Custom URL kaise banaye in Hindi : जैसा की आपको पता है की यूट्यूब लोगो के लिए एक Entertainment का सबसे Common और अच्छा तरीका है। तो दोस्तों अगर आपके पास एक यूट्यूब चैनल है और आप उसे एक Professional Branding Look देना चाहते हो तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएँगे की आप अपने Youtube Channel को कैसे अच्छे से Customize करके एक Professional Channel बना सकते हो। और आज के आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की YouTube Custom URL कैसे बनाये?
आप यूट्यूब से बहुत सारी जानकारी हासिल कर सकते हो। और बहुत से लोग के लिए Youtube Income का जरिया भी बनते जा रहा है और अपने India में भी बहुत से लोग यूट्यूब पर Videos Upload करकर बहुत पैसे कमा रहे हैं। अगर Youtube पर एक्टिव रहते हो तो अपने यह जरूर देखा होगा की बड़े बड़े Youtube Channel की अपनी Custon URL होती है इसी प्रकार अगर आपके पास भी अपना Youtube Channel है और आप भी अपने Channel की Custom URL बनाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें हमने इसमें सारी जानकारी बताई है की कैसे आप अपने Youtube Channel की Custom URL बड़ी ही आसानी से बना सकते हो।
Custom URL क्या होता है?
Custom Url kya hota hai in Hindi : तो दोस्तों Youtube Custom URL एक सिंपल Website URL की तरह ही होती है यह यूट्यूब का Self Url होता है। जोकि प्रत्येक यूट्यूब क्रिएटर को Provide कराया जाता है आप यह भी कह सकते हो की यह आपके Channel की Identity होती है। दोस्तों जब आप Youtube Channel बनाते हो तो तब आपको एक Alphanumeric URL मिलता है लेकिन जब आप अपने यूट्यूब चैनल अपर 100 Subscribe पुरे कर लेते हो तो फिर आपको Youtube की तरफ से Custom URL बनाने की Permission मिल जाती है और आप अपने चैनल की एक Custom Url बना सकते हो। अब दोस्तों आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की Custom URL कैसे बनाते हैं? तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है हम आपको नीचे बता दिया है की Custom URl कैसे बनाते हैं।
यह URL आपके चैनल को प्रमोट करने में काफी मदद करता है। तो दोस्तों Suppose करो कि कोई व्यक्ति आपके Channel का URL किसी भी Social Media Platform पर देखता है। अगर उसकी Structure Nksaiws125dty की तरह है तो उसको याद रख पाना एक व्यक्ति के लिए काफी मुश्किल होता है। और फिर वह आपके Youtube Channel की खोज नहीं कर पाएगा परन्तु अगर आपके चैनल की Structure में कोई नाम या कोई Word हो तो उसको व्यक्ति आसानी से याद रख सकता है। और वह व्यक्ति आपके चैनल की खोज आसानी से कर लेगा।
YouTube Custom URL कैसे बनाये?
Custom Url kaise banaye in Hindi : तो दोस्तों हमने आपको ऊपर बताया ही Custom URL क्या होता है और हमें यकीन है की आपको भी समझ आ गया होगा की कस्टम यूआरल क्या होता है। अब हम आपको बताएँगे की Custom URL कैसे बनाते हैं? तो दोस्तों अगर आप भी एक Custom Url बनाना चाहते हो तो हमने नीचे कुछ आसान स्टेप्स लिख दिए हैं जिनको फॉलो करके आप आप आसानी से अपने चैनल की Custom Url बना सकते हो।
- Youtube पर Custom URL बनाने के लिए सबसे पहले आपको Youtube.com पर Click करना होगा।
- अब आपको My Channel पर जाकर Enable पर Click करना होगा।
- अब आपको Youtube की सेटिंग वाले आइकॉन पर Click करना होगा।
- फिर आगे आपको Advanced Setting पर Click करना होगा।
- अब आपको You’re Eligible for a Custom URL – Claim it के सामने Click करना होगा।
- अब यहाँ पर आपको एक Default Name मिलेगा आप Custom Name Choose कर सकते हो।
- अब Terms of Us पर Click करें फिर Change URL पर क्लिक करें।
- अब आपके Channel पर URL बदल गया है अब आपको Comfirm Choice पर Click करके कंफर्म करना है।
Congratulations अब आपके Youtube Channel का URL बदल गया है।
Custom URL कैसे चेंज करें
Custom Url kaise change kare in Hindi : तो दोस्तों यह फीचर सभी Youtube Creators के लिए Enable नहीं हुआ है इस फीचर का यूज़ केवल वही Creator कर सकते हैं जो नीचे दिए गए Condition को पूरा करते हैं।
- आपके Channel पर कम से कम 100 Subscriber होने चाहिए।
- आपका चैनल 30 दिन पुराना होना चाहिए।
- आपके Channel पर Channel Icon & Channel Art Upload होना चाहिए।
यह जरूर पढ़ें:-
⇒ BitCoin क्या है? और इसमें इन्वेस्ट कैसे करें 2022
⇒ Shark Tank India Show के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
⇒ Razorpay क्या है? इसमें अकाउंट कैसे बनाये
⇒ YouTube Custom URL के बारे में और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
YouTube Custom URL Eligibility
Youtube custom URL eligibility in Hindi : तो दोस्तों अगर आप भी कस्टम Url लेना चाहते हैं तो उससे पहले आपको कुछ Conditions को पूरा करना होगा।
- सबसे पहले आपको अपने Channel पर 100 Subscriber Complete करने होंगे।
- आपका Youtube Channel कम से कम 30 दिन पुराना होना चाहिए।
- आपके Channel पर Logo लगा होना चाहिए।
- और आपके Channel पर Professional Channel Art होना चाहिए।
Custom URL बदलने के स्टेप्स
Step1. सबसे पहले आपको Youtube Support को Open कर लेना है उसके बाद आपको “Remove Custom URL & Claim a New One” पर Click करना है। यहाँ आपको About Me ऑप्शन ओपन कर लेना है।
Step2. अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएंगे उन ऑप्शन में से आपको Site Option पर Click करना है।
Step3. अब आपको यहाँ पहले से दिए गए Custom URL & Google+ URL को Remove करना है उसके बाद Ok पर Click कर देना है।
Step4. अब आपको अपने Youtube Channel को ओपन कर लेना है और Channel Setting में जाना है। यहाँ पर आपको “You’re Eligible For Custom URL, Claim it Here पर Click करना है।
Step5. अब आपको अपने Channel के नाम के अनुसार Suggestion मिलेंगे इसमें से आपको जो नाम अच्छा और यूनिक लगे आपको उसे Select कर लेना है और Change URL पर Click कर देना है।
Step6. अब आपको Confirm Choice पर Click करना है और अपने Youtube Channel Custom URL Change कर देना है।
Mobile से Custom URL Change कैसे करें
Mobile se Custom Url Kaise change kare in Hindi : तो दोस्तों अगर आपके पास एक Smartphone है और उसमे Youtube Install है तो उससे आप अपने Channel का Custom URL Change नहीं कर सकते क्योकि Youtube App में कस्टम यूआरल चेंज करने का ऑप्शन नहीं होता है। इसके लिए आपको अपने Chrome Browser Youtube को Desktop Mode में Open करना होगा। Desktop Mode ओपन करने के बाद ऊपर बताये गए तरीके से आप अपने Channel का Custom Url Change कर सकते हो।
Custom URL के फायदे
Custom Url ke fayde in Hindi : दोस्तों अगर आप एक Youtube Creator हो तो आपके पास Custom URL होना बहुत ही जरूरी है अगर आप अपने Channel की Growth बढ़ाना चाहते हो इसमें Custom URl आपकी बहुत मदद करेगा। तो चलिए अब इसके कुछ लाभ के बारे में जानते हैं।
- Custom URL के माध्यम से आप आसानी से अपने Channel को किसी भी प्लेटफार्म पर आसानी से Promote कर सकते हो।
- इसके माध्यम से आप अपने Channel की Social Media पर एक अलग पहचान बना सकते हो।
- एक Unique URL होने से आप अपने Channel को किसी भी Social Media Platform पर शेयर कर सकते हो।
- आपको शुरू में यूट्यूब की तरफ से एक Alphanumeric Permalink मिलती है जिसे Memorize करना एक व्यक्ति के लिए बहुत मुश्किल होता है। परन्तु Custom URL एक Customize किया गया URL है जिसे याद रखना आसान होता है।
Conclusion
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारा यह आर्टिकल ‘YouTube Channel Custom URL कैसे बनाये? Custom URL के फायदे’ पसंद आया होगा। और अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कर सकते हो जिससे आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भी Custom URL के बारे में जानकारी मिल सके। और अगर आपको हमारे आर्टिकल द्वारा थोड़ी सी भी जानकारी मिली हो तो आप हमें Comment करके जरूर बता सकते हो। थैंक यू…