YouTube

YouTube Monetization के लिए क्या करें? यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमायें ?

YouTube क्या है in hindi : तो दोस्तों जैसा की आपको पता है Youtube दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग Website और App है जहाँ आप Online अपने Videos शेयर कर सकते हो। YouTube Monetization के लिए क्या करें? यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमायें ? और दोस्तों जैसा की आपको पता है की आज के समय में बहुत सारे लोग Youtube की मदद से हजारों, लाखों और कुछ करोडो रुपए कमा रहें है। तो दोस्तों अब आप भी सोच रहे होंगे यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में लेकिन हम आपको बता दे की ऐसा करना सोचने से बहुत ज्यादा कठिन है आपको ये जितना आसान लग रहा है उतना आसान है नहीं ये। ऐसा करने के लिए आपको अपना YouTube Channel Monetize करना होगा तो दोस्तों आज हम आपको यही बताएंगे की आप अगर यूट्यूब पर वीडियो डालते हो तो आप उन वीडियोस से पैसे कैसे कमा सकते हों।

YouTube क्या है?

दोस्तों YouTube से पैसे कमाने से पहले आपको यह जरूर पता होना चाहिए की यूट्यूब क्या है? तो दोस्तों Youtube अमेरिका का एक Videos देखने वाला प्लेटफार्म है। जिसमे लोग दूसरों के वीडियोस देख सकते हैं और अपनी वीडियोस अपलोड भी कर सकतें हैं। पेपाल के तीन पूर्व कर्मचारी ने 2005 में यूट्यूब बनाई थी जिनके नाम हैं – चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम। लेकिन YouTube को Google ने 2006 में 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया था।

YouTube किस देश का है?

दोस्तों मूल रूप से यूट्यूब अमेरिका की कंपनी है। यह Paypal के तीन कर्मचारियों द्वारा बनाया गया था। ये तीनो कर्मचारी अमेरिका देश के रहने वाले थे Youtube एक अमेरिका का video देखने और video अपलोड करने का प्लेटफॉर्म है।

YouTube Monetization क्या है?

तो दोस्तों Monetization का हिंदी में मतलब होता है मुद्रीकरण। अब आप लोग सोच रहे होंगे की ये मुद्रीकरण क्या होता है ,तो हम आपको बता दें की यदि आप अपना यूट्यूब चैनल मोनेटाइज यानि मुद्रीकरण करते हैं तो उसके बाद आपकी Videos पर विज्ञापन ( Advertisement ) दिखने शुरू हो जायेंगे। जिन विज्ञापनों के आपको पैसे मिलेंगे और आप वीडियोस द्वारा कमाई कर सकते हो।

YouTube से पैसे कैसे कमायें 2022 

तो दोस्तों जब Online पैसे कमाने की बात आती है तो लोग दो Option ज्यादा अच्छे लगते है पहला Blogging और दूसरा YouTube. बहुत से लोग Blogging पसंद करते है क्योकि उसमे अच्छी CPC के अच्छे पैसे मिलते है। और Blogging में सिर्फ लिखना ही होता है इसलिए भी लोग इसे पसंद करते हैं।

लेकिन वो लोग भूल जाते हैं की Blogging के अलावा भी एक Online Earning का अच्छा ऑप्शन है और वो है YouTube पर वीडियो बनाके अपलोड करने का और बाद में Monetize करके पैसे कमाने का। इस बात को सुनके शायद आपको ताज्जुब होगा की आप Youtube पर Blogging की तुलना में ज्यादा पैसे कामा सकते हों। और Blogging में पहले आपको अपने पैसे invest करने होंगे उसके बाद ही आप उस पर काम कर सकते हो लेकिन आप यूट्यूब पर बिना पैसे खर्च करे Monetization के बाद पैसे कमा सकते हो।

YouTube से पैसे कैसे कमाएं in Hindi – How to Earn Money from Youtube 

तो दोस्तों हमने नीचे यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके लिख दिए है इनका यूज़ करके आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हो –

1) Google Adsense के द्वारा 

आपके YouTube Channel को आप AdSense के मदद से Monitize कर सकते हो। AdSense आपके चैनल की Videos पर Contextual प्रदर्शित करेगा और जब भी कोई viewer आपकी वीडियो के Ad पर Click करेगा तो आपको उस क्लिक के पैसे मिलेंगे। ये youtube से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।

2) Affiliate Marketing के द्वारा 

इस तरीके का इस्तेमाल करके भी आप Youtube से बहुत सारे पैसे कमा सकते हो और वो भी बहुत कम Time में। इसके लिए सबसे पहले आपको कोई अच्छा सा Product चुनना होगा फिर उसको इस्तेमाल करके उसके ऊपर Review Video बनाना होगा फिर उसके बाद उस product की purches लिंक अपनी Video के Discription में देनी होगी। और जब Viewer आपकी दी हुई लिंक से वो प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको Purches के हिसाब से Commission मिलेगा।

3) Sponsorship के द्वारा 

इस तरीके से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपका Youtube Channle Popular होना चाहिए और जब आपका चैनल एक बार सबकी नज़रों में आ जाएगा तो आप इस तरीके से अच्छे पैसे कमा सकते हो। जैसे जैसे आपकी popularity बढ़ेगी वैसे वैसे आपको और ज्याद Sponsors मिलने लगेंगे फिर Sponsor आपको Contact करेगा और आपसे अपने प्रोडक्ट का आपकी वीडियो में Ad करने के लिए बोलेगा जिस Ad को आप अपनी वीडियो में शुरू में, बीच में या फिर एण्ड में दिखा सकते हो। और आपको Sponsorship के लिए पैसे मिलेंगे।

YouTube Monetization के लिए क्या करें? How to Monetize Youtube Chennal 

तो दोस्तों अगर अपने यूट्यूब पर अभी अभी अपना करियर शुरू किया है और आप इसमें सक्सेस होना चाहते हो तो आपको Youtube की Besic चीजें जाननी होंगी। तो दोस्तों मैंने नीचे कुछ Tips शेयर करी हैं जो आपको बहुत काम आएंगी आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हो।

Tips 1 : तो दोस्तों सबसे पहले आपको यूट्यूब पर अपना चैनल बना होगा।

Tips 2 : YouTube पर Channel बनाने के बाद आपको अपने चैनल पर अच्छी और पॉपुलर वीडियोस अपलोड कारण होंगी।

Tips 3 : फिर उसके बाद आपको अपने चैनल पर 4 हजार Watch Time और 1 हजार Subscriber करने होंगे।

Tips 4 : आप जो भी वीडियोस डालें वो आपके द्वारा बनी हों या फिर वो वीडियो पहले से यूट्यूब पर न हो।

Tips 5 : आपको अच्छी Quality की वीडियो Upload करनी होगी जिससे आपके जल्दी जल्दी Subscribers मिलेंगे और आपका Monetization जल्दी होगा

Tips 6 : आपको रोज़ या हफ्ते भर में 1 वीडियो जरूर अपलोड करनी होगी जिससे ज्यादा से ज्यादा Watch Time मिले।

Tips 7 : आप जो भी वीडियो बनाये उस वीडियो में आप Viwer को Channel Subscribe करने के लिए जरूर बोले।

Click Here : अपने खोये हुए स्मार्टफोन को ढूंढे सिर्फ 5 Min में 

Click Here : जानिए आपका Iphone जल्दी क्यों हीट हो जाता है 

YouTube Monetization कैसे शुरू करें?

अपने यूट्यूब चैनल को मॉनेटीज़ करने के लिए आपको नीचे किये गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे –

  • सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल में जाना है और आपको VIdeo Manager Option पर Click करना है।
  • Video Manager पर Click करने के बाद आपको Channel पर Click करना है। उसके बाद आपको नीचे की साइड Monetization का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Enable My Account पर Click करना है लेकिन ऐसा करने से पहले Youtube Guidelines and Information जरूर पढ़ लें या आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है आपको इसके बारे में पता होना चाहिए।
  • आप जैसे ही Enable my account पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक Page Opne हो जाएगा जिसमे यूट्यूब की कुछ शर्तें होंगी जिन शर्तों को आपको मानना पड़ेगा। इसके लिए आपको तीनो ऑप्शन्स को सेलेक्ट करना होगा और i accept पर Click करना होगा इसके बाद आपके Youtube Channel पर Monetization Enable हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको अपनी वीडियो के सामने Dollar का साइन ( $ ) दिखाई दे रहा होगा। इसका मतलब यह है की अब आपकी वीडियो पर Ad दिखने लगेंगे

YouTube से अच्छे पैसे कमाने के लिए क्या करें 

तो दोस्तों ये बात आपके दिमाग में भी जरूर चलती होगी की यूट्यूब से अच्छे पैसे कमाने के लिए क्या करें किसी वीडिओज़ बनायें। तो इन सवालों के जबाब देने के लिए हमने एक list बनाई है जिसको फॉलो करके आप एक अच्छे YouTuber और यूट्यूब से अच्छे पैसे कमा सकते हो।

  • आपको ऐसी वीडियोस बनानी चाहिए जो अच्छा Perform करे मतलब ऐसी वीडियोस जिनकी Search ज्यादा हों।
  • आपको अपने Viewer को चैनल को Subscribe करने के लिए उत्साहित करना होगा।
  • आपको ऐसी वीडियोस बनानी है हो इंट्रेस्टिंग हों और Viewer उस वीडियो को पूरा देखें।
  • आपको अच्छी Quality की Videos बनानी होंगी।
  • आपको अपनी वीडियोस को Social Media पर शेयर जरूर करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग वीडियो देखें।
  • ऐसे Videos बनाये जो ज्यादा Engaging हों जिस पर ज्यादा like, Comment और Share आएं।

 Conclusion 

तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल ‘YouTube Monetization के लिए क्या करें? यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमायें ?’ पसंद आया होगा अगर आपको हमारा आर्टिकल पसद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी शेयर कर सकते हो ताकि आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भी YouTube के बारे में जानकारी मिल सके। तो दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में यूट्यूब क्या है, यूट्यूब किस देश की कंपनी है, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं, यूट्यूब मॉनेटाइज़ेशन कैसे करें आदि बताया है अगर दोस्तों आपको हमरे इस आर्टिकल से कोई अच्छी जानकारी मिली हो तो आप हमने Comment करके जरूर बता सकते हो। Thank You.

 

4 thoughts on “YouTube Monetization के लिए क्या करें? यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमायें ?”

  1. Pingback: Anime क्या है? Cartoon और Anime में क्या अंतर होता है 2022

  2. Pingback: Polythene पर बैन क्यों लगाया गया है? पॉलीथिन यूज़ पर जुर्माना कितना है?

  3. Pingback: Kotak Mahindra 811 क्या है? इसमें घर बैठे बैंक अकाउंट कैसे खोलें 2022

  4. Pingback: Jolo Chips क्या है? जोलो चिप्स क्यों नहीं खानी चाहिए?

Leave a Comment

Your email address will not be published.