YouTube Subscribers Kaise Badhaye: हैलो दोस्तों, आज हम आपको बताएँगे की YouTube पर Subscribers कैसे बढ़ाएं। जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि आने वाला समय Dgital समय होने वाला है और हमारे सभी काम Online होने लगेंगे जैसा कि अगर आप वर्तमान समय की और कुछ टाइम पहले का Compersion करें तो हमें काफी बदलाव देखने को मिलते हैं, वर्तमान समय में बहुत से काम Online होने लगे हैं।
इसी बीच आज की हमारी New Generation Online काम की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रही है, जैसे कि आज के समय में लोग YouTube की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं क्योंकि यूट्यूब एक ऐसा Platform है जिसके अंदर अगर कोई व्यक्ति Successful हो जाता है तो वह एक Celebrity से कम नहीं माना जाता है, आज के समय में यदि कोई छोटा बच्चा भी यूट्यूब की दुनिया में कामयाब हो गया तो वह एक Celebrity की तरह माना जाता है।
दोस्तों अगर आपने अपना एक YouTube Channel Create किया है और यदि आप यूट्यूब पर एक पुराने Creator हैं और आपके Subscribers नहीं बढ़ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही Website के आर्टिकल पर आए हैं क्योंकि आज इस Artical के अंदर हम जानेंगे कि तो अगर आपको अपने Subscirbers बढ़ाने हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
क्योंकि दोस्तों, आज इस Artical में हमने आपको कुछ ऐसी Tips बताई हैं जिनकी मदद से आप अपने YouTube Channel पर Subscribers जरूर बढ़ा पाएंगे तो चलिए दोस्तों इस आर्टिकल को शुरू करते है आपका ज्यादा समय न लेते हुए जान लेते हैं ‘YouTube पर सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाएं 100% काम करने वाला तरीका 2022′. उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह Artical पसंद आएगा अगर यह Artical पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर अवश्य करें।
YouTube पर रियल सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाएं-2022
तो दोस्तों, अगर आपको अपने YouTube Channel पर Real Subscribers बढ़ाने हैं तो इस Point के अंदर हम आपको ऐसे दो तरीके बताएँगे जिनकी Help से आप यूट्यूब चैनल पर रियल सब्सक्राइबर्स बढ़ा पाएंगे इनमें से पहला तरीका ऐसा है जो कि एक अच्छा तरीका है और सभी कामयाब और बड़े यूट्यूबर इसी तरीके को अपना कर अपने यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाते हैं और दूसरा तरीका ऐसा है जिसे आप Use करना चाहे तो कर सकते हैं बाकी उस तरीके से आपको फायदा कम नुकसान ज्यादा हो सकता है।
YouTube पर रियल तरीके सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाए-2022
तो दोस्तों, अगर आप चाहते हैं कि आपका YouTube Subscriber आपके चैनल को कभी भी Unsubscribe ना करें तो आपको इस Point को पूरा अंत तक जरूर पढ़ना होगा क्योंकि इस Point के अंदर हमने आपको ऐसे तरीके बताये है जिससे की आपके Subscribers Permanent रहेंगे।
अगर आप Parmanent और Real Subscribers पाना चाहते हैं तो इस Point को पूरा End तक अच्छे से पढ़िए और दिए गए सभी Steps को अच्छे से Follow करें तभी आपको ऐसे Real Subscribers मिल पाएंगे।
1. YouTube Subscribers बढ़ाने के लिए कीवर्ड रिसर्च कर के वीडियो बनाएं
दोस्तों, अगर आप YouTube पर रियल तरीके से Subscribers पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ चुनिंदा Keywords पर काम करना होगा और आपको Keyword पर एक अच्छे तरीके से रिसर्च कर के Video बनानी होगी क्योंकि Normal Keyword पर काफी लोग Videos बनाते हैं इस कारण से हमारी Videos नहीं चल पाती।
अगर आप एक ऐसे Keyword पर Video बनाएंगे जिस पर काफी कम Competition या जिस पर बहुत काम वीडियो बनाई गयी हैं तो उसी कीवर्ड पर आपकी वीडियो ज्यादा Rank करेगी अगर आप अपनी Videos के लिए Kewords Research करना चाहते हैं तो आप TubeBuddy, vidIQ जैसी Application का Use कर सकते हैं जिसके अंदर आपको Keyword से Releted काफी अच्छी Information मिल जाएगी।
2. YouTube Video को एक अच्छे तरीके से एडिट करें
दोस्तों, अगर आप YouTube पर ज्यादा Subscribers पाना चाहते हैं तो सबसे Main चीज होती है कि अपनी Audience को कुछ आकर्षित करें तो Audience को आकर्षित करने का सबसे अच्छा तरीका होता है आपका Video Edit करने का तरीका।
अगर आप अपनी Video के अंदर कुछ अच्छे Effects डालेंगे और कुछ अच्छे Animation डालेंगे और एक अच्छी Quality में Video Edit करोगे तो आपकी Audience को Video पसंद आएगी और जो भी लोग आपकी Video को देखेंगे उनमें से कुछ लोग आपके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करेंगे तो इस प्रकार से भी अच्छे तरीके से Video Edit करके भी Real Subscribers बढ़ाये जा सकते हैं।
4. YouTube वीडियो SEO करें
दोस्तों, जब आप YouTube पर अपनी Videos को Upload करते हैं तो Upload करने के बाद उस वीडियो पर SEO जरूर करें यानी कि अपनी Video का Title अच्छा यूज़ करें, Title देने के बाद आप अपने Video पर एक अच्छी से अच्छी Description लिखने की कोशिश करें।
उसके अंदर अच्छे-अच्छे और ट्रेंडिंग Hastags का यूज़ करें और अपनी Video पर Tag जरुर यूज़ करें और ऐसे टैग यूज़ करें जो कि Searching में काफी अच्छे हों जिससे कि आपकी वीडियो सर्चिंग में जाए। अपनी वीडियो के अंदर Intro और ऑउटरॉ अच्छा रखें ताकि Audience आपकी Bore ना हो और ऐसे Keyword और Tag का यूज ना करें जो कि आपकी वीडियो से Releted न हो इस प्रकार से आप अपने वीडियो पर एक अच्छा SEO करके भी आप अच्छे और रियल सब्सक्राइबर्स पा सकते हैं।
5. YouTube Video के लिए एक अच्छा थंबनेल बनाएं
दोस्तों, आपको अगर YouTube की थोड़ी बहुत जानकारी है तो आपको मालूम होगा कि YouTube का सबसे Main और सबसे मुख्य चीज है YouTube Videos का Thumbnail ही होता है, हमारे सभी Subscribes का Base भी हम Thumbnail को ही मानते हैं, क्योंकि जितना ज्यादा Attractive हमारा Thumbnail होगा उतनी ही ज्यादा ऑडियंस हमारी Video पर आएगी।
इनमें से अगर आपकी Video किसी भी को अच्छी लगती है तो वह आपके चैनल को सब्सक्राइब जरूर करेंगे इसलिए सबसे Main बात यही है कि आप जब भी अपना Thumbnail बनाओ तो वीडियो से ज्यादा अपने Thumbnail पर मेहनत करो और आप अच्छा थंबनेल तभी बना पाओगे। जब आप Thumbnail बनाने की Prectice करोगे, तो अगर आप को Subscribers बढ़ाने हैं तो यूट्यूब वीडियो के Thumbnail पर जरूर मेहनत करें।
- Freelancer क्या है? Freelancer बनकर पैसे कैसे कमायें – 2022
- Starbucks का मालिक कौन है? यह दुनिया की सबसे मंहगी कॉफी क्यों है?
- Mi Pay क्या है? Mi Pay Account कैसे बनाये
App और Website से यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाएं
दोस्तों, जैसे कि आप लोग जानते हैं की आज के समय में कोई भी काम Impossible नहीं है उसी प्रकार से YouTube पर Subscribers बढ़ाना भी कोई मुश्किल काम नहीं है अगर आप इस तरीके से यूट्यूब पर Subscribersबढ़ाना चाहते हैं तो आप जल्दी से जल्दी बहुत ही ज्यादा Subscribers बढ़ा सकते हैं और काफी लोग इस तरीके का Use करके अपने बहुत सारे Subscribers बढ़ा रहे हैं।
1. Application से यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाएं
दोस्तों, आज के समय में ऐसी काफी एप्लीकेशन हैं जिनकी सहायता से YouTube Subscribers आसानी से बढ़ाये जा सकते हैं और अगर आप उनकी सहायता से Subscribers बढ़ाना चाहते हैं तो बढ़ा सकते हैं लेकिन Subscribers बढ़ाने से पहले आप यह जान ले कि Applications के द्वारा बढ़ाए गए Subscribers आपके किसी भी काम नहीं आएगे।
क्योंकि जब भी आप कोई वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं तो यह Subscribers आपकी वीडियो नहीं देखते और इस कारण से आपकी वीडियो आगे और लोगों तक नहीं पहुंच पाती और इस प्रकार से धीरे-धीरे आपका यूट्यूब चैनल वहीं पर Stop हो जाता है और Channel Grow होना बंद हो जाता है।
2. पैसे देकर यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाएं
तो दोस्तों, अगर आप पैसे देकर अपने यूट्यूब सब्सक्राइबर्स बढ़वाना चाहते हैं तो पैसे देकर भी आप अपने से यूट्यूब Subscribers बढ़वा सकते हैं, बहुत बार आपने देखा होगा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बोलते हैं कि हम आपको इतने पैसे में इतने Subscribers देंगे तो वह कई बार हमें फ्रॉड लोग मिल जाते हैं और कई बार ऐसे लोग भी होते हैं जो कि हमें पैसे देकर Fake Subscribers भी दे देते हैं।
और आप Google Ads के द्वारा YouTube पर आपने वीडियो का Ad चला कर भी Real Subscribers बढ़ा सकते हैं इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे जिससे कि आपकी Ads यूट्यूब पर चलने लगेगी और उस Ad में आपकी जो वीडियो होगी उसे देखकर आपके काफी सब्सक्राइबर बढ़ेंगे।
3. Sub 4 Sub कर के यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाएं
दोस्तों, Fake तरीके से Subscribers बढ़ाने का एक और तरीका होता है जिसे हम Sub 4 Sub के नाम से जानते हैं, यानी कि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कि YouTube पर Sub 4 Sub की मदद से Subscribers बढ़ाते हैं, Sub 4 Sub का मतलब होता है कि कोई ऐसा व्यक्ति जो आपके चैनल को Subscribe करेगा और फिर आप उसके चैनल को Subscribe करेंगे तो ऐसे आप एक दूसरे के चैनल को सब्सक्राइब करके अपने Subscribers बढ़ा सकते हैं।
आपको गूगल पर ऐसे बहुत सारे Sub 4 Sub के WhatsApp Group देखने को मिल जाएंगे जिसे आप Join कर सकते हैं, उस ग्रुप के अंदर काफी ऐसे लोग होते हैं जो आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे और फिर आपको उनके Channel को सब्सक्राइबर करना पड़ेगा और इस प्रकार से भी आप Subscribers बढ़ा सकते हैं।
YouTube पर सब्सक्राइबर बढ़ाने से पहले इन बातों पर ध्यान जरूर दें
दोस्तों, अगर आपने अपना YouTube Channel Start किया है और बार-बार आपके मन में यही सवाल आ रहा है कि आखिर मेरे Subscribers कब बढ़ेंगे तो अगर आप सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं तो एक बार नीचे दी गई इन बातों पर ध्यान जरूर करें जिससे कि आपको Subscriber बढ़ाने के बारे में जानकारी मिल सके।
- जब भी आप अपने यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने के बारे में सोचते हैं तब आप को कई बार ऐसे लोगों की बातों में आ जाते हैं जो कि आप से पैसे लेकर आपके यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने के बारे में कहते हैं लेकिन आपको उन लोगों की बातों में कभी भी नहीं आना है क्योंकि यह लगभग Froud होते हैं जो कि आपके पैसे लेकर आपसे दोबारा Contact नहीं करते हैं।
- किसी भी Application के द्वारा आपको अपने Subscribers नहीं बढ़ाने हैं क्योंकि इसका आपको किसी भी प्रकार से फायदा नहीं होता।
- यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के पैसे खर्च नहीं करनी है।
- Sub4sub की मदद से यूट्यूब पर कभी भी अपने Subscriber न बढ़ाये क्योंकि ऐसे सब्सक्राइबर आपको आने वाले समय में फायदा कम नुकसान ज्यादा करते है।
YouTube Subscriber से क्या फायदा होता है?
दोस्तों, अगर आप यह सोचते हैं कि यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ने पर यूट्यूब की तरफ से हमें पैसे मिलने लगते है तो यह सोच आपकी बिल्कुल गलत है क्योंकि यूट्यूब पर ऐसा कुछ नहीं होता कि अगर आपके Subscribers ज्यादा है तो आपको पैसे मिलेंगे यूट्यूब पर Subscribers का सिर्फ इतना ही फायदा होता है कि अगर हम कोई New Video Upload करते हैं तो उसे देखने के लिए हमारी Audience इकट्ठी हो जाती है।
जिससे कि एक बार हमारी वीडियो को Boost मिल जाता है, और इस प्रकार से वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंच जाती है और Subscriber बढ़ने से हमारे चैनल का एक Base भी बन जाता है जिससे कि लोगों में हमारे चैनल की एक अच्छी खासी पहचान बन जाती है।
YouTube पर कितने सब्सक्राइबर पर चैनल मोनेटाइज होता है?
दोस्तों, अगर आप यूट्यूब से पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आपको यह जान लेना जरूरी है कि यूट्यूब की तरफ से आपको पैसे तभी दिए जाते हैं जब आपका चैनल Monetize होता है और आपका चैनल Monetize तब होता है जब आपके Subscriber अच्छे हैं, अब आपके मन में सवाल होगा कि कितने Subscribers पर चैनल Monetize होता है।
यूट्यूब की तरफ से चैनल को Monetize करने के लिए एक क्राइटेरिया रखा गया है अगर हम उस क्राइटेरिया को पार कर लेते हैं तो हमारा चैनल Monetize हो जाता है, जैसे कि चैनल Monetize कराने के लिए हमें एक साल के अंदर 1000 Subscribers और 4000 Hours के Watch Time के साथ-साथ हमारे चैनल पर कोई भी कम्युनिटी गाइडलाइंस Strike नहीं होनी चाहिए और हमारे यूट्यूब channel पर टू स्टेप वेरिफिकेसन ऑन होना चाहिए।
जब हम यह चारों चीजें Complete कर लेते हैं, तो हम YouTube पर Monetization On करने के लिए Apply कर सकते हैं, अगर यूट्यूब को लगता है कि यह सभी चीजें Real है तो यूट्यूब की तरफ से हमारा चैनल Monetize कर दिया जाता है।
Conclusion
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारा आर्टिकल ‘YouTube पर सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाएं 100% काम करने वाला तरीका 2022’ पसंद आया होगा और अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की शेयर कर सकते हो जिससे आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इसके बारे में जानकारी मिल सके। और अगर आपको हमारे आर्टिकल से कुछ अच्छी जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप हमें Comment करके जरूर बता सकते हो। थैंक यू…
Pingback: Canva से पैसे कैसे कमाए - 2022