What to do for Employment: Hello Friends आपका मेरी वेबसाइट www.crazeinfo.com में स्वागत है तो आज हम बात करेंगे की What to do for Employment 2022 – इंडिया में रोजगार के लिए क्या करें ? तो दोस्तों जैसा की आप लोग जानते हो की जैसे जैसे समय गुजरता जा रहा है वैसे वैसे हमारे देश में Population भड़ती जा रही है जिसके वजह से India में रोज़गार की कमी हो रही है। तो दोस्तों आज में आपको इसी बारे में बताने जा रहा हूँ की आज के समय में आप एक अच्छा रोज़गार कैसे मिल सकता है और वो भी अच्छी Salary के साथ।
What is Employment?
नियुक्ति (Employment) या रोज़गार दो लोगो या दो पक्षों के बीच न्यायिक समझौते के आधार पर एक सम्बन्ध होता है जिसमे एक पक्ष द्वारा किये गए कार्य के बदले दूसरा पक्ष उसका मुद्रा या इसकी अन्य मूलयवान चीज का भुगतान करता है काम करने वाला व्यक्ति कर्मचारी (Employe) कहलाता है और काम प्राप्त करके पैसो का भुगतान करने वाला व्यक्ति पक्ष नियोक्त (employer) या मालिक कहलाता है।
What to do for Employment – रोज़गार(Employment) के लिए क्या करें
इस समय हर व्यक्ति या युवा बेरोज़गारी क लेकर परेशान है। और ये परेशनी तब तक बनी रहेगी जब तक व्यक्ति को नौकरी नहीं मिल जाती। तो मैं आज आपको बताऊंगा की आपको नौकरी के लिए क्या करना होगा।
How To Get a Job:(Jobs 2022 ) इंडिया में हर साल लाखों युवा अपनी पढाई लिखाई को पूरा करके एक अच्छी और अच्छे पैसे वाली नौकरी की तलाश में इधर उधर भटकता रहता है किसी को नौकरी मिल जाती है और किसी को नहीं। अगर आपने भी अपनी एजुकेशन पूरी कर ली है और आप भी ठोकर खाने की जगह अच्छी नौकरी लेना चाहते है तो ऐसे में जरूरी है की अपने ऊपर विश्वाश रखें और प्रयाश करते रहे हार न माने। ऐसे बहुत से युवा या Students होंगे जिन्होंने 12th या Graduation कर ली है और उनकी अभी तक नौकरी नहीं लगी। रिक्रुइट्मेंट वेबसाइट (Recruitment websites) पर कंपनियों और पदों की बहुत लम्बी लिस्ट होती हैं और फिर उनमे से अपने लायक job ढूढ़ना आसान नहीं होता और फिर ऐसा करने के बाद अप्लाई करने की बारी आती है जिसमे आप कई उलझनों में फस जाते हो। तो दोस्तों हमने आपकी सुविधा के लिए Job पाने के बेसिक steps दिए है उम्मीद है इससे उन लोगो को लाभ होगा जो Job पाना चाहते हैं
How to Get a Job – नौकरी के लिए क्या करें?
अपनी रूचि जानें: Job के लिए apply करने से पहले आपको ये पता होना चाहिए की आपकी रूचि किस क्षेत्र में है। अगर आप अभी Fresher हो तो आप collage कैंपस रिक्रूटमेंट में जा सकते हो। इसके बाद आप ऐसे किसी ग्रुप को join करें जहां job की जानकारी मिलती हो। और आप किसी भी रिक्रूटमेंट वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना सकते है और हाँ यहाँ अपनी सभी आवश्यक जानकारी के साथ अपना अकाउंट अपडेट रखें।
अच्छी सीवी(CV) बनायें: एक अच्छी job पाने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छी CV(Curiiculum Vitae) बनानी होगी। या फिर किसी खास पद के लिए आप एक अच्छा रिज्यूमे (Resume) भी बनवा सकते हो। ये जान ले की , CV आपकी शैक्षिणिक योग्यता को बताती है इसलिए यह छोटा या बड़ा भी हो सकता है और इसके विपरीत , रिज्यूमे आपकी योग्यता और स्किल्स की एक संक्षिप्त तस्वीर प्रस्तुत करता है आमतौर पर इसकी लम्बाई 1 या 2 पेज की होती है।
Time Menagement का ख्याल रखें: यह याद रखे की job से जुड़े E-mail के रिप्ली में देर न लगाएं , वर्ण आप चूक जायेंगे। और इसके साथ साथ अपनी स्किल्स भी भड़ाते रहे। और अगर अप्प अपना समय social साइट्स पर बिताते है तो इसका प्रोयग आप नेटवकिंग बनाने के लिए करें। इससे आपका सम्पर्क ऐसे लोगो से बना रहेगा वो की उस फील्ड से सम्बंधित है।
Rijection से घबराये नहीं: यदि आपको एक अच्छी job चाहिए तो आपको लगातार प्रयास करना होगा। यह आसान नहीं है आपको कई बार रिजेक्शन का सामना करना होगा लेकिन इसका ये मतलब नहीं है की आप हार मान लोगे आपको दोबारा कोशिश करनी होगी। आपको अपना E-mail cheack करते रहना होगा। यदि आपको अच्छी और अच्छी income वाली नौकरी चाहिए तो अपने काम के प्रति रूचि रखनी होगी।
कहीं भी मिल सकता है अच्छा मौका: यदि देखा जाये तो आमतौर पर किसी भी फ्रेशर के लिए नौकरी पाना थोड़ा मुश्किल होता है परन्तु अनुभव पाने के लिए कहीं से तो शुरुआत करनी होगी। इसलिए आपको छोटी या काम पेसो वाली job करने से हिचकिचाना नहीं चाहिए। हो सकता है की आप की सोच या पद के हिसाब से आपको job न मिले परन्तु धैर्य रखे और उस job को ज्वाइन करें। आपको कुछ तो सीखने को मिलेगा अगर आपको एक बार अनुभव हो गया तो आपको बड़ी आसानी से अच्छी जॉब और बड़ी पोस्ट पा सकते हैं।
Company Profile चेक करें: जॉब साइट्स के जरिये आपको कई जॉब मिल जाते है लेकिन किसी भी कंपनी में apply करने से पहले आपको उस कंपनी की प्रोफाइल चेक करनी चाहिए इंडस्ट्री की नॉलेज रखें और वहां के लोगो से नेटवर्किंग बनाने की कोशिश करते रहें। याद रखें फर्स्ट job में एक्सपीरिएंस की बात नहीं होती है वहां इंडस्ट्री के बेसिक इनफार्मेशन के बारे में ही पूछा जाएगा।
Best Jobs For Fresher – Graduation Pass Job
1) App Developer
Qualification: ग्रेडुएट और एप डेवलेपमेंट कोर्स।
Salary: 30 हजार से 3 लाख तक प्रति महीना
Technology की दुनिया में App Developer की बहुत डिमांड है वर्तमान के समय में हर कम्पनी अपना एप लॉन्च कर रही है और उसी एप से जुडी हर तरह की जानकारी एप developer के पास होती है इस सेक्टर में बहुत स्कोप होता है और अगर आप इस जॉब के लिए योग्य है तो आपको सैलरी भी उम्मीद से ज्यादा मिल सकती है।
2) Technical Writer
Qualification: कम से कम ग्रेजुएट होना चाहिए।
Salary: 50 हजार से 150000 लाख प्रति महीना।
Content writer और Writer के बारे में तो अपने सुना ही होगा। लेकिन Technical Writer इन सबसे अलग होता है हांलाकि Technical writer का काम भी लिखना ही होता है। लेकिन इनका फोकस IT फर्म और उनकी टेक्नोलॉजी से जुड़ा होता है या फिर Technical writer प्रोगरामिंग कंपनी के लिए काम करते है। Technical Writer के लिए एडॉब , ऑरकल और इससे जुड़े ब्रांड की जानकारी बहुत जरूरी है।
3) Social Media Manager
वर्तमान समय में Social Meida का क्रेज जबरदस्त है ऐसे में कंपनियां भी Social media पर सक्रीय रहना चाहती है। और अपनी कम्पनी के प्रचार के लिए अलग से टीम हायर करती है और इस टीम तो जो हैंडल करता है वो Social Media Manager कहलता है। और social media manager सोशल मीडिया पर कंपनी की रेप्युटेशन को बनाये रखने में अहम् भूमिका निभाता है।
4) Product Manager
Qualification: ग्रेजुएट।
Salary: 50 हजार से 1 लाख महीना।
तो दोस्तों Product Manager वह प्रोफेशनल है जो उत्पाद में कस्टमर की जरूरत को पहचान कर उसे डेवेलोप करता है। Product Manager के ऊपर फिजिकल और डिजिटल दोनों तरह से प्रोडक्ट का बिजनेस आईडिया तैयार करने की जिम्मेदारी होती है। ये प्रोडक्ट के लॉन्च करने तक की सभी व्यवस्था को देखते है और जरूरत पड़ने पर उसमे बदलाव भी कर सकते है। ये डेटा साइंटिस्ट , सॉफ्टवेर इंजीनियरों और प्रोडक्ट साइंटिस्ट के वर्क का कोर्डिनेशन भी करते है ये प्रोडक्ट की व्यावसायिक सफलता की लिए जिम्मेदार होते है।
Also Read: Roman Reigns Biography in Hindi
तो दोस्तों हमें उम्मीद है की आपको हमारा आर्टिकल What to do for Employment 2022 – इंडिया में रोजगार के लिए क्या करें ? पसंद आया होगा। और अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला है तो हमें comment करके जरूर बताएं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी share करें। Thank You.
Pingback: New Parliament Building | संसद भवन की नई बिल्डिंग - 2022
Pingback: Find My Device App से खोये हुए मोबाइल का पता लगाए बिल्कुल फ्री में