Train live location in hindi: तो दोस्तों जैसा की आपको पता है की हमारे देश India में कहीं भी Travelling या घूमने की आवश्यकता पड़ती है तो हम सभी भारतीय लोग Indian Railway की और अपना रुख कर लेते हैं। तो दोस्तों आज हम आपको ‘Where is my Train App से सारी ट्रेनों की जानकारी पाएं बिल्कुल फ्री – 2022’ के बारे में पूरी जानकारी देंगे। लेकिन हम लोगो को कही यात्रा करने से पहले Indian Railway Schedule के बारे में पता करना होता है ताकि हमारी यात्रा और भी आसान बन सकें और हम जिस स्थान पर जा रहे हैं उस स्थान पर जाने वाली सभी ट्रेनों के बारे में जानकारी मिल सकें।
हमें ये भी देखना होता है की जहाँ हम जा रहे है वहां जाने के लिए हमें Reservation Seat Available है या फिर नहीं। पहले के समय में लोगो को Train के बारे में जानकारी पाने के लिए बार-बार Railway Station जाना पड़ता था। और फिर वहां Train Enquiry Center पर लम्बी-लम्बी लाइनों में लगना पड़ता था। लेकिन आज का जमाना बदल चूका है अब हमें चीजों को करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आज के समय में आपको कहीं यात्रा करनी हो तो आप अपने स्मार्टफोन का यूज़ करके अपनी यात्रा सम्बन्धी सभी प्रकार की जानकारी घर पर बैठे ही प्राप्त कर सकते हो।
Where is my train app क्या है | Where is my train app kya hai
Where is my train in Hindi: यह एक ऐसा एप है जिसकी सहायता से आप अपने घर पर बैठे ही अपनी यात्रा से सम्बन्धी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हो। जैसे – लाइव ट्रैन ट्रैकिंग, PNR Status, लाइव ट्रैन स्पीड चैकर, ट्रेनों की करंट स्थिति और सभी ट्रेनों के शेड्यूल आदि के बारे में आप इस एप के माध्यम से जानकरी पता क्र सकते हो। इसके अलावा आप अपने कोच के बारे में इस एप से पता कर सकते हो जैसे की ट्रैन के स्टेशन पर आने के बाद आपकी कोच किस स्थान पर मिल सकती है।
Where is my train app डाउनलोड | Where is my train app download
वेयर इज़ माई ट्रैन एप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है इस एप को डाउनलोड करने के लिए हमें नीचे कुछ स्टेप्स लिख दिए है जिनको फॉलो करके आप इस एप को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हो –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Play Store या App Store को ओपन कर लेना है।
- इसके बाद आपको Play Store में Where is my train सर्च करना है।
- अब आपके सामने एप आजाएगा और आपको उसके वहां से डाउनलोड कर लेना है।
- फिर आपको एप अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है।
जरूर पढ़ें:-
Click here: UPI id online कैसे बनाये घर बैठे 2022
Click here: Kotak 811 में अपना बचत खाता खोले ऑनलाइन घर बैठें 2022
Where is my train app को कैसे यूज़ करें | Where is my train app ko Kaise use Karen
- App को इनस्टॉल करने के बाद आपको इसे Opne करना है।
- अब इसके बाद आपको भाषा (Language) select करने है और submit button पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Spot, PNR और Seats वाले ऑप्शन दिखाई देंगे।
- Spot पर Click करने से From Station में वह Location डालते हैं जहाँ से हमें जाना है और To Station में वह location डालते हैं जहाँ पर हमें जाना है अब Location डालकर हमें Find पर click करना है।
- अब आपको location का पता चल जाएगा।
- Spot Train में आप ट्रैन का नाम या नंबर भी डालकर train को सर्च कर सकते हो।
- और आप Live Station में स्टेशन कोड या स्टेशन का नाम डालकर भी Train सर्च कर सकते हो।
- PNR Option में PNR नंबर डालकर आप यह पता कर सकते हो की आपके train seat conform हुई है या नहीं।
- Seat Option की सहायता से आप यह पता कर सकते हो की आपकी कौन से सीट है।
तो दोस्तों कुछ इसी प्रकार आप इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करकर अपनी ट्रेन की जानकरी प्राप्त कर सकते हो।
Train की लाइव लोकेशन कैसे पता करें | Train ki live location kaise pata karen
दोस्तों आगर आपको किसी भी ट्रेन की live location पता करनी है तो सबसे पहले आपको उस ट्रैन का नंबर पता होना चाहिए। अगर अपने रेज़र्वेशन करवा रखा है तो आपके पास जो टिकट है उसमे आपकी ट्रेन का नाम और ट्रेन नंबर लिखा होता है। इसके अलावा E-Ticket में भी ट्रेन नंबर दिया होता है।
अगर आपके पास रिज़र्वेशन टिकट नहीं है तो आप Google पर उस ट्रेन का नाम लिखकर ट्रेन नंबर पता कर सकते हों।
Train App या Website से ट्रैन की लाइव लोकेशन पता करें | Train app ya Website se train ki live location pata karen
दोस्तों चलती Train की Live location पता करने के लिए Where is my train App बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है लेकिन आप अपनी सुविधानुसार वेबसाइट ये एप्लीकेशन से ट्रेन की लाइव लोकेशन पता कर सकते हैं। यह दोनों ही प्लेटफॉर्म Real time GPS location कार्यप्रणाली पर काम करते हैं। Location का सही पता बताने के लिए यह Train में बैठे हुए लोगो का Data भी इस्तेमाल करता है जिससे आपको ट्रेन के बारे में सही जानकारी प्राप्त हो सके। इसको अपने मोबाइल में इस्तेमाल करने के लिए आपको google play store से Where is my train app को डाउनलोड कर लेना है लेकिन हम आपको यही सुझाव देंगे की आप https://www.railyatri.in/m Website का इस्तेमाल करें क्योकि ऐसे छोटे-छोटे कामों के लिए आपको कोई एप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। Train की लाइव लोकेशन पता करने के लिए आपको हमें नीचे पूरी जानकरी दे दी है।
Website से ट्रेन की लाइव लोकेशन कैसे पता करें | Website se train ki live location kaise pata karen
Train की live location पता करने के लिए हमें नीचे कुछ आसान स्टेप्स दिए हुए हैं जिनको फॉलो करके आप ट्रेन की लाइव लोकेशन पता कर सकते हो।
- दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Browser में railyatri.in वेबसाइट को डालकर ओपन कर लेना है।
- अब आपके सामने Train Status का option दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको train name/number आएगा जिसमे आपको ट्रेन का नाम और ट्रेन का नंबर भरना है।
- अब इसके बाद आपको To city/station में नाम भरना है जहाँ तक ट्रेन जाएगी।
- अब उसके बाद आपको सर्च पर क्लिक करना है।
- अब बस आपको लगभग 1 min का इंतज़ार करना है फिर यह वेबसाइट पर आपको उस ट्रेन की लाइव लोकेशन बता देगी।
Train Ticket Book कैसे करें | Train Ticket Booking kaise karen
- Train ticket बुक करने के लिए आज इंटरनेट पर बहुत सारी Website या Apps मिल जाएंगे। लेकिन अगर आपको आसानी से ट्रेन टिकट बुक करनी है तो आप IRCTC Rail Connect या Paytm से बहुत आसानी से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हो।
- तो दोस्तों सबसे पहले आपको IRCTC Rail App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है।
- अब App इनस्टॉल करने के बाद ओपन कर लेना है और Train Ticket नाम के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको Login या Ragistration करने के लिए बोलेगा जिसमे आपको अपने थोड़ी से जानकारी सबमिट करके लॉगिन कर लेना है।
- अब आगे आपको Plan my Journey पर Click करना है।
- अब आपको From की जगह पर जहाँ से आप ट्रेन में बैठना चाहते हो वह लोकेशन डालनी है।
- To की जगह पर आप जहाँ तक जाना चाहते हो वहां की लोकेशन डालनी है।
- अब आपको जिस दिन की टिकट बनवानी है वह Date डालनी है।
- अब Search Train पर Click करना है।
7. अब आपके सामने ट्रेन लिस्ट का ऑप्शन आएगा।
8. अब आपको जिस भी ट्रेन में सफर करना है उस पर क्लिक करना है।
9. अब आगे आपको Seat सेलेक्ट करनी होगी जिसमे आपको थर्ड क्लास एसी, सेकंड क्लास एसी, फर्स्ट क्लास एसी और स्लीपर आदि ऑप्शन मिलेंगे।
10. Seat सेलेक्ट करने के बाद आपको Book Now ऑप्शन पर क्लिक करना है।
11. अब आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स सबमिट करनी होगी जो आपको टिकट पर शो होगी।
12. अब ये सभी स्टेप्स कम्प्लीट करने के बाद आपको Online Payment करनी होगी। Online payment आप Bhim upi, Debit card या फिर Credit card से भी कर सकते हो।
Conclusion
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल ‘Where is my Train App से सारी ट्रेनों की जानकारी पाएं बिल्कुल फ्री – 2022’ पसंद आया होगा। हमने इस आर्टिकल में आपको ट्रेन टिकट कैसे बुक करें, ट्रेन की लाइव लोकेशन कैसे पता करें, ट्रेन टिकट कैसे बुक करें आदि जानकारी दी है। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कर सकते हो जिससे आपको दोस्तों और रिश्तेदारों को भी थोड़ी बहुत जानकारी प्राप्त हो सके। और अगर आपको इस आर्टिकल द्वारा थोड़ी सी भी जानकारी मिली हो तो आप हमें Comment कर के जरूर बता सकते हो।
Pingback: YouTube Community Tab Enable कैसे करें | Community Tab Eligibilty