LinkedIn Kya Hai: हैलो दोस्तों, आज हम आपको बताएँगे की LinkedIn क्या है? इस पर अकाउंट कैसे बनाये? 2022 तो दोस्तों जैसा की आप लोगो को पता है की आजकल सब कुछ Online हो गया है, यहाँ एक छोटी सी सुई से लेकर कार तक Online मिलने लग गई है. ऐसे में हम सब लोगो ने भी बहुत तरक्की कर ली है और ऐसे में दोस्तों इस ऑनलाइन की दुनिया में सोशल मीडिया भी हमारी जिंदगी में एक अहम हिस्सा बन चुका है।
दोस्तों ऐसे में हम आपको ऐसे ही एक और Social Media के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको हम लोग Linkdin कहते है आज हम आपको बताएँगे की LinkedIn क्या है? और Linkedin पर अकाउंट कैसे बनाये? 2022
LinkedIn क्या है?
तो दोस्तों अगर आपको कोई कहे की आप अपनी पसंद की job Online ढूंढ़ सकते हो, और अपने जैसे लोगों से जुड़ सकते हो तो, जी हाँ दोस्तों LinkdIn ऐसी ही एक Website है, जो हम सभी लोगो के लिए बनाई गई है।
Linkdin एक प्रोफेशनल Website है, जहाँ आप बहुत कामयाब लोगों के साथ जुड़ सकते है, और उनसे Help भी ले सकते है, ये एक तरह से Facebook, Twitter और Instagram की तरह ही होती है, जहाँ आप बहुत से लोगो से जुड़ सकते हैं, लकिन ये एक प्रोफेशनल Social Media है। आप भी LinkdIn में अपना Account बना कर अपने जैसे लोगो से जुड़ सकते हैं।
- Unacademy का मालिक कौन है?
- Freelancer क्या होता है? इससे पैसे कैसे कमाए
- Dainik Bhaskar का मालिक कौन है?
LinkedIn पर अकाउंट कैसे बनाये
तो दोस्तों अगर आपको भी Linkedin पर जल्दी और आसानी से अपना अकाउंट बनाना है तो हमने नीचे कुछ आसान स्टेप्स लिख दिए हैं जिन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हो –
Step 1- LinkedIn पर Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको LinkedIn की वेबसाइट पर जाना होगा या, आप LinkedIn की Android और iOS Application को भी Download कर सकते हैं. हम LinkedIn Account बनाने के लिए LinkedIn वेबसाइट का Use किया है।
Step 2 – वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Join Now पर Click करना है।
Step 3 – Join Now पर Click करने के बाद आपको अपनी कुछ जानकारी भरनी होगी, जैसे की आपका First Name – Last Name, आपकी Email ID और आपका Password जोकि आपको याद रहे।
Agree & Join पर Click करते ही, आपका LinkedIn Account बन जायेगा, और अब बस आपको आपका Account Setup करना है।
LinkedIn के कुछ खास फीचर्स
My Network – ये Facebook की Friend List जैसा ही फीचर है, जैसे आप Facebook में अपनी पहचान के लोगो को Friend Request भेजते है, वैसे ही आप linkdin में My Network में जाकर अपने Circle के लोगो के साथ जुड़ सकते हैं।
Messaging – ये फीचर बिल्कुल Facebook की तरह है, जहाँ पर आप अपने Contact के लोगो से बात कर सकते हैं Massage के दौरान उनसे जानकारी ले सकते हैं।
Jobs – यहाँ पर आपको आपकी पसंद की Job को Search करने से लेकर Job Apply करने का मौका मिलता है, जहाँ से आप अपनी पसंद की Job को Search कर सकते हैं, और उसके के लिए Apply भी कर सकते है ये एक तरह से LinkdIn का सबसे महत्वपूर्ण फीचर है।
Notification – ये फीचर भी बिल्कुल Facebook की तरह ही है, इसमें भी Facebook की तरह ही Notifications आते है।
LinkedIn मार्केटिंग क्या है?
Linkedin Marketing का मतलब होता है, किसी व्यक्ति या बिजनेस की प्रोफाइल को प्रमोट करना। लिंकडइन के ऊपर अपनी Company का एक Business Page या प्रोफाइल बनाना और इस पर अपने प्रोडक्ट या ब्रांड को प्रमोट करना होता है उदहारण के लिए –
- अपने Brand Awareness को बढ़ाना।
- किसी Business Website या Personal Blog पर ट्रैफिक लाने के लिए लिंकडइन पर कॉन्टैक्ट पोस्ट करना।
- New Business Profile के साथ रिलेशन बनाना।
ये सभी चीजे Linkedin Marketing द्वारा आसानी से की जा सकती है। जैसा की आपको ऊपर बताया गया है, की LInkedin एक बहुत शानदार विकल्प है, लीड जनरेशन का। इसके लिए आपको सबसे पहले एक LinkedIn Business Profile बनानी होगी। इसके बाद आप अपने बिजनेस को Linkedin पर प्रमोट कर सकते है।
Conclusion
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल ‘Linkedin क्या है? इस पर अकाउंट कैसे बनाये? 2022’ पसंद आया होगा और अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की शेयर कर सकते हो जिससे आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इसके बारे में जानकारी मिल सके। और अगर आपको हमारे आर्टिकल से कुछ अच्छी जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप हमें Comment करके जरूर बता सकते हो। थैंक यू…
Nice