगे और ऊपर की ओर आपको एक Search Bar दिखेगा। 

Step5 : अब आपको Search Button पर Click करना है और अपना मनपसंदीदा Caller Tune Search कर लेना है। 

Step6 : इसके बाद आपको अपनी Caller Tune पर Click कर देना है और Set Caller Tune वाले Option पर Click कर देना है।

Step7 : अब आपको Caller Tune Plan Select करना होगा लेकिन अगर आपके मोबाइल नंबर पर Unlimited वाला Recharge है तो फिर आपको एक रुपए भी नहीं देने होंगे। 

Step8 : उसके बाद आपको कोई भी Plan Select कर लेना है और Confirm पर Click कर देना है। Confirm पर Click करते ही आपकी VI Sim में आपका पसंदीदा Caller Tune लग जायेगा।

तो दोस्तों अब आप इस तरह आसानी से VI Sim में फ्री में Caller Tune लगा सकते है। ऊपर हमने आपको VI की सिम में Caller Tune लगाने का पहला तरीका बताया था अब हम आपको Caller Tune लगाने का दूसरा तरीका बताएंगे।

VI Sim में Website से Caller Tune कैसे लगाएं

तो दोस्तों, हमने इससे पहले आपको App की सहायता से VI Sim में Caller Tune कैसे लगाए यह बताया था अब हम आपको बताएँगे की Website की सहायता से VI Sim मे फ्री में Caller Tune कैसे लगाएं। 

Step1 : सबसे पहले आपको VI की Offical Website पर जाना है। 

Step2 : उसके बाद आपको Search Option पर Click करना है और अपनी पसंद की कोई भी Caller Tune Select कर लेनी है। 

Step3 : फिर आपको उस Caller Tune पर Click करना है और Caller Tune अपने Mobile Number पर लगाने के लिए Set पर क्लिक करें। 

Step5 : उसके बाद आपके सामने Caller Tune Panal आ जायेगा अब आपको कोई भी प्लान सेलेक्ट कर लेना है और अगर आपके फ़ोन में अनलिमिटेड वाला रिचार्ज है फिर आपका एक रुपया भी नहीं लगेगा। 

Step6 : फिर आपको Set वाले Option पर Click करना है। Set Option पर Click करते ही Caller Tune आपके Mobile Number पर एक Confermation Massage आएगा। 

Step7 : अब उस Massage में आपको 1 Type करके Reply कर देना है और फिर Website पर वापस आकर Done Option पर Click कर देना है। उसके बाद आपके Mobile Number पर Caller Tune Set हो जाएगी। 

Conclusion

तो दोस्तों, आशा करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल ‘VI Sim में Caller Tune कैसे लगाएं बिलकुल फ्री में – 2022’ पसंद आया होगा और अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की शेयर कर सकते हो जिससे आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इसके बारे में जानकारी मिल सके। और अगर आपको हमारे आर्टिकल से कुछ अच्छी जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप हमें Comment करके जरूर बता सकते हो। थैंक यू…

1 thought on “VI Sim में Caller Tune कैसे लगाएं बिलकुल फ्री में – 2022”

  1. Pingback: Canva से पैसे कैसे कमाए - 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top